यहाँ इस post में आपको जानने को मिलेगा की
आप कैसे अपने Google Drive में अपलोड files को update कर सकते हैं, ये बातें
इसलिए जानना जरुरी है ताकि आप बिना अपने फाइल को डिलीट किये आप उसको update कर
पायेंगे ताकि आपका Link पहले वाला ही रहे |
हो सकता है की आपने अपने किसी Google Drive File का लिंक बहुत जगह
शेयर किया हुआ है और अब वो फाइल किसी काम का नहीं रहा, आप उसे update करना चाहते
हैं तो ये आप कर सकते हैं नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके तो आइये जानते हैं
👇👇
What is Google Drive?
आपको बताते चले की Google का ही एक प्रोडक्ट Google Drive है जो
की
User को 15GB तब का Online storage free में देता है
ताकि आप वहां आप अपना कोई भी फाइल जैसे Images, PDF, Audio, Video, Text file or
Any file रख सके | अब ऐसे Online storage का ये फायदा होता है की आप
इसको कहीं से भी access कर सकते हैं अपने email से लॉग इन करने के
बाद Google Drive पर |
इसी तरह अगर आपने अपने important files को Google Drive पर अपलोड करके रखा
है तो अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए या Reset हो जाए, फिर भी आप फिर से Google
Drive पर अपने email से लॉग इन करके अपने Uploaded files को access कर
सकते हैं |
यही कारण है की Google Drive और इसके जैसे और भी(Jio Cloud, OneDrive,
DropBox etc.) जो इस तरह के सुविधा देते हैं उनकी डिमांड बढ़ते जा रही है और ये सब
आपको कुछ 10GB / 15GB / 20GB तक free में storage देते हैं लेकिन अगर आप
इसको बढवाना चाहे तो आप इसे बढ़ा सकते हैं Paid plan के साथ |
Why do We need to Upload files on Google Drive?
तो जैसा हमने ऊपर में बताया की ये Google Drive एक Online storage है
जहाँ हम अपने files को upload करते हैं तो यहाँ हम इसलिए करते हैं या हमें इसलिए
करने की जरुरत हैं क्युकी यहाँ पर अपलोड किये गए Files आपने बिना कोई भी डिलीट
नहीं कर सकता जिससे आपका files सेफ रहता है, साथ में यहाँ Google
Drive पर अपलोड किया गया files को आप
कही से भी किसी भी device से access कर सकते हैं अपने email से लॉग इन
करने के बाद Google Drive पर |
अक्सर ये भी होता है की
हमारे devices किसी कारन से ख़राब हो जाता है या Memory card गलती से रिसेट या
साफ़ हो जाता है
तो इस परिस्थिति में आपके पास वो Save files कभी नहीं मिल पाता है जबकि Google Drive पर अपलोड files always आपको मिलता है साथ में download ऑप्शन
भी मिलता है |
और बड़ा कारण ये भी है Google Drive पर files अपलोड करने का की
ये हमें files का shareable link भी देता है जिससे की हम अपने files को
दुसरे के साथ भी शेयर कर सकते हैं और आप इसे Update भी कर सकते हैं |
What is Mean by Update Google Drive Files Without Changing the Link?
वैसे तो आप इस post को पढने आये हैं तो आप इस heading का मतलब अच्छे से जानते
होंगे लेकिन अगर नहीं जानते तो मैं आपको अच्छे से बता दूँ की इसका मतलब है की आप
अपने Google Drive पर पहले से upload किये गए files को update कर सकते हैं
बिना उसका लिंक change किये |
अकसर ये होता है की हम
किसी फाइल का लिंक बहुत जगह शेयर किये हुए रहते हैं तो इस परिस्थिति में
हम सब जगह जाकर अपने नए फाइल का लिंक नहीं दे सकते या Update करवा सकते इसीलिए
अगर हम अपने
फाइल को update कर दें Google Drive पर तो इससे ये होगा की आपका लिंक
same रहेगा और फाइल आपके नए फाइल से update भी हो जाएगा जिससे कोई भी आपके वही पुराने शेयर
किये लिंक को open करेगा तो उसको आपका नया फाइल दिखेगा |
How to Update Google Drive Files Without Changing Link?
इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे तो आइये जानते हैं
-----------
-
सबसे पहले अपने Google Drive
को open करें |
-
अब आपको जिस फाइल को update करना है, उस पर दिख रहे 3 डॉट दिख रहे पर
क्लिक करें |
- अब आपको File information पर क्लिक करना है |
- अब आप Manage versions पर क्लिक करें |
-
अब वहां आपको
Upload New Version पर क्लिक कर
अपने नए फाइल को अपने device से सेलेक्ट कर लेना है |
आपको यहाँ पर आपका पुराना version वाला फाइल भी दिखेगा, अगर आप उसे रखना चाहते हैं हमेशा के लिए तो उस पर दिए 3 डॉट पर क्लिक कर Keep Forever पर टिक कर दें, अगर ऐसा नहीं किया तो आपका पुराना version वाला फाइल 30 दिनों में या 100 times नए फाइल अपलोड करने के बाद डिलीट हो जाएगा |
- इसके बाद Close वाले बटन पर क्लिक कर देना है |
इस तरह से आपका पुराना फाइल नए फाइल से Update हो चूका है, अगर आप उस फाइल
के लिंक को रखे होंगे तो आप उसे open कर देख सकते हैं की आपका लिंक तो same ही है
लेकिन फाइल नया वाला दिख रहा है जो भी आपका फाइल है |
इस तरह से update करने पर आपने जहाँ भी उस फाइल का लिंक शेयर किया हुआ था,
वहां-वहां जाकर नए फाइल को अपलोड करके लिंक देने की जरुरत नहीं है बल्कि वो लोग
जैसे ही आपका पुराना लिंक ही open करेंगे तो आपका नया फाइल उनको दिखेगा जो की एक
बहुत ही बढ़िया खासियत या गुण है Google Drive का इस पर अपने फाइल को रखने का
और शेयर करने का |
What are the Benefits of Update Files in Google Drive?
Google Drive पर फाइल update करने के बहुत सारे फायदे हैं, आइये जानते हैं कैसे
------------
-
सबसे पहला तो की आपका लिंक change नहीं होता और आपको सभी जगह जहाँ
आपने पहले से शेयर किया हुआ है लिंक वहां आपको update करना या करवाना नहीं
पड़ता है क्युकी लिंक same रहता है सिर्फ फाइल update हो जाता है आपके नए फाइल
से |
और बढ़िया बात है की आप unlimited times अपने फाइल को update कर सकते हैं |
-
दूसरा की आप अपने
updated files के सहारे version को मैनेज कर सकते हैं साथ में डाउनलोड कर
सकते हैं
मतलब की अगर update करने के बाद आपको पुराना वाला ही फाइल चाहिए तो आप उसे
सेट कर सकते हैं साथ में डाउनलोड भी कर सकते हैं |
- आप अपने पुराने version यानी फाइल को हमेशा के लिए रख भी सकते हैं अगर आपको चाहिए तो ऊपर जैसा मैंने बताया है, नहीं तो ये 30 दिन में डिलीट हो जाएगा या 100 नए version को अपलोड के बाद |
तो ये थी कुछ ख़ास चीजें या गुण जो की Google Drive में अपने को फाइल को रखना
और update करना valuable बना देता है |
Conclusion
आपको ये post कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी
प्रश्न हो इससे संबंधित तो नीचे कमेंट में आप पूछ सकते हैं |
यदि आपको ये post अच्छा लगा तो इसे दुसरो के पास नीचे दिए गए बटन द्वारा
शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी Google Drive का ये features पता
चल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.