Google Analytics Account Kaise Banaye In 2022 | Link Your Blog & Find Tracking id | Google Analytics

Google Analytics(GA4) Full Setup 


Blogger, WordPress या किसी भी अन्य तरीके से बने वेबसाइट का Google Analytics account बनाने का विधि same है, इसलिए आपका ब्लॉग किसी भी प्लेटफार्म पर हो, इस post से आप सभी का समाधान निकल जाएगा |

यहाँ हम आपको इस post में बतलाने वाले हैं की Google Analytics account क्या होता है, आप कैसे Google Analytics का account बना सकते हैं साथ ही Google Analytics से अपने ब्लॉग को कैसे लिंक कर सकते हैं या Google Analytics का tracking code आप कहाँ से और कैसे पा सकते हैं | ये पूरी जानकारी यहाँ हम आपको देने वाले हैं तो post ध्यानपूर्वक पूरा अवश्य पढ़ें |

Google Analytics का उपयोग अपने ट्रैफिक को ट्रैक करने के लिए किया जाता है की कहाँ से कितना ट्रैफिक आ रहा है , इसीलिए इस post में हमने सारा स्टेप्स फोटो के साथ दिया हुआ है जिससे एक beginners की भी अच्छे से समझ आ जाए तो आइये जानते हैं 👇👇


google analytics account kaise banaye in 2022,google analytics account setup kaise kare,google analytics setup in hindi,google analytics tracking code

    Google Analytics account क्या होता है ?

    आपको बताते चले की Google Analytics एक Google का ही डिजिटल प्रोडक्ट है, इसमें जो हम account बनाते हैं वही Google Analytics account कहलाता है , जिसकी सहायता से हम अपने website , apps etc. का डाटा ट्रैक करने का काम करते हैं |

    यहाँ जो हम वेबसाइट के लिए Google Analytics का use करते हैं उससे हम यह डाटा ट्रैक कर पाते हैं की हमारे साईट पर कितने Users Active रहते हैं , अभी वर्तमान में कौन सा users कहाँ से आ रहा हैं जैसे की किस देश से , उस देश के किस राज्य से etc. | साथ ही हम यह भी देख पाते हैं की हमारे साईट का कौन सा Post/Page user पढ़ रहा है |

    इसी तरह इसके अलावा Sessions, Event count, Average time, New users कितने है ये सब भी हम जान पाते हैं, ये जानकारी आपको कहीं पर किसी समय भी आवश्यकता पड़ती हैं तो आप Google Analytics account से ही यह जानकारी कलेक्ट कर पाते हैं |

    Google Analytics account कैसे बनाये ?

    1. सबसे पहले आप Create Google Analytics पर क्लिक करें |

    2. अब  Start measuring  पर क्लिक करें |

    अब आपके सामने form जैसा कुछ ऑप्शन आता जाएगा, जिसमें आपको कहाँ क्या भरना है, नीचे फोटो और और text दिया हुआ है जिसे आप देखकर और पढ़कर और स्वयं समझकर ही अपने browser में details को fill करें |


    1️⃣Account Setup

    🕳️Account details :--

    इसमें आपसे Account name माँगा जाएगा , जिसमें आप अपना वेबसाइट का नाम लिख सकते हैं जैसे की मैं लिखूंगा Infoshashikant, इसी तरह आप भी अपने डोमेन के अनुसार नाम लिख दें |

    🕳️Account Data Sharing Settings :--

    इसमें आप इन (Google products & services, Benchmarking, Technical support, Account Specialist)चारों के सामने वाले बॉक्स में ✔️टिक लगा दें |

    3. अब  Next  के  बटन पर क्लिक कर दें |

    google analytics account kaise banaye in 2022,google analytics account setup kaise kare,google analytics setup in hindi,google analytics tracking code

    2️⃣Property setup

    🕳️Property details :--

    इसमें Property name में आप ऊपर जैसे की account name रखे , वही चीज को यहाँ पर भी लिख दें |

    अब Reporting time zone में अपना Country और time सेलेक्ट कर ले |

    अब Currency में अपना पैसा चुने, जो आपके देश का है |

    4. अब  Next  के  बटन पर क्लिक कर दें |

    google analytics account kaise banaye in 2022,google analytics account setup kaise kare,google analytics setup in hindi,google analytics tracking code


    3️⃣About your business

    🕳️Business information :--

    सबसे पहले Industry category में अपना सेलेक्ट करे जिससे भी संबंधित आपका वेबसाइट हो |

    अब Business size में अपने अनुसार बिज़नेस का साइज़ सेलेक्ट कर लें |

    अब How do you intend to use Google Analytics with your business? में जो जो नीचे हमने लिखा हुआ है, उसके सामने वाले बॉक्स में आप टिक लगाये -------
    ✔️Measure customer engagement with my site or app
    ✔️Optimize my site or app experience
    ✔️Measure data across multiple devices or platforms
    ✔️Optimize my advertising cost
    ✔️Measure content monetization

    5. अब  Create  के  बटन पर क्लिक कर दें |

    google analytics account kaise banaye in 2022,google analytics account setup kaise kare,google analytics setup in hindi,google analytics tracking code


    6. अब आपके सामने popup window open हो जाएगा, जिसमें Google Analytics Terms of Service Agreement लिखा हुआ रहेगा, यहाँ आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो बार-बारी से दो बॉक्स मिलेंगे, जिनमें आपको टिक✔️ लगा देना है |

    7. उसके बाद  I Accept  वाले बटन पर क्लिक कर दें |

    इसके बाद My email Communications का बॉक्स आएगा, इसमें भी आपको 4 box मिलेंगे, चारों बॉक्स में आप टिक✔️ लगा दें और  Save  के बटन पर क्लिक करें |

    अब कुछ seconds wait करें, आपका स्क्रीन लोड होगा, याद रखें आपको back नहीं होना है |

    8. अब आप Choose a platform में Web को सेलेक्ट करें |

    google analytics account kaise banaye in 2022,google analytics account setup kaise kare,google analytics setup in hindi,google analytics tracking code

    अब आपके स्क्रीन पर side से एक पेज निकलेगा, जिसमें सबसे ऊपर लिखा होगा Set up data stream |

    🕳️Set up your web stream :--

    Website URL में https:// या http:// चुने, जो भी आपके साईट के साथ लगा हो , उसके बाद बॉक्स में अपना वेबसाइट का URL लिखे , कैसे लिखना नीचे example में देखे |
    Example = www.infoshashikant.com

    Stream name में आप उसी नाम को लिख दे जो की शुरू से आपने Account name और Property name में लिखा |

    9. अब  Create stream  पर क्लिक करें |

    google analytics account kaise banaye in 2022,google analytics account setup kaise kare,google analytics setup in hindi,google analytics tracking code


    इतना करते ही आपको कुछ जानकारी प्राप्त होगी जैसे की STREAM NAME, STREAM URL, STREAM ID, MEASUREMENT ID इसको आप कहीं सेव कर रख लें |

    10. अब आप  View tag instructions  के बटन पर क्लिक करें |

    google analytics account kaise banaye in 2022,google analytics account setup kaise kare,google analytics setup in hindi,google analytics tracking code

    11. अब आप  Install manually  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

    इतना करने पर आपके सामने बॉक्स में एक छोटा सा script दिखेगा, यही friends आपका Google Analytics Tracking id/Code (जो कहिये) है |

    google analytics account kaise banaye in 2022,google analytics account setup kaise kare,google analytics setup in hindi,google analytics tracking code

    आप इस कोड को copy कर कहीं संभालकर paste कर रख लीजिये, ताकि जहाँ भी इस Google Analytics tracking id/code की जरुरत पड़े, तुरंत आप इसका use कर सके |

    इतना प्रोसेस तो सिर्फ Google Analytics account बनाने में लगा , अब इसी Google Analytics tracking id को आपको अपने ब्लॉग में लगाना होता है जिससे की आपका ब्लॉग Google Analytics से लिंक हो जाता है , वो हम कैसे करेंगे , नीचे सारा प्रोसेस बताया गया है 👇


    Google Analytics से अपने वेबसाइट को कैसे link करें ?

    आपका वेबसाइट Blogger पर हो WordPress पर दोनों का same प्रोसेस है Google Analytics से वेबसाइट को लिंक करने  का, आइये जानते हैं कैसे --------

    12. ऊपर दिए गए 11 स्टेप तक आने के बाद आपके पास Google Analytics tracking id/code प्राप्त हुआ होगा, उसे आप copy कर लें |

    13. अब आप अपने Blogger या WordPress के Template/Theme के HTML editing सेक्शन में जाए जहाँ code में हम कुछ भी नया code लगाने/हटाने का काम करते हैं |

    नोट:-- यदि आपका वेबसाइट आर्टिकल वाला ना होकर ( wishing website है या कोई other coding से बनाया हुआ / कही से script प्राप्त करके किसी और चीज का वेबसाइट है ) तो ऐसे स्थिति में उस कोड में जहाँ भी Google Analytics का tracking id लगाने के लिए बोला जा रहा हो , वही पर अपना Google Analytics tracking id लगा दें,

    जो आपको ऊपर Google Analytics account बनाने के बाद प्राप्त हुआ है, इससे आपका वेबसाइट तुरंत Google Analytics से लिंक हो जाता है और 24-48 घंटे के भीतर active होकर काम करने लगता है |

    14. अब आप वहां <head> को Find करे जैसा लिखा गया है, यह आपको सबसे ऊपर में ही मिल जाएगा |

    15. अब <head> के पास cursor रखकर वहां एक enter दबाये जिससे की <head> के जस्ट नीचे एक स्पेस आ जाए, और यही अपना सारा Google Analytics tracking id को paste कर दें |

    16. उसके बाद अपने Theme/Template को सेव कर दें |

    इस तरह से आपका वेबसाइट Google Analytics से लिंक हो जाता है और 24-48 घंटे के अन्दर data tracking का काम शुरू हो जाता है यानी की आपके साईट का डाटा Google Analytics में दिखना शुरू हो जाता है |

    Google Analytics tracking id/code कैसे प्राप्त करें ?

    ✔️अगर आप नए user हैं और आपने अभी तक अपना Google Analytics account नहीं बनाया हुआ है तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें , 11 step तक आने के बाद आपको Google Analytics का tracking id/code मिल जाएगा |

    ❌यदि आप ऐसे user हैं जिनका पहले से Google Analytics account बना हुआ है लेकिन आपके पास उसका Google Analytics tracking id नहीं है या भूल चुके हैं या डिलीट हो चूका है तो ऐसे user के लिए एक नया post है जो की इसी query से संबंधित है उसका लिंक नीचे है, आप उस post को जरुर पढना |


    Google Analytics के उपयोग और फायदे क्या हैं ?

    1. आप Google Analytics की सहायता से अपने वेबसाइट का सारा डाटा ट्रैक कर पाते हैं की किस देश से, किस राज्य से users आपके साईट पर आये हुए हैं |

    2. साथ ही आप यह भी देख पाते हैं की आपके साईट का कौन सा post/page user पढ़ रहे हैं |

    3. आप Google Analytics की सहायता से Average time देख पाते हैं की लोग आपके साईट के post पर कितना समय लगभग बिता रहे हैं |

      इसके अलावा आप Sessions, Event count, Active users, New users ये सब भी देख पाते हैं, इन डाटा का उपयोग आपको कहीं न कही पड़ता है |

    4. Google Analytics account बनाने के बाद ही आपको Google Analytics tracking id/code मिल पाता है, जिसका use आप Blogger/WordPress के theme में लगाकर अपने डाटा को ट्रैक करने का काम करते हैं |

      साथ ही Wishing website script / Coding से बना website / किसी और चीज का website के script में जो बोला जाता है Google Analytics का script लगाने के लिए तो इसमें हम यही से प्राप्त होने वाला Google Analytics का tracking id/code लगाते हैं |
    यही Google Analytics के उपयोग और फायदे हैं |

    Video द्वारा इस आर्टिकल को और अच्छे से समझे


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं आपको कोई भी doubt/question है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे |

    इस post को शेयर जरुर करें ताकि others people को भी इसी तरह की सही जानकारी मिले |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad