What is Multiplex ad in Google AdSense | Multiplex ad ko Website me Kaise Lagaye

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की Google AdSense में Multiplex ad क्या होता हैMultiplex ad की eligibility क्या होती है , इसका प्रयोग हम वेबसाइट में कहाँ कर सकते हैंMultiplex ad को वेबसाइट में कैसे लगाये etc. तो post पूरा अवश्य पढ़े ताकि आपको Multiplex ad का पूरा knowledge प्राप्त हो सके |

नए user जिनको AdSense का approval नया नया मिला होता है उनको Multiplex ad के बारे में ज्यादा knowledge नहीं होता है, जिसके कारन earning भी नहीं हो पाता है तो आइये post पढ़ते हैं 👇👇


Multiplex ad kya hai,Multiplex ad website me kaise lagaye,Multiplex ad kaise lagaye,blogger website me Multiplex ad kaise lagaye,Multiplex ad blogger

    What is Multiplex ad ?

    ध्यान दे की Multiplex ad का नाम पहले Matched content ad था बाद में AdSense ने इसका नाम बदलकर Multiplex ad कर दिया |

    आपको बताते चले की AdSense में जो Multiplex ad दिया हुआ रहता है वो आपको वेबसाइट के post के author profile के जस्ट नीचे देखने को मिलता है, जैसे की आप स्वयं देख सकते हैं हमारे इस post में नीचे जो author profile दिख रहा होगा उसके जस्ट नीचे आपको जो ad दिख रहा है वो Multiplex ad ही हैं |

    या बहुत सारे लोग Multiplex ad को अपने वेबसाइट में sidebar में भी लगाते हैं लेकिन ये आपको बहुत कम सभी websites पर देखने को मिलता है |

    Multiplex ad kya hai,Multiplex ad website me kaise lagaye,Multiplex ad kaise lagaye,blogger website me Multiplex ad kaise lagaye,Multiplex ad blogger

    इसी तरह आप जिस-जिस वेबसाइट के post के नीचे author profile के जस्ट नीचे ad देखते हैं वो सारे Multiplex ad ही हैं और ये ad बिलकुल आपके post की तरह दीखता है ,बस फर्क यह होता है की इसे post के बीच में लगाने के लिए स्पेशल कोड होता है जो AdSense अपने account में इसे अलग-अलग भागों में बाटा होता है जिससे की post के बीच में लगाने के लिए user Multiplex ad को ही use करे |

    Where Use of Multiplex ad ?

    Multiplex ad का use सिर्फ post के नीचे ज्यादातर और फिर sidebar में किया जाता है, इसका use इसके अलावा और कही नहीं किया जाता है | ज्यादातर आपको वेबसाइट में post के नीचे ही Multiplex ad देखने को मिलता है |

    आप एक बात क्लियर कर ले की Multiplex ad को सिर्फ आप Article  के नीचे में या sidebar में ही use करे, इसके अलावा आप अपने वेबसाइट के कही स्थान पर भी Multiplex ad का use न करे | दुसरे स्थान के लिए AdSense आपको और अलग ad का ऑप्शन दिए हुए रहता है |

    Eligibility to Get Multiplex ad in AdSense Account ?

    अब बात कर लेते हैं की अपने AdSense account में Multiplex ad को पाने का क्या योग्यता होनी चाहिए तो आपको बताते चले की अपने AdSense account में Multiplex ad को पाने के लिए आपके वेबसाइट पर कम से कम monthly 40-50K यानी की 40,000 से 50,000 के बीच में ट्रैफिक आना चाहिए |

    जी हाँ आपने सही सुना, आपको जैसे ही AdSense का approval मिलता है और जब आपके वेबसाइट में 40K से 50K के बीचे में ट्राफिक आना चालू हो जाता है तो वहां आपको Multiplex ad का ऑप्शन मिल जाता है जिसका use कर आप अपने वेबसाइट में Multiplex ad को लगा पाते हैं |

    नोट:-- AdSense में Multiplex ad और Search engine ad को पाने के लिए आपके पास eligibility होना चाहिए नहीं तो ये ad आपको नहीं मिलते हैं |


    What's Benefits/Advantage of Multiplex ad ?

    देखिये ad तो ad होता है चाहे वो Multiplex ad हो या कोई अन्य ad सभी से हमारी कमाई होती है यानी की ये हमारा सबसे बड़ा फायदा/गुण जो कहिये ad से होता है |

    इसी तरह Multiplex ad को जब हम अपने post के बीच में लगाते हैं तो user जब हमारे post को पढने आते हैं तो last में पहुँचने पर उसे Multiplex ad बिलकुल post की तरह दिखाई देता है जिससे user आर्टिकल पढने के कारन हमारे ad पर क्लिक कर देता है जिससे हमारा revenue बन जाता है तो एक तरह से कहिये की Multiplex ad से हमारा फायदा/गुण यही है की इससे हमारा revenue बनता है |

    वैसे Blogger वेबसाइट में Multiplex ad का customisation टेम्पलेट में अच्छा से सपोर्ट ना होने के कारन आपको यह ad text के रूप में दीखता है जैसा आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं | हालाँकि ऐसा कुछ-कुछ WordPress वेबसाइट में भी देखने को मिलता है |

    How to Put Multiplex ad in Website ?

    Friends, Multiplex ad को आप कैसे अपने वेबसाइट में लगा सकते हैं ये बात यहाँ Article के माध्यम से हो सकता है की आपको समझने में दिक्कत हो इसलिए आप नीचे दिए गए विडियो को देखे , जो की विस्तार से इस विडियो में बताया गया है की आप कैसे Multiplex ad को अपने वेबसाइट में लगा सकते हैं |

    एक बात और बताते चले की Multiplex ad को अपने वेबसाइट में कहीं एक ही स्थान पर लगाये ज्यादा revenue के चक्कर में इसे दोनों स्थान पर ना लगायें मतलब की या तो sidebar में या post के नीचे | हमारा यही suggestion रहेगा की post के नीचे ही लगाये क्युकी इसी का use अधिकतर होता है |

    Conclusion

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं इस post को शेयर जरुर करे ताकि other blogger को इस post के माध्यम से हेल्प मिल सके |

    Tags

    Post a Comment

    2 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
    1. Bhaiya kya hua abhi adsense approval nhi mila kya

      ReplyDelete
      Replies
      1. kya baat bol rahe ho, mera website already adsense approve hai, ad nahi dikh raha hai kya

        Delete

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad