जब भी हम लैपटॉप / कंप्यूटर लेते हैं तो उसे चलाने
के लिए सीखते हैं और उसी टॉपिक में से एक यह भी टॉपिक आता है की आखिर हम अपने लैपटॉप को चालु और बंद कैसे करे | यहाँ आपलोगों को इस post में हम बतलाने वाले हैं की लैपटॉप को चालु बंद कैसे करे , लैपटॉप को restart कैसे करे तथा लैपटॉप को sleep कैसे किया जाता है , इस post में आइये जानते हैं 👇👇
नीचे दिए गए फोटो द्वारा समझे |
हमारे YouTube Channel पर subscribe कर प्लीज 1000 subscriber का सपोर्ट दें
Laptop चालू कैसे करे
- अपने लैपटॉप के keyboard पर ऊपर में देखेंगे तो पायेंगे की वहां पर आपको एक गोल या लंबा आकर का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे
- आपका लैपटॉप 2-3 सेकंड में चालू हो जाएगा |
- अगर आपके लैपटॉप में पासवर्ड सेट किया हुआ है तो पासवर्ड डालकर enter बटन दबाये |
नीचे दिए गए फोटो द्वारा समझे |
New लैपटॉप स्टार्ट कैसे करे
- अपने लैपटॉप keyboard पर ऊपर switch on बटन दिखाई देगा , उस पर क्लीक करे
- आपके क्लिक करते ही लैपटॉप on हो जाएगा कुछ देरी में |
- आपको कोई परेशानी नहीं होगा बस कुछ settings को करके on ओ जाएगा |
Laptop shutdown कैसे करे
लैपटॉप shutdown करने का मतलब लैपटॉप को बंद करना होता है |
लैपटॉप बंद करने की 2-3 विधियाँ नीचे हमारे द्वारा बतलाई गई हैं जिसे पढ़े -----------
पहला विधि :----
- आप अपने keyboard पर ALT+F4 बटन दबाये ,आपके सामने एक छोटा सा विंडो खुल जायेगा |
- इसमें आप shutdown के बटन पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आपका लैपटॉप बंद हो जायेगा |
नोट : अपना LAPTOP बंद करने से पहले अपना सारा सॉफ्टवेर
बंद कर लीजिए एवं फाइल को सेव कर ले |
दूसरा विधि :----
- अपने लैपटॉप के windows icon पर क्लिक कर ले
- अब power बटन पर क्लिक करे
- अब shutdown के बटन पर क्लीक करे
- अपने लैपटॉप के keyboard पर windows बटन पर क्लिक कर ले
- अब shutdown & sleep बटन पर क्लिक करे |
- अब shutdown button पर क्लिक कर दे
Laptop Ko shutdown karne ka Shortcut key
Laptop को shutdown करने का shortcut keys ALT+F4 होता है |
Laptop restart कैसे करे
लैपटॉप restart करने के लिए हमारे द्वारा 2-3 विधि नीचे बतलाई गई है -----------
पहला विधि :----
- आप अपने keyboard पर ALT+F4 बटन दबाये ,आपके सामने एक छोटा सा विंडो खुल जायेगा |
- अब restart बटन पर क्लिक करे
इतना करने के बाद लैपटॉप बंद हो जाएगा और फिर लैपटॉप चालु हो जाएगा |
नीचे दिए गए फोटो द्वारा समझे |
दूसरा विधि :----
- अपने लैपटॉप स्क्रीन पर windows icon पर क्लिक करे
- अब power बटन पर क्लिक कर दे
- अब restart बटन पर क्लिक कर दे
- अपने लैपटॉप के keyboard पर windows बटन को क्लिक करे
- अब shutdown & sleep बटन पर क्लिक करे |
- अब restart वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है |
Laptop sleep करने का मतलब क्या होता है
लैपटॉप sleep किया जाता है जब आपको कोई दूसरा काम हो और इससे फायदा बहुत ही ज्यादा है जो की नीचे दिया गया है ----------
- sleep मोड में होने से लैपटॉप का बैटरी की खपत कम होती है |
- जैसे ही आप दुबारा लैपटॉप चलाने के लिए वापस आयेंगे तो अपने माउस पैड पर हल्का टच करेंगे आपका स्क्रीन ऑन हो जाता है जिससे लॉग इन हमें नहीं करना पड़ता है
- अपने लैपटॉप के सॉफ्टवेर पर आप काम कर रहे थे वो खुद open हो जायेगा जिससे आप अपना पूरा काम तुरंत कर सकेंगे |
Laptop sleep कैसे करे
लैपटॉप sleep करने की 2-3 विधि है जो की नीचे दिया गया है ---------
पहला विधि :----
- आप अपने keyboard पर ALT+F4 बटन दबाये ,आपके सामने एक छोटा सा विंडो खुल जायेगा |
- जिसमे आपको sleep ऑप्शन सलेक्ट करना है उसके बाद Enter बटन या ok पर क्लिक करना है
इतना करने पर आपका लैपटॉप स्क्रीन बंद हो जायेगा |
नीचे दिए गए फोटो द्वारा समझे |
दूसरा विधि :----
- अपने लैपटॉप स्क्रीन पर windows icon को क्लिक करे
- अब power बटन को क्लिक करे
- अब sleep वाले ऑप्शन को क्लिक करे
- लैपटॉप keyboard पर windows बटन को प्रेस करे
- अब shutdown & sleep बटन पर क्लिक करे |
- अब sleep वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की लैपटॉप को चालु बंद कैसे करे , लैपटॉप को restart कैसे करे तथा लैपटॉप को sleep कैसे किया जाता है | मुझे आशा है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी |
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करें तथा कमेंट करना न भूले ताकि आपको इसी
तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
👉Ask Your Question / Give Suggestion / Rate our Article, How did you like our article?
🔴I will reply to you within 24 hours but in some cases it may take 1 week.