ब्लॉग क्या होता है ? अपना ब्लॉग कैसे बनाये ? ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए ? जाने हिंदी में

यहाँ हम आपको बतलाने वाले हैं की ब्लॉग क्या है , ब्लॉग्गिंग किसे कहते हैं , और इससे पैसे कैसे कमाया जाता है | आज के समय में ब्लॉगर की संख्या इन्टरनेट पर दिनों दिन बहुत ही बढती जा रही है लेकिन फिर भी भारत में और खास कर गाँव और छोटे छोटे शहर में युवाओ को ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ पता नहीं होता |

यहाँ हम आपको इसी बारे में बतलाने वाले हैं ताकि आप जान सके की ब्लॉग्गिंग क्या होता है और इसके बारे में आप अच्छी तरह समझ सके ताकि आप भी बढे और दुसरो को भी इसके बारे में जानकारी देकर उन्हें भी इसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दे |

blog kya hota hai,apna blog kaise banaye,blogging kise kahte hai,blog se paise kaise kamaye,blogging se earning kaise kare,blog ke type,blogger

    ब्लॉग क्या होता है ?

    इन्टरनेट पर आप जो कुछ भी अपना सवाल करते हैं और उससे संबंधित जो कुछ भी जवाब इन्टरनेट पर आता है तो उसे पढ़ने के लिए आप उस पर क्लिक करते हैं , क्लिक करते ही एक वेबसाइट open हो जाता है , इसी को हम ब्लॉग कहते हैं |
    इसे आप ऐसे समझिये जैसे की आप ब्लॉग से संबंधित सवालो के जवाब पढने के लिए आप यहाँ आये हैं तो यहाँ आप मेरे वेबसाइट पर आये हैं और मेरा वेबसाइट infoshashikant.com है तो इस तरह से कहा जा सकता है की infoshashikant.com एक ब्लॉग है |

    इसी तरह आप इन्टरनेट पर कुछ भी सवालो से संबंधित जवाब पाने के लिए जिस किसी भी वेबसाइट को open करते है तो वह एक ब्लॉग है जिसे हम वेबसाइट कहते हैं |

    नोट :--  इन्टरनेट पर जितने भी सरकारी वेबसाइट हैं उन्हें ब्लॉग कहा नहीं जा सकता क्युकी ये पैसे कमाने के उद्देश्य से वेबसाइट नहीं बनाया जाता है बल्कि ये अपने सरकारी काम-काज के लिए बनाये जाते हैं जो सरकार और जनता के बीच कार्य करता है |

    ब्लॉगिंग किसे कहते हैं ?

    जिस तरह से हमने ऊपर बताया की ब्लॉग क्या होता है , तो इस तरह से मेरा वेबसाइट infoshashikant.com एक ब्लॉग है लेकिन इस मेरे ब्लॉग पर मैं जो कुछ भी लिख कर डालता हूँ तो वो गूगल पर चला जाता है और वहां से गूगल से आप  search करते हुए यहाँ हमारे वेबसाइट पर आते हैं तो यह ब्लॉग्गिंग ही है |

    इसे आप और आसानी से समझिये जैसे की जो भी अपना ब्लॉग बनाकर उस पर कुछ लिख-लिख कर डालता रहता है और वो गूगल पर जाता है तो कुछ लिखकर अपने ब्लॉग पर डालना ही ब्लॉग्गिंग कहलाता है |

    ब्लॉग्गिंग करना एक कार्य है जिसमें हम कुछ लिखकर अपने ब्लॉग के माध्यम से इन्टरनेट को कुछ देते हैं तो यही क्रिया ब्लॉग्गिंग कहलाती है |

    ब्लॉग के प्रकार

    ब्लॉग दो प्रकार के होते हैं यानी इसे दो तरह के प्लेटफार्म पर बनाया जाता है -----
    1. Blogger
    2. WordPress
    अगर आप WordPress से ब्लॉग बनायेंगे तो आपको WordPress के महीने या सालाना का पैसा भरना पड़ेगा , फिर इसमें होस्टिंग के पैसे भरने पड़ेंगे और डोमेन के अलग से इसलिए मैं यही सलाह दूंगा की आप अगर नए हैं तो आप इस प्लेटफार्म को शुरू में उपयोग न करें
    ----------------------------------------------
    नए के लिए Blogger सबसे best प्लेटफार्म है जिसपर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं , इसमें आपको न तो blogger उपयोग करने के पैसे देने पड़ते है और न ही होस्टिंग के पैसे देने पड़ते हैं | इसमें सिर्फ आपको डोमेन के पैसे लगते हैं और अगर आपको अभी डोमेन नहीं खरीदना है तो इसके भी पैसे आपको नहीं देने पड़ते हैं |

    इसलिए मैं आपको इसी प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाने की सलाह दूंगा |

    अपना ब्लॉग कैसे बनाये ?

    अपना ब्लॉग बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने ब्लॉग यानी वेबसाइट का नाम चुन लेना चाहिए जैसे की मैंने अपना ब्लॉग यानी वेबसाइट का नाम infoshashikant रखा है |

    यहाँ हम आपको Blogger से ब्लॉग यानि वेबसाइट बनाने का तरीका बता रहे हैं |
    • सर्वप्रथम आप गूगल पर blogger लिख कर search करें या blogger पर क्लिक करें
    • अगर आपने blogger लिख कर search किया है तो आपको सबसे ऊपर का वेबसाइट blogger.com वाला वेबसाइट पर क्लिक करें
    • अब आप Create your blog पर क्लिक करें
    blog kya hota hai,apna blog kaise banaye,blogging kise kahte hai,blog se paise kaise kamaye,blogging se earning kaise kare,blog ke type,blogger
    • अब जिस email-id से आप अपना वेबसाइट बनाना चाहते हैं , उसे डालकर फिर अपना email-id का पासवर्ड डालकर enter या ok करें
    • अब आपसे choose a name for your blog में title name मांगेगा जिसमें आप कुछ अच्छा सा नाम दे दे
    blog kya hota hai,apna blog kaise banaye,blogging kise kahte hai,blog se paise kaise kamaye,blogging se earning kaise kare,blog ke type,blogger

    जैसे मेरे वेबसाइट का title name ( INFO SHASHIKANT || Best information हिंदी में जाने ) है उसी तरह आप भी अपने वेबसाइट का एक अच्छा सा title name लिखे |
    • अब अपना title name लिखने के बाद next बटन पर क्लिक करें
    • अब आपसे Choose a URL for your blog में address मांगेगा जिसमें आप अपने ब्लॉग का कुछ अच्छा सा नाम दे दे 
    blog kya hota hai,apna blog kaise banaye,blogging kise kahte hai,blog se paise kaise kamaye,blogging se earning kaise kare,blog ke type,blogger
    जैसे मेरे वेबसाइट का address ( infoshashikant) है उसी तरह आप भी अपने वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम लिखे |
    • अब अपना address लिखने के बाद next बटन पर क्लिक करें
    • अब आपसे confirm your display name में display name मांगेगा जिसमें आप अपना address वाला ही नाम दे दे जैसे की मैंने ( infoshashikant) दिया है |
    blog kya hota hai,apna blog kaise banaye,blogging kise kahte hai,blog se paise kaise kamaye,blogging se earning kaise kare,blog ke type,blogger
    • अब display name लिखने के बाद FINISH बटन पर क्लिक करें
    इस तरह आपका ब्लॉग बन चूका है |

    इस तरह आपके ब्लॉग यानी वेबसाइट का नाम ( Youraddressname.blogspot.com ) हो गया (जहाँ Youraddressname का मतलब जो आपने ऊपर में बताये अनुसार अपना address name डाला है )

    EXAMPLE - पहले मेरा साईट का नाम infoshashikant.blogspot.com था और अब मेरे साईट का नाम infoshashikant.com है क्युकी मैंने .com डोमेन ख़रीदा है |

    अगर आप अपने वेबसाइट से blogspot.com को हटाकर .com , .in या कोई और अन्य नाम लगाना चाहते हैं तो आपको डोमेन खरीदना होगा |

    ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें

    ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी होगी लेकिन आप इससे सच में पैसे कमा सकते हैं , आइये जानते हैं कैसे -------

    ये सब जो नीचे बातें बताई गयी हैं ये आपको कोई भी बाद में बतलाता है लेकिन मैं पहले ही बता दे रहा हूँ जिससे आप पहली बार में ही AdSense का approval ले सके |

    1. आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग पर कम से कम 20-30 पोस्ट और वो भी 1000+ शब्दों में खुद से लिखना होगा |

    2. याद रखे अपने ब्लॉग पर पोस्ट किसी दुसरे वेबसाइट से copy कर के paste न करें , ऐसे में आप कुछ भी नहीं कमा सकते है | आपको जिस क्षेत्र से संबंधित ज्ञान है उसी से संबंधित खुद से लिखिए |

    3. अपने सभी आर्टिकल को post कर के गूगल सर्च कंसोल में जरुर index करें |

    4. कम से कम 1 महीने तक लगातार अपने ब्लॉग पर रोज एक post जरुर लिखे ?
    5. अब इतना सब करने के बाद आप अपना ब्लॉग को Google AdSense में apply करें |

    6. अपने ब्लॉग पर कोशिश करें की प्रत्येक दिन कम से कम 50-60 विजिटर आये ऐसे तो Google AdSense के लिए विजिटर कोई मान्य नहीं है लेकिन फिर भी कोशिश करियेगा की प्रत्येक दिन विजिटर ज्यादा से ज्यादा आये |

    7. आपको Google AdSense approval मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर ad यानी परचार आने लगेगा जिस पर अगर विजिटर क्लिक करेंगे तो आपका पैसा बनेगा |


    निष्कर्ष

    यहाँ हमने आपको ब्लॉग से संबंधित वो सारी बातें बतलाई जो की एक beginners को जानना चाहिए | आपलोगों को हमारा post कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट box में जरुर बताये |

    इस post को अपने दोस्तों के पास नीचे दिए गए शेयर बटन के द्वारा जरुर शेयर करें ताकि दुसरो को भी ब्लॉग से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad