Mahashivratri Wishing Script 2024 Blogger & WordPress

यहाँ आपलोगों को हम Mahashivratri 2024 Wishing Script देने वाले हैं जो बहुत ही ज्यादा WhatsApp वायरल है | साथ में हम आपको यह भी बतलाने वाले हैं की आप कैसे इस Wishing Script का इस्तेमाल करके खुद का एक अच्छा सा Wishing Website बना सकते हैं और कैसे Earning कर सकते हैं |

एक और बात हमारा Script Blogger और WordPress user दोनों के लिए उपलब्ध है, और ध्यान रहे post को पूरा जरुर पढ़े तभी आपको अच्छी तरह से इसका इस्तेमाल करना आएगा , नहीं तो अगर आप सिर्फ Script डाउनलोड करके चले गए तो आप इसका अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे 👇👇


Mahashivratri 2024 Wishing Script,Mahashivratri 2024 wishing script download,Mahashivratri 2024 wishing link,Mahashivratri wishing script blogger

    🔱 Maha Shivratri 🔱


    Mahashivratri 2024 Wishing Script

    आपको हम बता दे की नीचे दिया गया Mahashivratri Wishing Script 2024 को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें कुछ Changes करने होंगे , तभी वह Wishing Script अच्छे से काम कर पायेगा साथ में आप पूरा आर्टिकल पढ़ते हैं तो आपको Earning के source भी पता चलेगा |

    इसलिए नीचे दिया गया सारा का सारा स्टेप पूरा जरुर पढ़े और इस विडियो को जरुर देखे की आपका वेबसाइट कैसा दिखने वाला है |



    Mahashivratri 2024 Wishing Script Download

    📍Mahashivratri 2024 Wishing Link - यहाँ क्लिक करें

    Download File

    Wishing script प्राप्त करने के बाद आपको उसमें क्या एडिट करना है और उसे कैसे अपने ब्लॉग पर लगाना है, इसकी सारी जानकारी आपको नीचे दिया गया है |



    For WordPress

    इसके लिए आपको हमारे Instagram पर मैसेज करना होगा क्युकी WordPress पर PHP फाइल उपयोग होता है और उसको बनाने में ज्यादा मेहनत लगता है और याद रहे इसके लिए आपको ₹800 payment करना होगा |



    How to Edit Mahashivratri 2024 Wishing Script Blogger

    इसके लिए यहाँ दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक उपर फॉलो करें ---------

    • सबसे पहले ऊपर दिए गए बटन द्वारा Wishing script को डाउनलोड कर ले |

    • इसके बाद उसको आप जिस भी software/app में एडिट करना चाहते हैं , उसमें इस script को open कर ले |
    अब इसमें आपको AD CODE 1 सर्च करना है और उसके जगह पर Responsive Display ad create कर उसके कोड से इसको replace कर देना है | अगर आपको AdSense का approval नहीं मिला हुआ है तो आप other ad network use करें अन्यथा आप AD CODE 1 सर्च कर इसे मिटा दे यानी की डिलीट कर दे |

    फिर से इसमें आपको AD CODE 2 सर्च करना है और उसके जगह पर Responsive Display ad create कर उसके कोड से इसको replace कर देना है | अगर आपको AdSense का approval नहीं मिला हुआ है तो आप other ad network use करें अन्यथा AD CODE 2 सर्च कर इसे मिटा दे यानी की डिलीट कर दे |

    सबसे नीचे में आपको इस wishing script में Google analytics code लिखा मिलेगा , उसके नीचे आप स्वयं का Analytics का कोड लगा ले | यदि आपको इसके बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं/Read Article. Don't delete analytics code either you can paste your own or keep same as it is, otherwise it will not work

    • अब इतना करने के बाद आप अपना सारा कोड copy कर ले |

    • अब एक नया blogger पर वेबसाइट बना ले या अगर आपका पहले से वेबसाइट है तो blogger में जाए |

    • अब साइडबार में दिए गए Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

    • अब Customise पर क्लिक कर Switch to first generation classic theme पर क्लिक करें |

      Mahashivratri 2024 Wishing Script,Mahashivratri 2024 wishing script download,Mahashivratri 2024 wishing link,Mahashivratri wishing script blogger

    • अब Switch without backup को चुने |
    नोट :-- इतना करने के बाद अब आप Edit HTML के पास arrow के चिन्ह पर क्लिक करें , और उसके बाद Change Navbar पर क्लिक कर आप उसमें देख ले , अगर उसमें Silver , Black या कुछ भी सेलेक्ट है तो उसमें Off वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें , अगर पहले से off सेलेक्ट था / है तो आप कुछ न करें |
    • अब उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करें |
    अगर पहले से यहाँ कुछ आपको लिखा हुआ script दिख रहा है तो उसे डिलीट कर दे, अगर कुछ नहीं तो भी ठीक है , फिर उसके बाद यहाँ अपना सारा कोड paste कर दे , जो आपने ऊपर script को डाउनलोड कर उसमें एडिट किया उसको paste कर दे |

    अब Save पर क्लिक कर दे |

    Mahashivratri 2024 Wishing Script,Mahashivratri 2024 wishing script download,Mahashivratri 2024 wishing link,Mahashivratri wishing script blogger

    इस तरह से आपका वेबसाइट Mahashivratri 2024 Wishing Website बन चूका है , आप स्वयं open कर देखें |


    How to Edit Mahashivratri 2024 Wishing Script WordPress

    अगर आपने ₹800 देकर WordPress का Mahashivratri का script हमसे लिया है तो इसमें आपको कुछ इस तरह से changes करने है अपने codes लगाने के लिए -----------

    1. अपने index.php फाइल और ready.php फाइल में जाकर AD CODE 1 और AD CODE 2 को search करो |

    2. अब search करने के बाद इनके जगह पर अपने AdSense या Any ad code paste कर दें |

      अगर आप ad नहीं लगाना चाहते हैं तो आपको AD CODE 1 और AD CODE 2 लिखे text को डिलीट कर देना है |

      अगर आप Plugins use कर रहे जो auto ad लगा देगा तो फिर आप भी इन text को डिलीट कर दें |


    3. इसी तरह Index.php फाइल और Ready.php फाइल में Google analytics code लिखा हुआ search करें और इसके तुरंत नीचे अपना analytics code paste कर दें |

      ध्यान रहे अगर आपके पास analytics account नहीं है या इसका कोड नहीं है तो ऊपर दिए गए विडियो को जरुर देखे |

    इस तरह से आपका script edit होकर तैयार है अब आपको बस अपने WordPress में इसे इनस्टॉल कर लेना है और आपका वेबसाइट Mahashivratri Wishing Website 2024 बनकर तैयार हो जाएगा |



    How to Earn Money With Mahashivratri 2024 Wishing Website

    1. अगर आपने ऊपर अच्छे से पढ़ा होगा तो आपने देखा होगा की हम Mahashivratri 2024 Wishing Script में AD लगाने का भी ऑप्शन दे रहे हैं तो उसमें आप किसी भी कंपनी के AD का कोड लगा सकते हैं बताये गए स्टेप्स फॉलो करके जिससे AD click पर आपके पैसे बनेंगे और जैसा आप जानते हैं Makar Sankranti पर लोग कितना शेयर करते हैं एक दुसरे को बधाई देने के लिए तो पैसे बनने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं |

      Some website names for monetization:-- AdVertica, Adsterrea


    2. साथ में अगर आप Affiliating करते हैं तो आप इसका भी Banner code या Links लगा सकते हैं जिससे की Products sell होने पर आपको comission मिलेगा और आपको Earning होगा |


    3. इसी के साथ अगर आपका कोई दूसरा ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आपके ट्रैफिक अच्छे खासे हैं तो और AdSense approved / Any AD approved है तो आप वहां पर भी ट्रैफिक को भेज सकते हैं जिससे की उस प्लेटफार्म पर आपका Earning बढेगा |

    नोट:- अगर आपको अपना AD code, Affliating code, Traffic redirect लगाने नहीं आ रहा और आपको मदद चाहिए तो आप हमारे Instagram पर मैसेज कर सकते हैं, आपको पूरी मदद की जायेगी |


    Features of Mahashivratri 2024 Wishing Website

    Friends, आपको यहाँ InfoShashikant प्लेटफार्म से हमेशा ही Awesome wishing website दिया जाता है जो की आपको पुरे इन्टरनेट पर नहीं मिलेगा क्युकी मैं खुद एक Coder हूँ और आप सबके लिए हमेशा मजेदार wishing script बनाता रहता हूँ जो की आपको Free में मिलता है और इसके features भी उतने ही जबरदस्त हैं ------

    • Responsive Website 100%
    • Any AD-adding Functionality
    • Google Analytics Code adding functionality
    • Bug-Free 100%
    • Original Code 100%(By InfoShashikant)
    • 100% Editable Code (For it Contacts US)
    • Awesome Design & Decoration based on Festivals
    • Full Support for any help (Instagram, Comment section)




    Conclusion

    यहाँ दिया गया Mahashivratri 2024 Wishing Script आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये, एवं अगर आपको कोई भी हेल्प चाहिए तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करें |

    इस Post को अपने Social Media पर शेयर जरुर करें ताकि वो भी कुछ नया सिख सके और Earning या Traffic का source बना सके |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad