Whatsapp की पूरी जानकारी हिंदी में - WhatsApp क्या है?

यहाँ  इस आर्टिकल में हम बतलाने वाले है की WhatsApp क्या है , इसके क्या features हैं , इसका इतिहास क्या है , इसे किसने बनाया , इससे रिलेटेड जानकारी आपको यहाँ हम फोटो के साथ देने वाले हैं | यहाँ हमारे द्वारा बहुत ही सरल शब्दों में इन सभी के बारे में बताया जायेगा और मेरा यकीन है की आपलोगों ने इसे ध्यान पूर्वक पढ़ा तो आपको समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी तो आइये जानते हैं WhatsApp के सवालो के जवाब 👇👇


आपको बताते चले की WhatsApp बहुत पहले से ही हम सब की जिंदगी में मौजूद है | WhatsApp को बनाने वाले YAHOO के दो आदमी थे जो पहले से Yahoo में काम करते थे तो आइये जानते हैं ---------


whatsapp kya hai,whatsapp ki puri jaankari hindi me,whatsapp kab aaya,whatsapp kis desh ki company hai,whatsapp founder story,whatsapp ke founder kaun


    WhatsApp की पूरी जानकारी हिंदी में

    WhatsApp एक free messaging app है , इसके द्वारा आप अपने परिवार या अन्य रिश्तेदार के साथ जुड़े रहते हैं | यह app इन्टरनेट के माध्यम से काम करता है | इसमें आपको free text , फोटो , विडियो , डॉक्यूमेंट , ऑडियो और तो और लोकेशन ये सभी चीजे आपको free में भेजने की सुविधा मिलती है |

    मुझे WhatsApp की सबसे अच्छी बात लगती है तो वह है end to end encryption जी हाँ फ्रेंड्स end to end encryption WhatsApp की सबसे अच्छी features है | WhatsApp का सबसे जबरदस्त फीचर जो आपको अन्य messaging app पर यह फीचर देखने को नहीं मिलेगा |

    WhatsApp इन्ही features के कारण यह ज्यादा पोपुलर messaging app है |


    WhatsApp क्या है?

    WhatsApp एक free message app है जिसके द्वारा हम free में text , photo , video , document , audio recorder, payment दुसरे व्यक्ति को भेजने का कार्य करते हैं |

    WhatsApp के खोजकर्ता कौन है और किस देश के हैं ?

    WhatsApp के खोजकर्ता Brian Acton और Jan Koum हैं और यह अमेरिका के हैं , इन दोनों ने साथ मिलकर WhatsApp को February 2009 में बनाकर लौंच किया था |


    WhatsApp किस देश की कंपनी है?

    WhatsApp को बनाने वाले अमेरिका के हैं और जब इसे Facebook ने ख़रीदा तो भी यह अमेरिका में ही WhatsApp कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है , इसीलिए WhatsApp अमेरिका देश की कंपनी है |

    WhatsApp का इतिहास

    Brian Acton और Jan Koum दोनों सबसे पहले yahoo कंपनी में काम करते थे लेकिन किन्ही करणवश इन दोनों ने yahoo कंपनी का नौकरी छोड़ दिया | इसके बाद इन्होने Facebook में जॉब के लिए apply दिया लेकिन इन्हें इंटरव्यू में रिजेक्ट कर दिया गया |

    Jan koum जब एक बार मूवी देख रहे थे तो उसी मूवी को देखते हुए इन्हें एक आईडिया आया की क्यों न एक free messaging app बनाया जाय जिससे की लोग free में एक दुसरे को मैसेज भेज सके | इन्ही आईडिया के बाद Brian Acton ने Jan koum के साथ मिलकर whatsapp जैसे messaging app को बनाया | इन्होने जब इस app को बनाया तब उसमे कुछ कमी थी लेकिन बाद में किसी दुसरे विशेषज्ञ code developer द्वारा उसमे इम्प्रूवमेंट करवा कर इसे मार्केट में लांच किया और धीरे-धीरे इसकी खासियत के कारन यह पुरे विश्व में में फ़ैल गया |

    Brian Acton का जन्म युक्रेन में 1976 में एक बहुत ही गरीब साधारण परिवार में हुआ था | इनकी माता गृहिणी थी जबकी पिता जी हॉस्पिटल , बिल्डिंग बनाने का काम करते थे | 

    Jan koum साधारण family से संबंध रखते थे | इन्होने computer science से पढाई की | इन्ही को मूवी देखते हुए messaging app बनाने का सुझाव आया और Brian Acton के साथ मिलकर whatsapp app को बनाया |

    Whatsapp के features

    1. Text

    whatsapp पर आपको free में text भेजने का ऑप्शन मिलता है , इसके लिए बस आपका मोबाइल इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए | whatsapp आपसे text भेजने के लिए कोई फीस आपसे नहीं मांगता है |

    2. photo & video

    whatsapp पर आप free में photo और video भेज सकते हैं  , इसके लिए बस आपका मोबाइल इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए | whatsapp आप से  photo और video भेजने के लिए कोई फीस आपसे नहीं मांगता है |

    3. Document

    whatsapp पर आपको free में document भेजने का ऑप्शन मिलता है , इसके लिए बस आपका मोबाइल इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए | whatsapp आपसे document भेजने के लिए कोई फीस आपसे नहीं मांगता है |

    4. Audio

    whatsapp पर आपको free में audio भेजने का ऑप्शन मिलता है , इसके लिए बस आपका मोबाइल इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए | whatsapp आपसे audio भेजने के लिए कोई फीस आपसे नहीं मांगता है |

    5. your location

    whatsapp पर आपको free में audio भेजने का ऑप्शन मिलता है , इसके लिए बस आपका मोबाइल इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए | whatsapp आपसे audio भेजने के लिए कोई फीस आपसे नहीं मांगता है |

    6. voice & video call

    whatsapp पर आपको voice और वीडियो call करने का भी ऑप्शन मिलता है |

    7. your location

    whatsapp पर आप अपना location भी शेयर कर सकते हैं वो भी मुफ्त में |

    8. Payment Sending & Receiving

    WhatsApp ने payment सिस्टम भी ला दिया जिसके तहत आप किसी को payment भेज सकते हो साथ में रिसीव भी कर सकते हो और तो और आप QR स्कैन कर दूसरों को payment भी कर सकते हो |


    9. WhatsApp web

    आपको WhatsApp में WhatsApp web का ऑप्शन मिलता है , इससे यह होता है की आप अपने WhatsApp account को अपने लैपटॉप में भी चला सकते हैं |

    10. End to End encryption

    आपको WhatsApp में end to end encryption का ऑप्शन मिलता है जो की और कही प्लेटफार्म पर ये सुविधा आपको नहीं मिलेगी | इससे यह होता है की आपका messages बीच में और कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है |


    11. Status & Channel Features

    WhatsApp पर status लगाने और देखने का feature तो है ही साथ में 2023 में इसमें चैनल का feature भी आ गया है जिसके तहत लोग अब किसी का भी मैसेज देख सकते है जिस तरह से Facebook group या Instagram पर करते हैं |


    WhatsApp account कैसे बनाये

    निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे     ---------
    1. प्ले स्टोर से whatsapp डाउनलोड करे या आपके पास लैपटॉप है तो आप web.whatsapp.com पर जाकर whatsapp डाउनलोड करे |

    2. अब आप whatsapp को open करे |

    3. अब अपना  number दर्ज करे |

    4. इसके बाद send OTP पर क्लिक करे |

    5. अब उस number पर आपको OTP आएगा , उसको दर्ज करे |

    6. अब आपसे नाम पूछेगा वो दर्ज करे |

    7. अब प्रोफाइल फोटो अपलोड करने को कहेगा तो आपको प्रोफाइल फोटो लगाना है तो लगाये या उसे छोड़ दे |

    8. इसके बाद ok पर क्लिक करे |

    WhatsApp account create हो गया |


    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की whatsapp क्या है , इसे किसने बनाया , कब बना , इसके क्या features है |

    यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप इसे शेयर जरुर करे और कमेंट करना न भूले 😊😊

    Post a Comment

    2 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad