Blog के लिए Contact Us पेज कैसे बनाये ? Contact Us पेज क्या होता है ? विस्तार से जाने हिंदी में

यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की Contact Us पेज क्या होता है , यह क्यों जरुरी होता है , इसे हम कैसे बनाये तथा Contact Us पेज को हम अपने ब्लॉग में कैसे बनाये ? ये सभी जानकारी हम आपको यहाँ देने वाले हैं ताकि आप भी अपने ब्लॉग में Contact Us पेज को बढ़िया तरीके से बना पाए |

हम आपको बताते चले की एक ब्लॉग के लिए जिस तरह Privacy policy , disclaimer पेज जरुरी होता है उसी तरह Contact Us पेज भी जरुरी होता है | इस post को आप ध्यान से जरुर पढ़े ताकि आप बढ़िया Contact Us पेज अपने ब्लॉग में बना सके |

Must Read :
blog ke liye contact us page kaise banaye,create contact us page in blogger,blog me contact us page kaise banaye,contact us page kaise banaye in blog

    Contact Us पेज क्या होता है ?

    Contact Us पेज जो हर ब्लॉग के लिए बहुत ही जरुरी होता है , लेकिन यह क्या है , यह सवाल हर किसी के मन में जरुर उठता होगा तो हम बताते चले की Contact Us पेज से हम अपने साईट के user को अपना संपर्क सूत्र यानी की अपना संपर्क जानकारी देते हैं |

    ये Contact Us पेज हर blogger के लिए जरुरी हो गया है क्युकी इस पेज के बिना कोई blogger को AdSense approval नहीं मिल पाता है और ये आप भी जानते ही होंगे की हर blogger का यह मंशा रहता है की उसके ब्लॉग को AdSense approval मिले |

    इसी तरह आपको अपने साईट के user को आपसे संपर्क करने के लिए भी आपको अपने ब्लॉग में Contact Us पेज बनाना जरुरी होता है क्युकी गूगल का यह निर्देश है की हर blogger अपने ब्लॉग पर Contact Us पेज जरुर बनाये ताकि user को साईट के मालिक से संपर्क करने में आसानी हो |

    Contact Us पेज क्यों जरुरी है ?

    • Contact Us इसलिए जरुरी है क्युकी AdSense भी आपको इस पेज के बगैर आपको approval नहीं देता है क्युकी AdSense प्रत्येक साईट की Contact Us page को एक बार अवश्य देखता है |

    • Contact Us page आपके साईट पर विजिट करने वाले user के लिए भी बेहद जरुरी है क्युकी इससे आपके साईट के user को आपसे संपर्क करने में आसानी होती है |

    • अगर आपको गूगल में रैंक करना है तो उसके लिए भी आपके साईट पर Contact Us page होना बेहद जरुरी है क्युकी गूगल भी उन्ही को आगे करता है जो उसके नियम और शर्तों को पूरी तरह से मानते हैं |

    Contact Us पेज में क्या लिखे ?

    Contact Us पेज में कुछ ज्यादा तो नहीं लेकिन हाँ इतना जरुर लिखे की आपके साईट के user आपसे संपर्क कर सके और अच्छे से समझ सके , आइये जानते हैं क्या-क्या --------

    1. अपना email id लिखे

    Contact Us पेज में आप अपना यानी की मालिक खुद या अगर आपका साईट कोई दूसरा कोई हैंडल करता है तो उसका email id लिखे |

    email id ऐसा दे जो active हो जिससे user जैसे ही आपसे संपर्क करे आप तुरंत उसे reply कर सके |

    2. अपना mobile number लिखे [Not Required]

    आप अपना mobile number दे भी सकते हैं या नहीं क्युकी यह इतना जरुरी तो नहीं है लेकिन हाँ आपको अगर अपने साईट के user का भरोसा जीतना है तो आपको मोबाइल नंबर देना होगा |

    यह उतना तो जरुरी नहीं है , अगर आपको देना हो तभी दीजिये |

    3. अपना सोशल मीडिया Links जोड़े

    Contact Us पेज में आप अपना सोशल मीडिया का links दे ताकि कोई भी user आपके लिंक के द्वारा आपसे सोशल एकाउंट्स पर बातचीत कर सके |

    4. अपना Physical address दे

    आप अपना स्थायी पता दे जहाँ आपका यह बिज़नेस है यानी की अगर आप घर पर काम करते हो तो घर का दे अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप उसका पता दे सकते हैं |

    यह पता आप Contact Us पेज में लिख भी सकते हैं या अगर आपका ब्लॉग google map से जुड़ा हुआ है तो आप उसका लिंक भी दे सकते हैं जिससे आप तक कोई user उस google map के बताये address से पहुँच सकते हैं |


    ब्लॉग में Contact Us पेज बनाना सीखे ?

    1. सबसे पहले blogger.com में जाए |

    2. अब Pages में जाए |

    3. अब ऊपर में बायीं तरफ दिए गए NEW PAGE के ऑप्शन पर क्लिक करें |

    4. अब Title में Contact Us लिख दे |

    5. अब नीचे अपना biodata पूरा लिखे , जैसा मैंने ऊपर में बताया है की Contact Us में क्या लिखना है |

    6. अब Publish पर क्लिक कर दे |

    blog ke liye contact us page kaise banaye,create contact us page in blogger,blog me contact us page kaise banaye,contact us page kaise banaye in blog


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ ले सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad