How to Recover Disabled/Banned AdSense Account || Invalid Clicks & Invalid Traffic || Google AdSense

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने Disabled AdSense Account को फिर से रिकवर यानी चालू कर सकते हैं | ये Disabled AdSense Account की समस्या उन blogger को ज्यादा आती है जो AdSense के सारे policy को नहीं जानते हैं और ये आप भी जानते हैं की अधुरा ज्ञान से विनाश ही होता है इसलिए ऐसी समस्या आती है |

इस समस्या के आने का दो कारण होता है और इस समस्या को हटाने के लिए इन्ही दो समस्याओं को आपको जानना होगा तभी आप इसे दूर कर पायेंगे , तो आइये जानते हैं 👇👇

How to Recover Disabled/Banned AdSense Account,adsense account disabled,adsense banned,how appeal adsense ban invalid traffic,adsense appeal form

    What is AdSense Account Disabled ?

    जब आपको AdSense की तरफ से आपके email पर मैसेज आता है की आपका AdSense Account बंद कर दिया गया है यानी की Disabled/Banned/Suspend जो भी आप कहिये , हो चूका है तो उसके बाद आपकी साईट पर AdSense का कोई भी ad नहीं दीखता है , जिससे आपकी कमाई बंद हो जाती है |

    अगर आपका AdSense Account ही बंद हो जाए तो आपकी कमाई भी बंद हो जाती है क्युकी आपकी साईट पर ad आना बंद हो जाता है |

    AdSense Account Banned/Disabled होने का कारण क्या है ?

    AdSense Account बंद होने का दो कारण होता है , आइये पहले समझते हैं उन दोनों कारणों को ---------

    1. Self Invalid Clicks & Invalid Traffic - यह पहला कारन होता है किसी के AdSense Account बंद होने का क्युकी AdSense का नियम कहता है की अगर साईट का मालिक स्वयं से ही अपने ad पर क्लिक करता है या किसी से बार-बार करवाता है तो हम उसका AdSense Account बंद कर देंगे |

      या फिर आप अपने साईट के post के यूआरएल को अपने सोशल साईट पर शेयर कर ट्रैफिक ला रहे है तो उससे भी आपका AdSense Account बंद हो जाता है क्युकी AdSense का कहना है की आपकी साईट पर अधिकांश ट्रैफिक organic यानी की गूगल search से आना चाहिए और सोशल नेटवर्क से मात्र 30-40% ही आना चाहिए |

      याद रहे अपने साईट पर कोई वेबसाइट द्वारा या app द्वारा या रोबोट द्वारा कभी भी ट्रैफिक न लाये |

      पहली बार सभी blogger सोचते हैं की मैं खुद से ही ad पर क्लिक कर ज्यादा कमाई कर लू या सोशल नेटवर्क से ज्यादा ट्रैफिक लाकर अपनी कमाई बढ़ा लू लेकिन ये चालाकी उन पर भारी पड़ जाती है |

      अगर आप भी खुद से अपने साईट के ad पर क्लिक करते थे तो आपका AdSense Account कभी भी अब चालु नहीं होगा |

    2. Other Invalid Clicks & Invalid Traffic -  यह दुसरा कारण है , अगर आपके साईट पर कोई user आपके ad पर बार-बार क्लिक करता है तो उससे भी AdSense आपका AdSense Account बंद कर देता है |

      इससे बचने के लिए WordPress में कई plugin आते हैं जिसे इंस्टाल करे लेने के बाद वह बच जाते हैं लेकिन blogger में ऐसी कोई plugin नहीं आती है |

      लेकिन चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी अगर आप पहले वाले कारन से जुड़े हुए नहीं हैं यानी की आपने कभी भी अपने साईट के ad पर खुद से क्लिक नहीं किया है तो इसका उपाय है , आइये नीचे जानते हैं -----------

    How to Recover Disabled/Banned AdSense Account

    1. सबसे पहले आप AdSense Help पर क्लिक करें |

      ध्यान रखे अपने उसी email से लॉग इन करे जिसमें आपको AdSense Account Banned हुआ है |

    2. अब आपके सामने एक Invalid Clicks Contact Form खुल जाएगा , उसमें आपको कुछ भरना है आइये जानते है कैसे --------

      Name - Fill your name
      Contact email address - Fill your email id
      Your AdSense Publisher ID - Fill your publisher id for your AdSense
      URL where ad code appears - Fill your website URL
      Topic - select Reporting unusual activity on my account
      Date and Time of the click activity - अपने उस तारीख को लिखे , जिस दिन आपको ज्यादा ट्रैफिक आ गया हो , इसे आप डाल भी सकते है या नहीं भीं क्युकी यह जरुरी नहीं है |


      How to Recover Disabled/Banned AdSense Account,adsense account disabled,adsense banned,how appeal adsense ban invalid traffic,adsense appeal form

    3. अब A paragraph describing what led you to believe the click activity is invalid ऐसा कुछ मांगेगा , जिसमें आपका सही-सही लिखना बहुत जरुरी है तभी आपकी बात को AdSense सुनेगा और इसके लिए आपको नीचे दी गयी विधि को फॉलो करना होगा |

      सबसे पहले Make AdSense Describe पर क्लिक करें |

      अब इसमें आप अपना नाम दे

      उसके बाद invalid traffic या फिर invalid click activity को चुने , जिस कारन से आपका AdSense बंद हुआ है |

      अब अपना साईट का यूआरएल डाले |

      इसके बाद Get Invalid Traffic Appeal पर क्लिक करे |

      How to Recover Disabled/Banned AdSense Account,adsense account disabled,adsense banned,how appeal adsense ban invalid traffic,adsense appeal form

      इसके बाद आपको कुछ लिखा हुआ मिलेगा , जिसे आप copy कर ले |

      How to Recover Disabled/Banned AdSense Account,adsense account disabled,adsense banned,how appeal adsense ban invalid traffic,adsense appeal form

    4. अब आप अपना सारा copy किया हुआ text इसमें A paragraph describing what led you to believe the click activity is invalid लिख दे |

    5. उसके बाद Submit पर क्लिक कर दे |
    इस तरह आपका आवेदन AdSense के पास चला गया है , आपको एक सप्ताह या दो सप्ताह में जरुर email आएगा जिसमें आपका AdSense account फिर से open किया हुआ मैसेज रहेगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये , अगर आपको कोई समस्या है तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad