How to Fix Server error (5xx) in Google Search Console

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे Google Search Console में आने वाली Error को हम कैसे ठीक कर सकते हैं जिसमें एक कारन Server error (5xx) भी है | यह Error जो की Google Search Console में आती है , यह एक Top Error है | इससे आपकी साईट पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है जो की एक blog के लिए बेहद ख़राब है |

इसलिए इस error को fix करना बेहद जरुरी है , यह जितना ज्यादा रहेगा , उतनी आपकी साईट की रैंकिंग गूगल में गिरता जाएगा , इसलिए आइये जानते हैं की हम इसे कैसे fix कर सकते हैं 👇👇

Must Read: How to Fix Submitted URL Not Found (404) in Google Search Console
Must Read: Fix Submitted URL Seems to be a Soft 404 in 2022 From Google Search Console

how to fix server error 5xx in google search console,server error 5xx in google,server error (5xx) how to fix,google search console server error (5xx)

    Google Search Console में Error क्या है ?

    जब आप Google Search Console में Coverage पर क्लिक करते हैं तो आपको इसके बाद Error , Valid with Warning , Valid , Excluded इत्यादि आपको ऑप्शन मिलता है , जिसमें Error भी मौजूद होता है |

    इसी Error में कोई को कुछ तो कोई को कुछ का कारन से error आता है जिसमें से एक Server error (5xx) भी एक error का कारन होता है |

    इस Server error (5xx) का कारन जितना आपके साईट पर होगा , उतना आपको दिखेगा |

    मेरे साईट पर भी 2 error आये थे लेकिन मैंने उन सभी को धीरे धीरे ख़त्म कर दिया और आज मेरे साईट पर कोई भी error नहीं है , नीचे फोटो में देखे 👇
    how to fix server error 5xx in google search console,server error 5xx in google,server error (5xx) how to fix,google search console server error (5xx)


    यहाँ ऊपर दी गयी फोटो में आप देख सकते हैं की मेरा 2 error शुरुआत में था और धीरे-धीरे ये error का chart कम होते होते ख़त्म हो गया |

    How to Fix Server error (5xx) in Google Search Console

    1. सबसे पहले आप अपने Google Search Console में जाए |

    2. अब coverage पर क्लिक कर error पर क्लिक करें |

    3. नीचे आपको Server error (5xx) लिखा हुआ दिखेगा , उस पर क्लिक करें |

    4. अब आपको वो सारे लिंक दिखेंगे जिस कारण से आपको Server error (5xx) का error आया है |

    5. अब आप एक एक करके वो सारे लिंक को अपने notepad में या किसी और प्रोग्राम में paste कर रख ले |
    • अब आप Google Search Console में बायीं तरफ जो coverage का बटन होता है , उसी के नीचे आपको Removals का भी बटन मिलेगा , उस पर क्लिक करें |

      how to fix server error 5xx in google search console,server error 5xx in google,server error (5xx) how to fix,google search console server error (5xx)
    • अब आप New request के बटन पर क्लिक करें | 
    Must Read : How to Fix Submitted URL not found (404) in Google Search Console
    Must Read : Fix Submitted URL seems to be a Soft 404 in 2022 From Google Search Console
    • अब आपने जो यूआरएल notepad में या किसी अन्य प्रोग्राम में server error का लिंक रखा था , उसमें से एक लिंक को copy कर , यहाँ Enter URL के जगह पर paste कर दे |

      how to fix server error 5xx in google search console,server error 5xx in google,server error (5xx) how to fix,google search console server error (5xx)
    • उसके बाद next पर क्लिक करें |

    • अब submit request पर क्लिक करें |

      how to fix server error 5xx in google search console,server error 5xx in google,server error (5xx) how to fix,google search console server error (5xx)

    इसी तरह आप एक एक करके जितना लिंक है , उन सभी को इसी तरह removals में submit कर दे |

    6. अब आप वापस Google Search Console में coverage पर क्लिक कर error पर क्लिक करें |

    how to fix server error 5xx in google search console,server error 5xx in google,server error (5xx) how to fix,google search console server error (5xx)

    7. अब आप नीचे दिए गए Server error (5xx) पर क्लिक करें |

    how to fix server error 5xx in google search console,server error 5xx in google,server error (5xx) how to fix,google search console server error (5xx)

    8. अब आपको ऊपर में दाई तरफ See Details का बटन दिखेगा , उस पर क्लिक करें |

    9. अब आप ऊपर में दाई तरफ दिए गए Validate Fix के बटन पर क्लिक कर fix कर दे |

    इस तरह Google Search Console के पास आपका मैसेज चला गया है , आपका यह error दो से तीन सप्ताह में फिक्स हो जाएगा |

    आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं की मेरा error किस तरह फिक्स हो गया है और अब वहां passed लिखा आ रहा है |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकरी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको इस में और कुछ समस्या आ रही है तो हमें कमेंट जरुर करें , हम समाधान जरुर करेंगे |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad