जब भी हम कोई नयी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेते हैं तो उसे चलाने के लिए हमें
बहुत कुछ सिखना पड़ता है और ये भी बात है की बिना सीखे आप किसी इलेक्ट्रॉनिक
गैजेट को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो आज का टॉपिक यही है की
लैपटॉप कैसे चलाते हैं |वैसे तो लैपटॉप में हजारो काम होते हैं परन्तु मैं यहाँ आपको छोटी से छोटी चीज बताने वाला हूँ ताकि आप लैपटॉप और कंप्यूटर को आसानी से चला सके 👇👇
हमारे YouTube Channel पर subscribe कर प्लीज 1000 subscriber का सपोर्ट दें
Laptop चालू कैसे करते हैं
अगर आपलोग इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे
|
Mouse ke bare mein bataiye
Mouse को हम input device कहते हैं | इसमें तीन बटन दिए होते हैं जो की आप नीचे देख सकते हैं
लैपटॉप में वॉलपेपर कैसे बदले
यहाँ मैं आपको 2 विधि बतलाने वाला हूँ --------
पहला विधि :-------
- लैपटॉप के स्क्रीन पर right क्लिक कीजिये
- उसके बाद personalize पर क्लिक करे
- उसके बाद background को चुने
- इसके बाद choose your picture में कोई भी फोटो सेलेक्ट करे
- अगर आपको खुद का picture लगाना है तो choose your picture के नीचे Browse का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर खुद का फोटो सेलेक्ट करे
- अब फोटो सेलेक्ट करने के बाद choose a fit को सेलेक्ट कर अपना पिक का साइज़ सेट कर ले और उसके बाद सबसे ऊपर close बटन पर क्लिक कर प्रोग्राम को बंद कर ले
- आपका background कलर बदल चूका होगा |
दूसरा विधि :---------
- अपने लैपटॉप के folder में से कोई भी फोटो को open करे या फोटो पर right क्लिक करे
- अब आप set as desktop background पर क्लिक करे
- अब आपके लैपटॉप पर wallpaper सेट हो चूका है |
how to set screen saver in windows
लैपटॉप में screen saver लगाने यहाँ आपको मैं सबसे सरल तरीका बताऊंगा
,जिससे आप बहुत ही आसानी से screen saver लगा सकते हैं |
2 विधि है जो निचे दिया
गया है---------
पहला विधि :-------
- लैपटॉप के स्क्रीन पर right क्लिक
कीजिये
-
उसके बाद personalize पर क्लिक करे
-
अब ऊपर बायीं ओर दिए गए search करने वाला ऑप्शन पर क्लिक करे
-
search में आप screen saver लिखे ,इतना लिखने के साथ ही change screen saver
का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे
-
अब screen saver settings
का छोटा विंडो खुलेगा |
-
यहाँ आपको wait में अपने मन मुताबिक टाइम सेट करे जैसे -1,2 min ,इसे सेट करने पर आप अगर 1 min तक लैपटॉप नहीं चलाएंगे तो अपने आप ही स्क्रीन सेवर चालू हो जाएगा |
-
अब ऊपर में दिए गए settings के ऑप्शन पर क्लिक करे
-
अब नीचे दिए गए सेटिंग को अपने लैपटॉप में कर ले
अब custom text को चुने - your name , choose font चुने - मन
मुताबिक text style चुने , rotation type - मन मुताबिक ,
surface style - मन मुताबिक अब ok कर दे और फिर ok करे |
इस तरह आपका screen saver सेट हो जायेगा |
दूसरा विधि :--------
-
लैपटॉप में नीचे दिए गए टास्कबार में search करने वाली जगह पर क्लिक करे
-
वहां पर screen saver लिखे
- अब screen saver के icon के पास दिए गए open पर क्लिक करे
-
अब screen saver settings
का छोटा विंडो खुलेगा
- यहाँ आपको wait में अपने मन मुताबिक टाइम कद सेट करे ,जैसे -1,2 min ,इसे सेट करने पर आप अगर 1 min तक लैपटॉप नहीं चलाएंगे तो अपने आप ही स्क्रीन सेवर चालू हो जाएगा |
- अब ऊपर में दिए गए settings पर क्लिक करे
-
अब नीचे दिए गए सेटिंग को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में कर ले
अब custom text को चुने - your name , choose font चुने - मन
मुताबिक text style चुने , rotation type - मन मुताबिक ,
surface style - मन मुताबिक अब ok कर दे और फिर ok करे |
इस तरह screen saver सेट हो जायेगा |laptop me new folder kaise banaye/कंप्यूटर में फोल्डर बनाने की
प्रक्रिया का वर्णन कीजिए
लैपटॉप में कही भी कभी भी जिस जगह पर आपको new folder बनाना है उसका एक
ही विधि है जो निचे निम्न प्रकार से दिया गया है
-
लैपटॉप के स्क्रीन पर new folder बनाना है तो कही भी खाली स्थान
पर right क्लिक करे या कोई सॉफ्टवेर या अन्य प्रोग्राम में जहाँ new folder
बनाना है वहां पर right क्लिक करे
-
अब new केऑप्शन पर क्लिक करे
-
अब new पर cursor लाते ही folder के ऑप्शन पर क्लिक करे
-
अब आपको name देना है तो दे नहीं तो लैपटॉप आटोमेटिक कोई भी name रख
देगा और उसके बाद enter बटन प्रेस करे
-
इस तरह आपका new folder बन जायेगा |
laptop me folder/icon kaise delete kare
folder/icon डिलीट करने का यहाँ हम आपको अच्छी विधि देने वाले हैं ----------
- जो folder/icon डिलीट करना है उस पर right क्लिक करे
-
अब डिलीट का ऑप्शन आपको निचे दिख जायेगा उस पर क्लिक
करे
-
इतना करते ही वो folder/icon डिलीट हो जायेगा
-
सबसे पहले अपने लैपटॉप पर recycle bin
का icon दिखेगा उस पर क्लिक कर open कर ले
-
अब यहाँ पर आपको वो सारी फाइल,फोटो,विडियो,डॉक्यूमेंट,म्यूजिक जो
भी आपने अपने लैपटॉप से डिलीट किया था वो यहाँ मिल जयेर्गी
-
अब जिस फाइल को वापस लाना है ,उस पर right
क्लिक करे
-
अब restore पर क्लिक करे
-
इतना करते ही डिलीट फाइल अपने स्थान पर चला जाएगा |
laptop me folder/icon ka name kaise change kare
-
कोई भी folder या फाइल पर right क्लिक करे
-
अब आपको rename का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
-
अब कोई भी name type करे
-
अब उसके बाद enter बटन प्रेस करे ऐसा करते ही आपके folder का नाम
change हो जायेगा
laptop me new folder kaise banaye/कंप्यूटर में फोल्डर बनाने की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए
लैपटॉप में कही भी कभी भी जिस जगह पर आपको new folder बनाना है उसका एक
ही विधि है जो निचे निम्न प्रकार से दिया गया है
- लैपटॉप के स्क्रीन पर new folder बनाना है तो कही भी खाली स्थान पर right क्लिक करे या कोई सॉफ्टवेर या अन्य प्रोग्राम में जहाँ new folder बनाना है वहां पर right क्लिक करे
- अब new केऑप्शन पर क्लिक करे
- अब new पर cursor लाते ही folder के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब आपको name देना है तो दे नहीं तो लैपटॉप आटोमेटिक कोई भी name रख देगा और उसके बाद enter बटन प्रेस करे
- इस तरह आपका new folder बन जायेगा |
laptop me folder/icon kaise delete kare
folder/icon डिलीट करने का यहाँ हम आपको अच्छी विधि देने वाले हैं ----------
- जो folder/icon डिलीट करना है उस पर right क्लिक करे
- अब डिलीट का ऑप्शन आपको निचे दिख जायेगा उस पर क्लिक करे
- इतना करते ही वो folder/icon डिलीट हो जायेगा
- सबसे पहले अपने लैपटॉप पर recycle bin का icon दिखेगा उस पर क्लिक कर open कर ले
- अब यहाँ पर आपको वो सारी फाइल,फोटो,विडियो,डॉक्यूमेंट,म्यूजिक जो भी आपने अपने लैपटॉप से डिलीट किया था वो यहाँ मिल जयेर्गी
- अब जिस फाइल को वापस लाना है ,उस पर right क्लिक करे
- अब restore पर क्लिक करे
- इतना करते ही डिलीट फाइल अपने स्थान पर चला जाएगा |
laptop me folder/icon ka name kaise change kare
- कोई भी folder या फाइल पर right क्लिक करे
- अब आपको rename का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
- अब कोई भी name type करे
- अब उसके बाद enter बटन प्रेस करे ऐसा करते ही आपके folder का नाम change हो जायेगा
Laptop में screenshot कैसे ले
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने की दो विधि है ----------
पहली विधि :----------
- अपने keyboard में Windows+Shift+S बटन को एक साथ दबाये
- अब स्क्रीन धुंधला हो जायगा और cursor जोड़ के चिन्ह जैसा बन जायेगा
- आपको जितना screenshot लेना है उतना cursor से सेलेक्ट करे |
- इतना करते ही सेलेक्ट एरिया का screenshot हो जाएगा |
- अब screenshot को अपने स्टोरेज में सेव कर ले |
दूसरी विधि :------------
- अपने लैपटॉप में windows icon open करे
- इसके बाद स्क्रॉल कर snip & sketch app को open करे
- अब snip & sketch का छोटा विंडो खुलेगा
- उसमे ऊपर NEW का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
- अब स्क्रीन धुंधला हो जायगा और cursor जोड़ के चिन्ह जैसा बन जायेगा
- आपको जितना screenshot लेना है उतना cursor से सेलेक्ट करे |
- इतना करते ही सेलेक्ट एरिया का screenshot हो जाएगा |
- अब उस screenshot को अपने फाइल में सेव कर ले
Laptop में wifi कैसे कनेक्ट करे
लैपटॉप में wifi कनेक्ट करने के लिए यहाँ हम आपको दो विधि बतलाने वाले है ----------
पहला विधि :---------
- लैपटॉप में taskbar में सेर्च करने वाली जगह पर क्लिक करे
- वहां पर wifi लिखे
- इतना करते ही wifi settings का ऊपर आइकॉन दिखेगा और उसके जस्ट निचे open का ऑप्शन मिलेगा तो open पर क्लिक करे
- अब wifi का settings खुल जायेगा उसमे आप wifi ऑफ हो तो ऑन कर ले
- अब अपने मोबाइल में hotspot ऑन कर ले
- कुछ seconds में wifi settings में आपके मोबाइल hotspot का नाम दिखने लगेगा
- उस पर क्लिक कर कनेक्ट कर ले
laptop me internet kaise chalaye
लैपटॉप में इन्टरनेट चलाने के लिए दो तरीका है
- USB केबल - यह आपको ज्यादतर घरो में देखने को नहीं मिलता है |
- wifi - यह आपके मोबाइल के नेट से चलता है , इसके बारे में ऊपर पढ़े
laptop me bluetooth on kaise kare
- अपने लैपटॉप के taskbar में search वाली जगह पर क्लिक करे
- वहां पर bluetooth लिखे
- इतना करते ही bluetooth & other device settings का ऊपर आइकॉन दिखेगा और उसके जस्ट निचे open का ऑप्शन मिलेगा तो open पर क्लिक करे
- अब bluetooth का settings खुल जायेगा , अब इसमें bluetooth ऑफ हो तो ऑन कर ले
- इस तरह आपके लैपटॉप में ब्लूटूथ open हो जायेगा
laptop बंद कैसे करे
अगर आप जानना चाहते हैं की लैपटॉप बंद कैसे करे तो इसके बारे में मैं
पहले ही आर्टिकल लिख चूका हूँ उसको पढ़ने के लिए
यहाँ क्लिक करे
| यहाँ आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है की लैपटॉप बंद कैसे करे |
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से laptop ka basic knowledge आपलोग जरुर समझ गए होंगे और आशा करता हूँ की ये आर्टिकल आपलोगों के लिए उपयोगी होगा |❤❤
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो अपने के साथ शेयर करे और कमेंट करना न भूले ताकि आपको
इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
👉Ask Your Question / Give Suggestion / Rate our Article, How did you feel our article?
🔴I will reply to you within 24 hours but in some cases it may take 1 week.