Mspaint View menu की पूरी जानकारी हिंदी में || mspaint Tutorial

आज यहाँ आपलोगों को MS Paint के view menu के बारे में बतलाने वाला हूँ | यहाँ हम आपको बताएँगे की MS Paint का view menu क्या है , इसे कैसे इस्तेमाल करे , और इनके क्या-क्या उपयोग हैं , ये सारी जानकारी आपलोगों को यहाँ मैं देने वाला हूँ इसलिए आपलोग यहाँ बने रहे और इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े और मेरा विश्वास है की आपलोगों को MS Paint के view menu के बारे में जानने में कोई तकलीफ नहीं होगी | यहाँ हम फोटो के साथ MS Paint के view menu के बारे में बतलायेंगे तो चलिए जानते हैं अपने सवालो के जवाब 👇👇

MS Paint view menu,MS Paint view tab,MS Paint menu bar in hindi,how many menu in paint,title bar in paint,MS Paint menu button,paint download,MS Paint

    MS Paint का view menu क्या है ?

    MS Paint का view menu एक ऐसा menu है जिसके द्वारा सिर्फ दिखाने या छुपाने का कार्य किया जाता है |आप इसे पढ़कर भी समझ सकते है , क्युकी इसका name ही view है और view का मतलब दिखाना होता है | ये सिर्फ मैं आपको इस view menu के बारे में बोल रहा हूँ , अगर आप इस ट्रिक को सभी menu पर लागु करेंगे तो वो सभी menu पर लागु नहीं होगा | मेरा कहने का मतलब है की view menu का कार्य MS Paint में सिर्फ दिखाना है या छुपाना है |


    • view menu तीन भागो में विभाजित होता है|

    आइये उनके बारे में एक-एक करके निचे जानते हैं --------


    MS Paint view menu

    • MS Paint में view menu खोलने के लिए menu bar में view पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Alt+V को प्रेस करे इतना करते ही view menu open हो जायेगा |
    • MS Paint का view menu तीन भागो में बटा हुआ होता है , जिसमे पहला का नाम zoom है , दुसरे का नाम show or hide है और तीसरें का नाम display है |

    MS Paint view menu,MS Paint view tab,MS Paint menu bar in hindi,how many menu in paint,title bar in paint,MS Paint menu button,paint download,MS Paint

    1. ZOOM
    2. SHOW OR HIDE
    3. DISPLAY
    • MS Paint का view menu बहुत ही useful होता है अगर आप इसे समझेंगे तो बहुत आपका काम आसान हो जायेगा , नहीं तो बाकि सारे students बस सिर्फ MS Paint का file menu और home menu इन्ही दो menu को जानकार आगे बढ़ जाते है , लेकिन अगर view menu को आप जानेंगे तो आपको बहुत सारे कार्य सरल हो जायेंगे |

    तो चलिए MS Paint के view menu के तीनो भाग के बारे में विस्तार से जानते हैं ----------


    1. ZOOM

    • zoom menu में तीन कमांड्स होते हैं 
    • यह तीनो कमांड्स आपको पेज को बड़ा , छोटा और normal करने का ऑप्शन देता है
    • सबसे पहले कमांड्स का नाम zoom in है , दुसरे कमांड्स का नाम zoom out है और तीसरे कमांड्स का नाम 100% है |

    MS Paint view menu,MS Paint view tab,MS Paint menu bar in hindi,how many menu in paint,title bar in paint,MS Paint menu button,paint download,MS Paint

    1. zoom in
    2. zoom out
    3. 100%

    1. zoom in :------

    इस कमांड्स की सहायता से आप अपने पेज को zoom in यानि बड़ा कर सकते हैं | अगर आपने कोई बड़ा डाक्यूमेंट्स जिसमे text और फोटो हो उसे अच्छी तरह देखना है तो आप इस कमांड्स की सहायता से उस पेज को 800% तक zoom in कर यानि बड़ा कर उसे आप देख सकते हैं |

    • आप जब zoom in पर क्लिक कर अपने पेज को बड़ा कर रहे होंगे तो ये जानना चाहते है की मेरा पेज कितना बड़ा हुआ है उसे आप status bar में आसानी से देख सकते हैं |

    2. zoom out :------

    इस कमांड्स की सहायता से आप अपने पेज को zoom out यानि छोटा कर सकते हैं | अगर आपने कोई डाक्यूमेंट्स को बहुत बड़ा यानि zoom in कर दिया है तो आप इस कमांड्स की सहायता से उस पेज को 12.50% तक छोटा कर सकते हैं | 

    • आप जब zoom out पर क्लिक कर अपने पेज को छोटा कर रहे होंगे तो ये जानना चाहते है की मेरा पेज कितना छोटा हुआ है उसे आप status bar में आसानी से देख सकते हैं |

    ये भी पढ़े



    3. 100% :------

    इस कमांड्स की सहायता से आप अपने पेज के जूमिंग लेवल को 100% कर सकते हैं | मान लीजिये अगर आपने अपने पेज को बहुत बड़ा या बहुत छोटा कर दिया है तो आप चाहते है की मेरा पेज पहले की तरह जितना साइज़ था उतना हो जाये तो उसके लिए आप इस कमांड्स का उपयोग करे | इससे आपका पेज पहले के साइज़ जैसा हो जायेगा 

    • 100% साइज़ को normal size भी कहते हैं |
    • अगर आपने इस कमांड्स पर क्लिक किया और देखना चाहते है की मेरा पेज 100% हुआ या नहीं तो इसके लिए आप status bar में अपना पेज साइज़ देख सकते हैं |

    2. SHOW OR HIDE

    • शो और हाईड menu में तीन कमांड्स होते हैं |
    • यह तीनो कमांड्स आपको पेज में कुछ ऑप्शन को छुपाने या दिखाने का कार्य करता है |
    • सबसे पहले कमांड्स का नाम rulers है , दुसरे कमांड्स का नाम gridlines है और तीसरे कमांड्स का नाम status bar है |

    MS Paint view menu,MS Paint view tab,MS Paint menu bar in hindi,how many menu in paint,title bar in paint,MS Paint menu button,paint download,MS Paint

    1. Rulers
    2. Gridlines
    3. Status bar

    1. Rulers:----

    इस कमांड की सहायता से आप MS Paint में ribbon के निचे और drawing area के ऊपर जो ruler bar होता है या drawing area के बायीं ओर बगल में , उसे आप hide कर सकते हैं या unhide कर सकते हैं |

    • इसे छिपाने या दिखाने से एक साधारण MS Paint उपयोगकर्ता को कुछ फर्क नहीं पड़ता है |
    1. सबसे पहले view menu में जाये या इसका shortcut keys Alt+V को प्रेस करे |

    2. अब show or hide सेक्शन में उपस्थित rulers के पास box में अगर टिक लगा हुआ है तो आप इसे अनटिक कर दे , इससे rulers आपके MS Paint में hide यानि छुप जायेगा |

    3. अगर आपको ruler को unhide करना है यानि की दिखाना है तो आप फिर से उस box पर क्लिक कर टिक लगा दे जिस पर पहले से untick किया हुआ था ,इतना करते ही  rulers bar दुबारा आपको दिखने लगेगा |

    2. Gridlines :----

    इस कमांड की सहायता से आप MS Paint के drawing area यानि blank पेज पर टेबल जैसा line ला सकते है और छुपा सकते हैं 

    • जैसे की बचपन में बच्चों को पहाड़ा लिखने के लिए टेबल वाला कॉपी दिया जाता था जिसमे सारे पेज के अन्दर टेबल यानि एक खड़ी line और एक पड़ी line रहते थी | ठीक उसी तरह इस कमांड का पयोग करके आप drawing area यानि blank पेज पर टेबल ला सकते हैं |

    • इन्ही टेबल को MS Paint में सॉफ्टवेयर की भाषा में gridlines बोलते हैं |

    1. सबसे पहले view menu में जाये या इसका shortcut keys Alt+V को प्रेस करे |

    2. अब show or hide सेक्शन में उपस्थित gridlines के पास box में अगर टिक लगा हुआ है तो आप इसे अनटिक कर दे , इससे gridlines आपके MS Paint में hide यानि छुप जायेगा |

    3. अगर आपको gridlines को unhide करना है यानि की दिखाना है तो आप फिर से उस box पर क्लिक कर टिक लगा दे जिस पर पहले से untick किया हुआ था ,इतना करते ही gridlines दुबारा आपको दिखने लगेगा |

    निचे फोटो द्वारा समझे 👇👇

    MS Paint view menu,MS Paint view tab,MS Paint menu bar in hindi,how many menu in paint,title bar in paint,MS Paint menu button,paint download,MS Paint


    3. Status bar :----

    इस कमांड की सहायता से आप MS Paint में सबसे निचे स्थित status bar को hide या unhide कर सकते हैं |

    1. सबसे पहले view menu में जाये या इसका shortcut keys Alt+V को प्रेस करे |

    2. अब show or hide सेक्शन में उपस्थित status bar के पास box में अगर टिक लगा हुआ है तो आप इसे अनटिक कर दे , इससे status bar आपके MS Paint में hide यानि छुप जायेगा |

    3. अगर आपको status bar को uरा nhide करना है तो आप फिर से उस box में अनटिक होगा वह पर क्लिक कर टिक लगा दे , जिससे status bar दुबाआपको दिखने लगेगा |

    3. DISPLAY

    • display menu में दो कमांड्स होते हैं |
    • यह दोनों कमांड्स आपको MS Paint से खास संबंधित है |
    • सबसे पहले कमांड्स का नाम Fullscreen है और दुसरे कमांड्स का नाम Thumbnail है |

    MS Paint view menu,MS Paint view tab,MS Paint menu bar in hindi,how many menu in paint,title bar in paint,MS Paint menu button,paint download,MS Paint

    1. Fullscreen
    2. Thumbnail

    ये भी पढ़े



    1. Fullscreen :------

    इस कमांड की सहायता से आप MS Paint में drawing area को एकदम से पूरा स्क्रीन में कर सकते हैं यानि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के पूरा स्क्रीन में आप इस कमांड की सहयता से drawing area को कर सकते हैं

    1. सबसे पहले कोई फोटो बना ले या कोई drawing बना ले ताकि आपका drawing area fullscreen में हो तो आपको पता चले की मेरा पेज fullscreen में हुआ है या नहीं |

    2. अब आप display सेक्शन में उपस्थित fullscreen पर क्लिक करे |

    3. इसके बाद आप देखेंगे की आपका drawing area आपके लैपटॉप के पुरे स्क्रीन पर आ गया |

    4. अब आपको fullscreen को close करना है तो कही भी सिंगल या डबल क्लिक करे |

    5. इससे आपका स्क्रीन पहले जैसा हो जायेगा |

    2. Thumbnail :------

    • इस कमांड की सहायता से आप zoom किये हुए पेज पर किनारे बगल में , पहले जो आपका picture था zoom करने से पहले वो आपको दिखेगा |

    • यानि एक समय में आप एक ही picture का normal और zooming दोनों देख सकते हैं |

    याद रखे ये कमांड आपको 200% zooming लेवल या इससे अधिक पर ही काम करेगा , 200% से अगर आपके पेज का zooming लेवल कम है तो ये कमांड काम नहीं करेगा |


    1. सबसे पहले कोई फोटो बना ले या कोई drawing बना ले ताकि आप normal और zooming picture दोनों को एक बार में देख सके |

    2. अब पेज का zooming लेवल आप 200% या इससे अधिक करे |

    3. zooming लेवल को बढाने के लिए view menu के zoom सेक्शन में zoom in ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे आपके पेज का साइज़ बढेगा या status bar में उपस्थित सबसे निचे दाई ओर आपको zooming का ऑप्शन मिलेगा वहां से भी आप पेज को zoom in यानि बड़ा कर सकते हैं |

    निचे फोटो द्वारा समझे 👇👇

    MS Paint view menu,MS Paint view tab,MS Paint menu bar in hindi,how many menu in paint,title bar in paint,MS Paint menu button,paint download,MS Paint


    How many menu in MS Paint

    MS Paint में कुल तीन menu है , जिनके नाम file , home और view menu है |



    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की MS Paint का view menu क्या है , इनके कार्य क्या हैं , कैसे काम करते हैं |  I hope ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊

    Post a Comment

    2 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad