YouTube New Monetization Features 2023 In 500 Subscribers 😃😃

इस post में आप सबको YouTube के नए monetization policy के बारे में बतलाने वाले है friends जो की बहुत ज्यादा interesting होने वाला है, क्युकी इससे पहले आप सभी लोग सिर्फ इतना ही जानते है की YouTube पर चैनल monetize करने के लिए 1000 subscriber और 4000 watch hours चाहिए होता है लेकिन अब ऐसा नहीं है,

YouTube ने साल 2023 के सितम्बर महीने के अंत में ही ये एक नया ऑप्शन सभी के लिए लेकर आया है ताकि अब 500 subscriber वाले चैनल भी कमा सके तो इस post में आपको इसके बारे में पूरा विस्तार से जानने को मिलेगा तो post को अंत तक जरुर पढ़े एवं इसे शेयर करना ना भूले तो आइये जानते हैं ----


youtube new monetization update 2023,youtube big monetization update 2023,youtube new monetization policy 500 subscribers,youtube new policy 2023

    YouTube new monetization रूल क्या है ?

    जैसा आपलोग पहले से जानते हैं अगर नहीं जानते तो बताते चलू की इस नए update से पहले किसी भी चैनल को YouTube पर monetization on करवाने के लिए अपने चैनल पर 1000 subscribers चाहिए होता था साथ में 4000 watch hours लम्बे विडियो पर या 10 million views शॉर्ट्स विडियो पर चाहिए होता था , हालांकि ये नियम अभी है लेकिन इसके साथ-साथ ये नए update भी अब लागु होगा ,

    अब इस नए update में YouTube ने इनका आधा कर दिया ताकि कम subscribers and views वाले चैनल भी खुद को मोनेटाइज करवाके अपना earning चालू कर सके और अपना ग्रोथ continuously कर सके अपने earning के मोटिवेशन के रूप में |

    YouTube new monetization update के अनुसार कितने subscribers & views चाहिए ?

    जैसा मैंने आप सबको ऊपर में बताया की इस नए update से पहले कितना subscribers and views चाहिए होता था एक चैनल को मोनेटाइज करने के लिए लेकिन इस नए update के अनुसार अब अगर आपका चैनल नीचे दिए गए शर्तों को पूरा करता है तो आपका चैनल भी मोनेटाइज होगा --------------
    1. आपके चैनल पर 500 कम से कम subscribers होने चाहिए |

    2. आपके चैनल पर कम से कम 3 videos होने चाहिए last 90 days में |

    3. No Active Community Guidelines Strikes
    ये ऊपर दिए गए तीनों चाहिए ही चाहिए और नीचे दिए गए 2 ऑप्शन में से कोई 1 होना चाहिए , अगर आपका दोनों है तो और भी अच्छी बात है -------------

    • आपके चैनल के पास 3000 watch hours होना चाहिए |
      or
    • आपके चैनल के shorts पर 3 million views चाहिए |
    youtube new monetization update 2023,youtube big monetization update 2023,youtube new monetization policy 500 subscribers,youtube new policy 2023

    अगर आपका चैनल ऊपर दिए 3 and उसके नीचे दिए गए 2 में से कोई भी अगर 1 शर्त भी पास करता है तो आपका चैनल मोनेटाइज के लिए तैयार है |


    YouTube new monetization update में क्या features मिलेगा ?

    ऊपर बताये अनुसार अगर आपका चैनल नए update के शर्तो को पूरा करता है तो आपको 3 सुविधाएँ मिलेंगी monetization enable होने के बाद ----

    1. Membership feature

      इसके तहत आप अपने चैनल में membership ऑप्शन enable कर सकते है ताकि जो user आपके चैनल की सदस्यता लेना चाहे तो वो ले सके आपको पैसे देकर |


    2. Supers feature

      इसके तहत आप अपने चैनल में सुपर स्टीकर को enable कर सकते है जिससे लोग आपको long या short विडियो पर सुपर स्टीकर देना चाहे तो वो आपको दे सकते है पैसे से |


    3. Shopping feature

      इसके तहत आप अपने चैनल के videos में शौपिंग रिलेटेड प्रोडक्ट्स दिखा सकते user को खरीदने के लिए जिससे आपकी earning बढ़ेगी |
    youtube new monetization update 2023,youtube big monetization update 2023,youtube new monetization policy 500 subscribers,youtube new policy 2023

    तो यही 3 आपको मिलेगा इस नए update के अनुसार अगर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करते है तो , और साथ में future में अगर आपके चैनल पर 1000 subscribers and 4000 views का milestone पूरा होता है,

    तो आप YouTube का big वाला monetization के लिए फिर से apply कर सकते है ताकि आप अपने चैनल के long and short videos पर ad चला सके जिससे की revenue और बढेगा |

    How to Apply Channel for New YouTube Monetization Update ?

    1. सबसे पहले आपको YouTube Studio पर क्लिक करना है |

    नोट:- YouTube studio में जाने के बाद ध्यान से देखे की आप जिस चैनल का apply करना चाहते है उसी का email से लॉग इन है या नहीं, अगर नहीं है तो उसे switch कर ले |

    2. अब आपको Sidebar में दिए गए Earn टैब में जाना है |

    3. अब आपको APPLY NOW वाले बटन पर क्लिक करना है जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है |

    नोट:- ये APPLY NOW वाला बटन तभी काम करेगा जब आपका चैनल ऊपर दिए शर्तों को पूरा करता होगा otherwise ये disable रहेगा यानी क्लिक करने पर कुछ भी नहीं होगा |

    youtube new monetization update 2023,youtube big monetization update 2023,youtube new monetization policy 500 subscribers,youtube new policy 2023

    इतना करने के बाद आपका चैनल रिव्यु के लिए YouTube Team के पास जाएगा और उसके बाद आपको mail भी आएगा अगर आपका चैनल successfully verified हो जाता है |

    फिर verify होने के बाद आपको अपने चैनल के YouTube studio में जाना है और earn टैब में जाना है जहाँ आपको आगे का प्रोसेस करवाया जाएगा जैसे AdSense account बनाना फिर इसे लिंक करना जो की बहुत ही simple प्रोसेस होता है |

    इस तरह केवल कुछ स्टेप्स में आपका चैनल earning के लिए तैयार हो जाएगा |


    निष्कर्ष

    यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई देंगे साथ में यह post आपको कैसा लगा ये भी कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

    अगर आपको यह post अच्छा and useful लगा तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन के द्वारा अपने सभी सोशल मंच पर शेयर जरुर करें |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad