Mspaint क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करे || पूरी जानकारी हिंदी में

यहाँ आपलोगों हम बतलाने वाले हैं mspaint क्या है , इसे कितने भागो में बता गया है , इनके क्या कार्य हैं और कहाँ पर स्थित होते हैं | इस आर्टिकल में ये सारी जानकारी आपको सरल भाषा में बतलाने वाला हूँ जिससे आप ज्यादा समझ पाए | आपलोग इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़े 👇👇
ms paint kya hai,paint kya hai,mspaint ka kya upayog hai,ms paint in hindi,mspaint kaise chalaye,mspaint ke baare men,about mspaint,mspaint info

    Mspaint क्या है ?

    Paint एक free drawing सॉफ्टवेयर है , जिससे फोटो को एडिट करते हैं | Paint लैपटॉप के हर संस्करण में उपलब्ध होता है चाहे आपका लैपटॉप या कंप्यूटर सबसे latest version का ही क्यों न हो |

    Mspaint 5 भागो में बटा हुआ है

    आइये जानते हैं निचे 
    ms paint kya hai,paint kya hai,mspaint ka kya upayog hai,ms paint in hindi,mspaint kaise chalaye,mspaint ke baare men,about mspaint,mspaint info


    1. Title bar:-------

    Paint का उपरी भाग title bar कहलाता है | Paint को open करते ही आपको title bar में untitled - paint लिखा मिलेगा | 

    आप किसी सेव किये हुए फाइल को open करेंगे तो तब आप देखेंगे की title bar में untitled की जगह आपके फाइल का name देखने को मिलेगा और बाद में डैश देकर mspaint यानि की आपका फाइल name तब paint लिखा हुआ दिखेगा |

    Title bar में बायीं ओर बगल में आपको कमांड्स दिखेंगे जिनको हम Quick Access Tool Bar कहते हैं | इसमें आपको 5 ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो की mspaint के ही भाग होते हैं

    Title bar में दाई तरफ देखेंगे तो तीन बटन दिखेंगे , पहले का नाम minimize button है , दुसरे का नाम maximize or restore button है, तीसरे का नाम close button है


    Title bar की विशेष बातें

    • Title bar में बायीं ओर आपको quick access tool bar मिलेगा 
    • , आइये निचे देखे
    1. mspaint का icon जिस पर क्लिक करते ही कुछ tools मिलेंगे |
    2. Save (Ctrl+S)
    3. Undo (Ctrl+Z)
    4. Redo (Ctrl+Y)
    5. Customize Quick Access Tool Bar पर क्लिक करते ही आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिनमे कुछ पर टिक लगा हुआ होगा और कुछ पर नहीं  |
    आपको जिसे quick access tool bar में दिखाना है उस पर टिक लगाये , अगर पहले से टिक लगी हुई है तो आप उसे untick कर दे |



    2. Menu bar:-------

    Mspaint में title bar के ठीक निचे वाले भाग को menu bar कहते हैं , इसी भाग में Mspaint के सारे menu होते हैं | 

    याद रखे :----- Mspaint में text menu सिर्फ text लिखते या एडिटिंग करते समय ही अपने आप आता है और उसके बाद अपने आप गायब हो जाता है |



    3. Ribbon bar:-------

    Mspaint में menu bar के जस्ट निचे आपको ribbon bar दिखेगा जिसमे आपको बहुत सारे कमांड्स देखने को मिलेंगे | ये भी mspaint में menu bar के जितना ही बहुत ही महत्वापूर्ण भाग है |
    • ribbon bar 5 भागो में विभाजित है 
    ms paint kya hai,paint kya hai,mspaint ka kya upayog hai,ms paint in hindi,mspaint kaise chalaye,mspaint ke baare men,about mspaint,mspaint info
    1. Clipboard
    2. Image
    3. Tools
    4. Shapes
    5. Colors


    4. Drawing area :-------

    Mspaint में menu bar के निचे स्थित बहुत ही बड़ा area जो की blank होता है , इसी को drawing area कहते हैं | इसी भाग में हम photo edit और new photo बनाने का कार्य करते हैं | इसी भाग में हम सब कुछ फोटो और drawing का एडिटिंग करते है और Mspaint का सबसे बड़ा area भी यही होता है |


    ये भी पढ़े


    5. Status bar:-------

    Mspaint में drawing area के निचे वाले भाग को status bar कहते हैं , यह cursor की स्थिति दर्शाता है |

    इसे आप छुपा भी सकते हैं और वापस ला भी सकते हैं यानि की आप इसे hide और unhide दोनों कर सकते हैं |

    Status bar में  zoom in और zoom out का ऑप्शन मिलता है , साथ में आपके पेज के जूमिंग लेवल को भी दिखाता है |


    Ruler bar :----

    mspaint में ruler bar , drawing area के ऊपर और drawing area के बायीं ओर बगल में होता है | इसका काम cursor की स्थिति को दर्शाना होता है |

    इसे hide और unhide दोनों किया जा सकता है |

    Scroll bar :------

    ये भी दो प्रकार का होता है --

    1. horizontal scroll bar :-----

    horizontal scroll bar को खड़ी line कहते हैं जो mspaint में दाई ओर रहता है |

    2. vertical scroll bar :----- 

    vertical scroll bar को पड़ी line कहते हैं जो mspaint में drawing area के निचे रहता है |


    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरूर समझ गए होंगे की mspaint क्या है , कितने भागो में विभाजित है , ये सब कहा स्थित हैं और इनके कार्य क्या हैं |  I hope ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा |

    यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करे और कमेंट करना न भूले 😊😊

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad