WordPad Home menu पूरी जानकारी हिंदी में || WordPad Tutorial

आज यहाँ हम आपलोगों को WordPad के home menu के बारे में विस्तार से बतलाने वाले हैं , WordPad के home menu  के हर एक कमांड की जानकारी आपलोगों को यहाँ फोटो के साथ सरल भाषा मे बतलाने वाले हैं | अगर आपलोगों को WordPad के फाइल menu के बारे में पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे |

अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ा तो मेरा विश्वास है की आपलोगों को WordPad के home menu के बारे में जानने के लिए कही और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते है WordPad के home menu के बारे में 👇👇


WordPad home menu,WordPad,WordPad home menu in hindi,WordPad home tab, ms word home tab in hindi,WordPad download, WordPad notes in hindi pdf download

    WordPad home menu in Hindi

    • सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में WordPad को open कर लीजिये , अगर आपको WordPad open करना नहीं आता तो उस पर भी मैं पहले से आर्टिकल लिख चूका हूँ उसे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे |
    • Menu bar में आपको home लिखा होगा उस पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Alt+H को प्रेस करे |
    • इतना करते ही WordPad में home menu open हो जायेगा |
    • WordPad का home menu कुल 5 भागो में बटा हुआ होता है |
    1. CLIPBOARD
    2. FONT
    3. PARAGRAPH 
    4. INSERT
    5. EDITING

    WordPad home menu,WordPad,WordPad home menu in hindi,WordPad home tab, ms word home tab in hindi,WordPad download, WordPad notes in hindi pdf download

    1. CLIPBOARD:-----

    clipboard में cut , copy और paste करने का ऑप्शन मिलता है | 

    WordPad home menu,WordPad,WordPad home menu in hindi,WordPad home tab, ms word home tab in hindi,WordPad download, WordPad notes in hindi pdf download

    • CUT :---- इस कमांड की सहायता से आप किसी words या फोटो को एक जगह से काटकर दुसरे जगह paste कर सकते हैं 
    1. सबसे पहले किसी word या फोटो को सेलेक्ट करे |

    2. अब cut पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+X को प्रेस करे |

    3. इतना करते ही वो word या फोटो वहां से cut हो जायेगा |

    4. याद रखे cut किये हुए word या फोटो को सिर्फ एक ही बार कही paste कर सकते हैं |

    • COPY :----- इस कमांड की सहायता से आप किसी word या फोटो को copy कर दुसरे जगह paste कर सकते हैं 
    1. सबसे पहले किसी word या फोटो को सेलेक्ट करे |

    2. अब copy पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+C को प्रेस करे |

    3. इतना करते ही वो word या फोटो वहां से copy हो जायेगा |

    4. याद रखे copy किये हुए word या फोटो को कही भी अनगिनत paste कर सकते हैं |

    • PASTE :----- इस कमांड की सहायता से आप किसी cut या copy किये गए word या फोटो को कही भी paste कर सकते हैं 
    1. सबसे पहले किसी words या फोटो को cut या copy करे |

    2. अब जहाँ भी उस word या फोटो को paste करना है वहां पर cursor ले जाएँ |

    3. अब paste पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+V को प्रेस करे |


    2. FONT :-----

    इस कमांड में आपको words को बोल्ड , इटैलिक , अंडरलाइन , कलर etc करने का ऑप्शन मिलता है | एक-एक करके सभी की जानकारी मैं आपको निचे देने वाला हूँ 

    WordPad home menu,WordPad,WordPad home menu in hindi,WordPad home tab, ms word home tab in hindi,WordPad download, WordPad notes in hindi pdf download

    1. Font family
    2. Font size
    3. Grow font
    4. Shrink font
    5. Bold
    6. Italic
    7. Underline
    8. Strikethrough
    9. Subscript
    10. Superscript
    11. Text color
    12. Text highlight colour
    • Font family :---- इस कमांड की सहायता से आप किसी words का style बदल सकते हैं 
    1. किसी words को सेलेक्ट करे |

    2. font family पर क्लिक कर style सेलेक्ट करे |

    3. इतना करते ही उस word का style बदल चूका होगा |

    • Font size :-----इसकी सहायता से  words का साइज़ अपने अनुसार बड़ा या छोटा कर सकते हैं 
    1. सबसे पहले आप किसी word को सेलेक्ट करे |

    2. अब font साइज़ पर क्लिक करके अपने मन अनुसार font साइज़ का संख्या चुने |

    3. इसके बाद आपका word का साइज़ बड़ा या छोटा हो जायेगा |

    • Grow font :----- इसकी सहायता से words के साइज़ को बड़ा कर सकते हैं
    1. सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे |

    2. अब grow font पर क्लिक करे और अपने word का साइज़ बढ़ाये |

    3. आपको जितना font का साइज़ बढ़ाना है उतना ही grow font पर क्लिक करे |

    • Shrink font :------ इसकी सहायता से words के साइज़ को छोटा कर सकते हैं |
    1. सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे |

    2. अब shrink font पर क्लिक करे और अपने word का साइज़ घटाए |

    3. आपको जितना font का साइज़ घटाना है उतना ही shrink font पर क्लिक करे |

    • Bold :---- इसकी सहायता से word को बोल्ड यानि मोटा कर सकते हैं |
    1. सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे |

    2. अब बोल्ड पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+B को प्रेस करे |

    3. इतना करते ही वो word बोल्ड हो जायेगा |

    • Italic :------ इस कमांड कि सहायता से आप किसी word को इटैलिक यानि थोडा टेढ़ा कर सकते है , जिससे वो word देखने में सुन्दर लगने लगता है |
    1. सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे |

    2. अब italic पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+I को प्रेस करे |

    3. इतना करते ही वो word इटैलिक हो जायेगा |

    • Underline :------ इसकी सहायता से word के निचे line खीच सकते है , ऐसा करने से वो word ज्यादा attractive हो जाता है
    1. सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे जिस words के निचे आपको अंडरलाइन करना है |

    2. अब underline पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+U को प्रेस करे |

    3. इतना करते ही उस words के निचे अंडरलाइन आ जायेगा |

    • Strikethrough :---- इसकी सहायता से  word के बीच में क्रोसिंग लगा सकते हैं , जिस तरह आप अपने कॉपी पर कोई word गलत होने पर उसको बीच से काट देते हैं same वही काम यह कमांड करता है  
    1. उस words को सेलेक्ट करे जिस words को काटना है |

    2. अब strikethrough पर क्लिक करे |

    • Subscript :----- इस कमांड की सहायता से आप किसी word को अपने स्थान से थोडा निचे कर सकते हैं |

    • Text color :------ इस कमांड की सहायता से text के color को अपने मनचाहे रंग में कलर कर सकते हैं जैसे - लाल , हरा , नीला , गुलाबी जो भी आपका मन हो |
    1. जिस word को रंगीन करना है उस word को सेलेक्ट करे |

    2. अब text कलर में जाकर जो आपका मन हो उस कलर पर क्लिक करे |

    3. ईतना करते ही वो word आपके मन अनुसार कलर में आ जाएगा |

    • Text highlight color :------ इसकी सहायता से किसी word के background कलर को change कर सकते हैं  
    1. जिस word के background कलर को रंगीन करना है उस word को सेलेक्ट करे |

    2. अब text highlight color में जाकर जो आपका मन हो उस कलर पर क्लिक करे |

    3. इतना करते ही उस word के पीछे वाला background कलर का रंग बदल जायेगा |

    3. PARAGRAPH:-----

    WordPad home menu,WordPad,WordPad home menu in hindi,WordPad home tab, ms word home tab in hindi,WordPad download, WordPad notes in hindi pdf download

    • इस कमांड की सहायता से आप किसी word के साथ design लगा सकते हैं |

    • इस कमांड की सहायता से आप किसी word को बीच में , बाये या दाये कर सकते हैं |


    4. INSERT :-----

    इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जो की नीचे दिया गया है |

    WordPad home menu,WordPad,WordPad home menu in hindi,WordPad home tab, ms word home tab in hindi,WordPad download, WordPad notes in hindi pdf download

    1. Picture
    2. Paint drawing
    3. Date & time
    4. Insert object
    • Picture  :----- इस कमांड की सहायता से आप WordPad के अन्दर अपने लैपटॉप में स्थित picture को ला सकते हैं
    1. अब picture पर क्लिक करे |

    2. फिर से picture पर क्लिक करे |

    3. अब अपने लैपटॉप से उस picture को सेलेक्ट करे |

    4. picture WordPad में आ जायेगा |

    • Paint drawing :------ इस कमांड की सहायता से आप mspaint से कोई drawing बनाकर उसको WordPad में इन्सर्ट कर सकते हैं |
    1. picture drawing पर क्लिक करे |

    2. इतना करते ही mspaint का छोटा सा विंडो खुल जायेगा |

    3. drawing बनानी है , बना ले |

    4. उसके बाद close बटन पर क्लिक करके उसे बंद कर दे या shortcut keys Alt+F4 को प्रेस करे |

    5. drawing आपके WordPad में आ जायेगा |

    • Date & time :---- इसकी सहायता से WordPad में current date और टाइम को ला सकते है 
    1. जहाँ आपको time और date लाना है वहां पर cursor रखिये |

    2. उसके बाद date &time पर क्लिक करे |

    3. date और time आ जायेगा |

    • Insert object :------- इसकी सहायता से WordPad में excel , word , graph chart लाया जा सकता हैं 
    1. जहाँ आपको object लाना है वहां पर cursor रखिये |

    2. अब insert object पर क्लिक करे |

    3. इसके बाद अपने मन मुताबिक object का फॉर्मेट चुने |

    4. जो भी फॉर्मेट चुना वो open हो जाएगा , अब कुछ भी बनाकर उसे बंद कर दे |

    5. फॉर्मेट WordPad में आ जायेगा |


    5. EDITING :-----

    इसमें तीन ऑप्शन मिलते हैं जो की बहुत useful है --------

    WordPad home menu,WordPad,WordPad home menu in hindi,WordPad home tab, ms word home tab in hindi,WordPad download, WordPad notes in hindi pdf download

    1. FIND
    2. REPLACE
    3. Select All
    • Find :----- इस कमांड की सहायता से आप WordPad में open की गए फाइल में किसी word को ढूंढ सकते हैं 
    1. कोई फाइल open करे |

    2. अब find पर क्लिक करे |

    3. अब जो भी word खोजना है उसे उसमे क्लिक करे |

    4. अब find next पर क्लिक करे |

    • Replace :---- इसकी सहायता से किसी word के बदले दुसरे word को replace कर सकते हैं 
    1. replace पर क्लिक करे |

    2. जिस word को एक्सचेंज करना है उसे find what में लिखिए |

    3. जिस word से एक्सचेंज करना है उसे replace with में लिखिए |

    4. अब replace all पर क्लिक करे |

    5. इतना करते ही वो word पूरा एक्सचेंज हो जायेगा |

    • Select All :----- इस कमांड की सहायता से आप एक बार में पुरे word और फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं
    1. किसी text फाइल को open करे |

    2. अब select all पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+A को प्रेस करे |

    3. इतना करने पर पूरा word सेलेक्ट हो जायेगा |


    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से WordPad के home menu के बारे में आपलोग जरुर समझ गए होंगे |  I hope ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा |

    WordPad के फाइल menu के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 

    यदि आपकों यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करे और कमेंट करना न भूले😊😊

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad