Valuable Inventory : No Content Problem Fix in 2021 || Google AdSense || Blogger & WordPress

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की कैसे आप Valuable Inventory : No Content वाले Google AdSense के समस्या से आप छुटकारा पा सकते हैं | जी हाँ अभी 2021 के समय में ये समस्या हर ब्लॉगर को देखने को मिल रही है चाहे वो ब्लॉग वाले हो या वर्डप्रेस वाले , जब कभी भी आप Google AdSense के लिए apply करते हैं तो आपको Valuable Inventory : No Content का कारन देकर रिजेक्ट कर दिया जा रहा होगा |

आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं की Valuable Inventory : No Content आने का कारन क्या है , Valuable Inventory : No Content की समस्या को हम कैसे दूर कर सकते हैं और भी इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें , तो इस post को आप पूरा अंत तक जरुर पढ़े तभी आप पूरी तरह इसके बारे में समझ सकते हैं 👇👇

How to fix Valuable Inventory No Content in 2021,Valuable inventory: no content Google AdSense,valuable inventory: under construction,Google AdSense

    Valuable Inventory : No Content की समस्या किन कारणों से आती है ?

    जब आप Google AdSense के लिए अपने साईट को apply करते होंगे तो आपको कुछ समय बाद email पर रिजेक्शन का मैसेज आता है और जब आप उसका कारन देखने के लिए अपने AdSense account में जाते होंगे तो आपको लिखा हुआ मिलता होगा -------

    We've found policy violations on https://google.com that are preventing your site from being approved:
    • Valuable Inventory : No Content
    We do not allow monetization where there is no content.
    • No content Includes placeholder content for sites or apps under construction.
    For more information , review the following resources:
    • Make sure your site has unique content and a good user experience
    • Tips for creating high quality sites part 2
    • Webmaster quality guidelines

    इसमें आपको ये कारन जो दिया गया है वो किन कारणों से आया है आइये नीचे जानते हैं -----------

    1. सबसे पहला कारन ( No content Includes placeholder content for sites or apps under construction ) जो ये आया है ये आपके साईट में छेड़खानी की वजह से आया है |

    यानी की आपके Google AdSense के apply करने के बाद आप अपने साईट के HTML Code में जरुर कुछ एडिट किये होंगे इसी कारन आपको यह कारण मिला |

    2. दूसरा कारन ( Make sure your site has unique content and a good user experience ) जो ये आया है ये आपके साईट के ख़राब design एवं low वैल्यू content के कारन आया है |

    यानी की आपके साईट का इतना अच्छा बनावट नहीं है जिससे  की user को अच्छा लग सके एवं आपके साईट पर मौजूद post भी Google पर पहले से ही ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं |

    3. तीसरा कारन ( Tips for creating high quality sites part 2 ) जो ये आया है , आपके साईट पर अद्वितीय यानी अलग post न होने के कारन है |

    यानी की आपके साईट पर मौजूद post पहले से ही Google पर मौजूद साईट के post से मिलते जुलते हैं या copy paste किये गए हैं |

    4. चौथा कारन ( Webmaster quality guidelines ) ये जो आया है , आपके साईट पर मौजूद post गूगल में index न होने के कारन आया है |

    यानी की आपके साईट पर उपस्थित post गूगल पर है ही नहीं क्युकी वो index है ही नहीं |


    Valuable Inventory : No Content की समस्या को कैसे ठीक करें ?

    आपको अपने साईट से Valuable Inventory : No Content की समस्या को ठीक करने के लिए आपको नीचे दिए गए चार कारणों पर गौर करना होगा -----------

    How to fix Valuable Inventory No Content in 2021,Valuable inventory: no content Google AdSense,valuable inventory: under construction,Google AdSense

    1. No content Includes placeholder content for sites or apps under construction
    2. Make sure your site has unique content and a good user experience
    3. Tips for creating high quality sites part 2
    4. Webmaster quality guidelines

    1. No content Includes placeholder content for sites or apps under construction

    इस समस्या को दूर करने के लिए आप जब भी Google AdSense के लिए अपने साईट को apply करते हैं तो आपको जब तक AdSense के तरफ से रिजेक्शन या अप्रोवल का मैसेज आपके email id पर नहीं आ जाता है , तब तक इस बीच में आपको अपने साईट के HTML Code में कोई भी थोडा सा भी एडिटिंग नहीं करना है |

    Google AdSense में apply करने से पहले आपको जो भी अपने साईट पर HTML Code में एडिटिंग करना है , वो कर लीजिये क्युकी अगर आप Google AdSense में apply करने के बाद कुछ HTML में एडिट करते हैं तो आपको फिर से ये कारन आ सकता है |

    2. Make sure your site has unique content and a good user experience

    अपने साईट के design को थोडा अच्छा बनाये और उसमें menu bar में अपने सभी इम्पोर्टेन्ट हैडिंग को जोड़े ताकि user उसके द्वारा अपने मन पसंद post को पढ़ सके |

    अपने साईट के आर्टिकल को यूनिक बनाये यानि थोडा सबसे हट के लिखे ताकि गूगल और user को थोडा अलग experience मिले आपके post को पढ़ कर और user आपके post से संतुस्ट हो सके |

    3. Tips for creating high quality sites part 2

    अपने साईट पर हो सके तो Google AdSense approval जब तक न मिले कुछ ऐसा content लिखे जो गूगल पर पहले से ज्यादा मात्रा में उपलब्ध न हो , इससे आपकी post गूगल के नजर में high quality का प्रतीत होता है |

    या फिर जो खुद से अपने लायक post लिख रहे है तो उसको सबसे हट के लिखे और अच्छा लिखे , तभी आपकी post हाई लेवल का लगेगा |

    4. Webmaster quality guidelines

    अपने साईट पर मौजूद प्रत्येक post को Google Search Console में जरुर index करवाए तभी आपकी post गूगल पर आएगा और यह समस्या आपके साईट से हटेगा |

    Valuable Inventory : No Content से संबंधित कुछ जरुरी बातें

    • आप अपने साईट पर जो post लिख रहे है वो स्वयं से ही लिखे |
    • आप अपने साईट पर post किसी दुसरे साईट से उठाकर copy paste न करें |
    • आप ऑनलाइन post generator वेबसाइट से अपने लिए post generate कर copy paste न करे |
    • आप दुसरे साईट से post को copy कर ऑनलाइन किसी वेबसाइट से उस post में हेर-फेर कर अपने साईट पर paste न करे |
    मैं यही कहूँगा की अपने साईट पर स्वयं से ही और जिसके बारे में जानकारी है उसी के बारे में post लिखे |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी हुई जानकरी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको कुछ इसी से सबंधित समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

    इस जानकारी को नीचे दिए गए शेयर बटन के द्वारा अपने सभी दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ताकि जरूरतमंद को इस जानकारी का लाभ मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad