How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website

यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की कैसे आप अपने ब्लॉगर साईट पर About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का पेज लगा सकते हैं ? अगर आप एक नए blogger हैं तो आपको इस post को जरुर पढ़ना चाहिए ताकि अच्छे से आप अपने pages को अपने साईट पर जोड़ सके , यह AdSense के approval के लिए भी बेहद जरुरी होता है |

नए blogger कैसे भी AdSense का approval पाने के लिए अपने ब्लॉग में About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का pages बना तो लेते हैं लेकिन जब बात अपने साईट पर पर उसे लगाने की आती है तो आपको इसके बारे में कोई आईडिया नहीं होता है , इसलिए यहाँ हम आपको इसके बारे में विस्तार से बतलाने वाले हैं |

Must Read :

How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare

    वेबसाइट पर About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का पेज लगाना क्यों जरुरी है ?

    इसका सबसे पहला जवाब तो यह है की AdSense का approval पाने के लिए आपको अपने साईट पर ये चार About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का पेज लगाना जरुरी है , अगर ये pages आपके साईट पर नहीं रहेंगे तो आपको कभी भी AdSense का approval नहीं मिल पायेगा |

    दूसरा जवाब यह भी है की आपके साईट के user के लिए भी यह pages जरुरी होता है , इन pages के जरिये आपके साईट के user को बहुत कुछ जानकरी प्राप्त होती है जो गूगल के नियमों के हिसाब से ठीक बात है |
    • About Us - इसके जरिये आपके साईट के user को आपके और आपके साईट के बारे में जानकारी प्राप्त होती है |

    • Contact Us - इसके जरिये आपके साईट के user आपसे संपर्क कर पाते हैं , अगर उन्हें कोई भी समस्या या सुझाव देना है तो |

    • Privacy Policy - इसके जरिये आपके साईट के user आपके साईट के नियम और शर्ते को पढ़ते हैं |

    • Disclaimer - इसके जरिये आपके साईट के user आपके साईट के जोखिमों को पढ़ते हैं , जिससे उन्हें पता चलता है की किस-किस कार्य के लिए वो जिम्मेदार हैं |
    इन्ही सभी कारणों से साईट पर About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का पेज होना बहुत जरुरी है |

    How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Your Blogger Website

    यहाँ हम आपको तीन तरीका बतलाने वाले हैं जिसके माध्यम से आप अपने साईट पर About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का pages जोड़ सकते हैं |

    ये तीन तरीका देने का कारन है की हर blogger के साईट का template अलग-अलग होता है और अलग template के कारन उसका layout setting में कोई ऑप्शन रहता है तो कोई नहीं , इसलिए ये तीन तरीका में से 100% कोई न कोई एक तरीका आपके layout setting में जरुर apply हो जाएगा |

    वेबसाइट पर pages जोड़ने का पहला तरीका

    याद रखे आपके ब्लॉग में About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का पेज पहले से बना होना चाहिए |
    1. सबसे पहले आप अपने blogger के layout में जाए |

    2. यहाँ सबसे ऊपर में ही आपको Top Menu का गैजेट दिखेगा , उस पर क्लिक करे |

      अगर यह गैजेट आपके layout में नहीं है तो आप दूसरा या तीसरा तरीका अपनाये |

      How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare

    3. अब यहाँ अगर पहले से कुछ भी add है तो उसे डिलीट कर दे |

    4. अब  Add a new item पर क्लिक कर site name में about us लिखे , उसके बाद site URL में अपने about us पेज का URL डाले |

    5. अब SAVE पर क्लिक कर दे |

      इसी तरह आप Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer को भी Add a new item पर क्लिक कर site name और site URL में लिंक डालकर save करे |
    6. अब आपको इसी में सबसे ऊपर Number of items to show in list मिलेगा , उसमें 4 लिख दे |

      अगर आप चार से अधिक पेज को इस गैजेट में जोड़े हैं तो जितना जोड़े हैं उतना ही यहाँ Number of items to show in list में संख्या डाले |

    7. इसके बाद SAVE पर क्लिक करें |

      Must Read :
      How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare
    इस तरह आपके साईट के सबसे ऊपर में यह चार pages जुड़ चुके हैं |

    वेबसाइट पर pages जोड़ने का दूसरा तरीका

    याद रखे आपके ब्लॉग में About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का पेज पहले से बना होना चाहिए |
    1. सबसे पहले आप अपने blogger के layout में जाए |

    2. अब सबसे नीचे जाने पर आपको Footer Menu का गैजेट दिखेगा , उस पर क्लिक करे |

      अगर यह गैजेट आपके layout में नहीं है तो आप पहला या तीसरा तरीका अपनाये |

      How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare

    3. अब यहाँ अगर पहले से कुछ भी add है तो उसे डिलीट कर दे |

    4. अब  Add a new item पर क्लिक कर site name में about us लिखे , उसके बाद site URL में अपने about us पेज का URL डाले |

    5. अब SAVE पर क्लिक कर दे |

      इसी तरह आप Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer को भी Add a new item पर क्लिक कर site name और site URL में लिंक डालकर save करे |

    6. अब आपको इसी में सबसे ऊपर Number of items to show in list मिलेगा , उसमें 4 लिख दे |

      अगर आप चार से अधिक पेज को इस गैजेट में जोड़े हैं तो जितना जोड़े हैं उतना ही यहाँ Number of items to show in list में संख्या डाले |

    7. इसके बाद SAVE पर क्लिक करें |

      Must Read :

      How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare
    इस तरह आपके साईट के सबसे ऊपर में यह चार pages जुड़ चुके हैं |

    वेबसाइट पर pages जोड़ने का तीसरा तरीका

    यह तरीका सभी के layout में पाया जाता है , चाहे आपका टेम्पलेट कोई भी क्यों न हो , यह तरीका सभी blogger के layout में apply हो जाएगा |

    याद रखे आपके ब्लॉग में About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer का पेज पहले से बना होना चाहिए |

    1. सबसे पहले अपने blogger के layout में जाए |

    2. अब अपने layout में Sidebar gadget के पास जाए जो की बीच में पाया जाता है |

    3. अब Add a Gadget पर क्लिक करें |

      How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare

    4. अब इसमें Pages पर क्लिक करें |

      How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare
    5. अब Add a new item पर क्लिक करे |

      How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare
      Must Read :
    6. अब Page Name पर क्लिक करे , क्लिक करते ही आपके ब्लॉग के सारे pages के list दिखने लगेंगे , उसमें से आप about us को चुने |

      about us को चुनते ही Page URL भी आटोमेटिक fill हो जाएगा |

      How To Add About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages On Blogger Website,website par About Us, Contact Us, privacy policy, disclaimer pages kaise add kare
    7. अब SAVE पर क्लिक करे |

      इसी तरह आप Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer Pages को भी बार-बार Add a new item पर क्लिक कर Page Name को चुनकर SAVE पर क्लिक कर , इसे सेव कर सकते हैं |

    8. अब सारे pages को जोड़ने के बाद Save पर क्लिक करें |
    इस तरह आपके साईट में sidebar में ये चारो pages जुट चुके हैं |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट box में जरुर बताये और अगर आपको कोई समस्या है तो भी हमें कमेंट कर बताये |

    इस जानकरी को अपने सोशल प्लेटफार्म पर जरुर शेयर करे ताकि दूसरों को लाभ मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad