प्यार नन्हे बेटे को - विनोद कुमार शुक्ल || VVI Total Objective Question & Answers

यहाँ आपलोगों को हम class 12th के प्यार नन्हे बेटे को कविता का पूरा ऑब्जेक्टिव question और answers बतलाने वाले हैं जिससे की आपको बोर्ड एग्जाम की तयारी करने में मदद मिल जाए और आप ज्यादा से ज्यादा मार्क्स अंग्रेजी में ला सके

आपलोग भी यह बात जानते हैं की बोर्ड एग्जाम में कोरोना काल में 100 ऑब्जेक्टिव पूछे जा रहे थे और इस बार भी आपसे 2024 वार्षिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से आपको सिर्फ 50 ऑब्जेक्टिव का जवाब देना है , अगर आपने 44-45 भी सही मार दिया तो आपका अच्छा मार्क्स score हो जाएगा |

इसलिए ऑब्जेक्टिव बहुत जरुरी है , इस पर आप फोकस अवश्य करे साथ में सब्जेक्टिव पर भी ध्यान देते रहे | तो आइये जानते हैं प्यार नन्हे बेटे को कविता का सारा ऑब्जेक्टिव question & answers के बारे में 👇👇


BSEB Exam Preparation 2024
Bihar Board Class 12th Lesson wise All Objectives
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For Hindi Story
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For Hindi Poem
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For English Story
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For English Poem

pyar nanhe bete ko vvi total objective question answer,hindi 100 marks objective class 12th chapter 11,pyar nanhe bete ko class 12th hindi objective

    प्यार नन्हे बेटे को (Objective Question Answer)

    1. 'प्यारे नन्हे बेटे को' किसकी रचना हैं ?
    उत्तर :--- विनोद कुमार शुक्ल
    2. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ ?
    उत्तर :--- 1 जनवरी, 1937 ई० में
    3. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म-स्थान कहां हैं ?
    उत्तर :--- राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
    4. विनोद कुमार शुक्ल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में किस पद थे ?
    उत्तर :--- एमोशिएट प्रोफेसर
    5. विनोद कुमार शुक्ल निराला सृजनपीठ में कब से कब तक अतिथि साहित्यकार रहे ?
    उत्तर :--- जून 1994 से जून 1996
    6. विनोद कुमार शुक्ल को रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार से कब सम्मानित किए गए ?
    उत्तर :--- 1992 ई० में
    7. विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार से कब सम्मानित किए गए ?
    उत्तर :--- 1999 ई० में
    8. विनोद कुमार शुक्ल को दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान से कब सम्मानित किए गए ?
    उत्तर :--- 1997 ई० में
    9. विनोद कुमार शुक्ल की पहला कविता कौन हैं ?
    उत्तर :--- लगभग जयहिंद
    10. विनोद कुमार शुक्ल की ' लगभग जयहिंद ' कब प्रकाशित किया ?
    उत्तर :--- 1971 ई० में
    11. विनोद कुमार शुक्ल ने 'अतिरिक्त नहीं' कब लिखा ?
    उत्तर :--- 2001 ई० में
    12. विनोद कुमार शुक्ल का उपन्यास इस प्रकार हैं ----
    उत्तर :--- नौकर की कमीज, खिलेगा तो देखेंगे, दीवार में एक खिड़की रहती थी
    13. विनोद कुमार शुक्ल की कहानीयां इस प्रकार हैं ----
    उत्तर :--- पेड़ पर कमरा, महाविद्यालय
    14. विनोद कुमार शुक्ल कि किस कृति पर फिल्म बनानी है ?
    उत्तर :--- नौकर की कमीज
    15. विनोद कुमार शुक्ल कि कृति 'नौकर की कमीज' पर फिल्म किसने बनाया ?
    उत्तर :--- मणि कौल
    16. विनोद कुमार शुक्ल क्या थे ?
    उत्तर :--- कवि और कथाकार
    17. 'प्यारे नन्हे बेटे को कविता' किस कविता से लिया गया ?
    उत्तर :--- वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह
    18. प्यारे नन्हे बेटे को कविता में वर्णित नायक कहां-का रहने वाला था ?
    उत्तर :--- भिलाई, छत्तीसगढ़
    19. प्यारे नन्हे बेटे को कविता में क्या प्रश्न पूछा गया ?
    उत्तर :--- बतलाओ आसपास कहां-कहां लोहा है।
    20. ' प्यारे नन्हे बेटे को ' कविता में लोहा किसका प्रतीक है ?
    उत्तर :--- कर्म
    21. 'समसी' का अर्थ क्या है ?
    उत्तर :--- संड़सी
    22. 'वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह' कब प्रकाशित हुआ ?
    उत्तर :--- 1981
    23. _____ भाषा में इनकी कविताओं एवं एक कहानी संग्रह ______ का अनुवाद हो चुका है ?
    उत्तर :--- इतावली , पेड़ पर कमरा

    विनोद कुमार शुक्ल के बारे में

    विनोद कुमार शुक्ल का जन्म 1 जनवरी 1937 को राजनांदगाँव , छतीसगढ़ में हुआ था | इनका निवास स्थान रायपुर, छतीसगढ़ में था | ये इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एसोशिएट प्रोफेसर रहे हैं | विनोद कुमार शुक्ल जी को 1999 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चूका है | इनका पहला कविता संग्रह 'लगभग जयहिंद' पहचान सीरीज के अंतर्गत 1971 में प्रकाशित | यहाँ दिया गया कविता 'वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह' से लिया गया है जो की 1981 में प्रकाशित हुआ था | इतावली भाषा में इनकी कविताओं एवं एक कहानी संग्रह 'पेड़ पर कमरा' का अनुवाद हो चूका है | 'नौकर की कमीज' उपन्यास पर मणि कौल द्वारा फिल्म का निर्माण किया जा चूका है |


    Class 12th Hindi All Chapter Objective Question Answer

    1. कड़बक - मलिक मुहम्मद जायसी || VVI Total Objective
    2. पद - सूरदास || VVI Total Objective
    3. पद - तुलसीदास || VVI Total Objective
    4. छप्पय - नाभादास || VVI Total Objective
    5. कवित - भूषण || VVI Total Objective
    6. तुमुल कोलाहल कलह में - जयशंकर प्रसाद || VVI Total Objective
    7. पुत्र वियोग - सुभद्रा कुमारी चौहान || VVI Total Objective
    8. उषा - शमशेर बहादुर सिंह || VVI Total Objective
    9. जन-जन का चेहरा एक - गजानन माधव मुक्तिबोध || VVI Total Objective
    10. अधिनायक - रघुवीर सहाय || VVI Total Objective
    11. प्यार नन्हे बेटे को - विनोद कुमार शुक्ल || VVI Total Objective
    12. हार-जीत  - अशोक वाजपेयी || VVI Total Objective
    13. गाँव का घर  - ज्ञानेन्द्रपति || VVI Total Objective

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी से आपलोग याद करेंगे तो आपको पक्का इस चैप्टर ( प्यार नन्हे बेटे को ) से कोई भी ऑब्जेक्टिव नहीं छूटेगा बस आपको इन ओब्जेक्टिवेस को याद करने की आवश्यकता है |

    अगर आपलोगों को यह जानकारी अच्छी लगी तो इस post को अपने सभी दोस्तों के पास नीचे दिए गए शेयर बटन से शेयर जरुर करें ताकि उनलोगों को भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad