Blogger में Label/Tag क्या होता है | Label कैसे बनाये | इसका उपयोग

यहाँ हम आपलोगों को इस post में Label/Tag के बारे में बतलाने वाले हैं की Blogger में Label/Tag क्या होता है , इसको हम कैसे बना सकते हैं साथ ही इसका use कहाँ होता है etc. | अगर आप भी अपना वेबसाइट Blogger पर बनाये हुए है तो आपको यह post जरुर पूरी पढनी चाहिए क्युकी यह post आपके लिए जानकारीप्रद होने होने वाली है |

वैसे तो friends, Label/Tag का use WordPress / other website में भी किया जाता है लेकिन यहाँ हम Blogger में use होने वाले Label/Tag के बारे में चर्चा करने वाले हैं तो post पूरा पढ़े एवं शेयर करना ना भूले तो चलिए जानते हैं 👇👇

blogger me label kya hota hai,blogger me label kaise use kare,add labels blogger blog post,blogging me label kya hai,blogger me label ka use kya hai

    Blog में Label/Tag क्या होता है ?

    ध्यान दे की Label और Tag में कोई अंतर नहीं है यानी की ये दोनों चीजें अलग-अलग नहीं है बल्कि एक ही है , आपका मन आप इसे जो कहकर पुकारिए Label/Tag |

    तो friends, जब हम अपने blogger account में कोई भी post लिखते हैं तो उस समय दाई ओर ऊपर में आपको एक Labels लिखा हुआ ऑप्शन मिलता है तो उसी में जो हम लिखकर Label/Tag बनाते हैं वही हमारे उस post का Label/Tag बन जाता है |

    बाद में हम जब भी एक ही टॉपिक से संबंधित post लिखते हैं तो हम same Label/Tag का use करते जाते हैं | इसे आप नीचे दिये गए image के माध्यम से समझे |

    blogger me label kya hota hai,blogger me label kaise use kare,add labels blogger blog post,blogging me label kya hai,blogger me label ka use kya hai

    तो friends आपने समझ लिया होगा की ये Label/Tag क्या होता है और ये कहाँ हमें दीखते हैं |

    Blog में Label/Tag कैसे बनाये ?

    हम यहाँ text के माध्यम से अगर आपको समझाये या समझाने की कोशिश करे तो हो सकता है की आपको समझ में उतना अच्छे से ना आये और हमारे text भी कम पड़ जाए तो नीचे दिए गए विडियो के माध्यम से आप इसे बिलकुल आसानी से कम समय में सिख सकते हैं , तो विडियो जरुर देखे |


    ब्लॉग में Label/Tag का उपयोग क्या है ?

    आपलोगों के मन में ये बात तो जरुर आई होगी की आखिर जिस Label/Tag को हम अपने blogger में बनाते हैं तो उसका use क्या होता है तो आइये जानते हैं :---

    देखिये Label/Tag का use सिर्फ 3 ही है --

    1. ये Label/Tag बनाने के बाद आप इसे गैजेट के रूप में अपने वेबसाइट में side में जोड़ सकते हैं , इससे यह होगा की जब user आपके गैजेट में उपस्थित किसी भी Label/Tag पर क्लिक करता है तो user को आपके वेबसाइट में उसी Label/Tag से संबंधित post के जगह पर चला जाता है | इसके लिए आपके कोई अलग से पेज नहीं बनाना पड़ता है |

    2. आप अपने Label/Tag को बनाने के बाद इसके लिंक का use करके आप अपने menu bar में इसे जोड़ सकते हैं |

    3. सबसे बड़ी वजह है की अगर आप अपने post को बिना Label/Tag के publish करते हैं और फिर उसे Search console में index करते हैं तो वहां आपको Error दिखाई देता है , तो इसलिए इस error से बचने के लिए आपको Label/Tag अपने post में use करना ही पड़ता है |

    friends, यहाँ हम text के माध्यम से जितना हो सका हमने आपको बताया लेकिन आपको हम suggest करेंगे की आप नीचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे , विडियो देखने के बाद आपका knowledge Label/Tag से संबंधित और भी ज्यादा हो जाएगा |

    Blogger में बने Label/Tag को Google में index होने से कैसे बचाये ?

    NOTE :-- यहाँ हमने इस टॉपिक को इसलिए जोड़ा क्युकी इसी Label/Tag के Google में index हो जाने के कारन हमें AdSense का approval भी नहीं मिल पाता है तो हमने सोचा की क्यों न इस टॉपिक को भी cover कर इसका हल बता दिया जाए |

    तो friends, आपको करना क्या है की नीचे दिए गए robots.txt को copy कर उसमें अपने वेबसाइट का URL लगा दो और उस robots.txt फाइल को अपने blogger के settings में जाकर robots.txt में paste कर सेव कर दो | इतना करने से आपका Label/Tag कभी भी गूगल में index नहीं हो पायेगा |
    User-agent: *
    Disallow: /search
    Disallow: /category/
    Disallow: /tag/
    Allow: /

    Sitemap: https://yourwebsiteurl/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

    अगर Label/Tag पहले से Google में index हो चूका है तो क्या करे ?

    NOTE :-- Friends, इस टॉपिक को आप पूरा जरुर पढ़े यदि आपको अभी तक आपके वेबसाइट में AdSense का approval नहीं मिला है तो क्युकी Label/Tag index हो जाने के कारन AdSense आपको कभी भी approval नहीं देता है जब तक आप इसे गूगल से नहीं हटाते तो ध्यान से पढ़े |

    1. आपको Google से उस Label/Tag के लिंक को copy कर लेना है फिर आपको अपने Google Search Console में जाना है |

    2. फिर sidebar में आपको Removals का ऑप्शन मिलता है , उस पर क्लिक करें |

    3. फिर  NEW REQUEST  के बटन पर क्लिक करें |

    4. अब बॉक्स में अपना Label/Tag का लिंक paste करें |

    5. इसके बाद  Next  करें |

    6. फिर  Submit  कर दें |

    इस तरह से आपका index हुआ Label/Tag गूगल पर से कुछ दिनों में ही हट जाता है |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी समस्या होने पर आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूरी सहायता ले सकते हैं |

    इस post को शेयर जरुर करें ताकि other bloggers को भी हेल्प मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad