Blogger साईट के URL से ?m=1 को कैसे remove करें ? Fix ?m=1 URL in Blogger site

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने ब्लॉगर साईट से ?m=1 URL को हटा सकते हैं ? ये समस्या हर नए blogger को आती है , जब आप स्वयं का नया ब्लॉग बनाते हैं तो उसके बाद आपके साईट के URL में ?m=1 आ जाता है और यह सिर्फ मोबाइल में ही दिखता है , अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में देखेंगे तो ये आपको नहीं दिखेगा |

यहाँ हम आपको विस्तार से बतलाने वाले हैं की हम इस ?m=1 URL को कैसे हटा सकते हैं , क्युकी अधिकांश user अभी के समय मोबाइल वाले ही हैं और अगर उनको आपका साईट में ?m=1 URL दिखेगा तो user को आपका साईट यूआरएल सही से पता नहीं चल पाता है तो आइये जानते हैं 👇👇


blogger site ke url se ?m=1 ko kaise remove kare,how to remove ?m=1 from url in blogger,fix ?m=1 problem from url in blogger,remove ?m=1 from blogger

    ब्लॉगर में ?m=1 URL समस्या क्या है ?

    पहली बात की यह कोई समस्या नहीं है बल्कि नए blogger के साईट पर यह हमेशा लगा ही रहता है , जब आप नया वेबसाइट ब्लॉगर के माध्यम से बनाते हैं और उसको जब आप मोबाइल में open करते हैं तो आपके साईट के यूआरएल के अंतिम में ?m=1 जरुर लगा हुआ रहता है |

    इससे कोई समस्या नहीं आती है लेकिन हाँ सबको लगता है की मेरा साईट का यूआरएल जितना है उतना ही दिखे , उससे ज्यादा बकवास में कुछ न दिखे , इसलिए इसको सभी अपने साईट यूआरएल से हटाते हैं |
    जैसे जब मैंने शुरुआत में अपना ब्लॉग बनाया था और उसको मैंने जब अपने मोबाइल में open किया तो मेरा साईट का यूआरएल https://infoshashikant.blogspot.com/?m=1 दिखा रहा था और जब मैंने इसको हटा दिया तो फिर मेरे साईट का यूआरएल https://infoshashikant.blogspot.com दिखा रहा था | जब मैंने .com डोमेन ख़रीदा तो उसके बाद मेरे साईट का यूआरएल https://infoshashikant.com हो गया जो अभी तक है , जिसे आप खुद देख सकते हैं |

    ये साईट के यूआरएल में ?m=1 URL सिर्फ मोबाइल में ही दिखता है , अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में देखना चाहेंगे तो यह आपको नहीं दिखेगा |

    साईट यूआरएल में ?m=1 लगा रहने से क्या कोई नुकसान होता है ?

    नहीं , बिलकुल भी नहीं |

    आपके साईट यूआरएल के अंतिम में ?m=1 URL लगने से एक blogger को कोई भी नुकसान नहीं होता है क्युकी 
    इससे एक यही समस्या है की जब भी कोई मोबाइल user आपका साईट open करता है तो उसके दिमाग में यह बैठता जाता है की आपका साईट ?m=1 URL के साथ है यानी की साईट का पूरा यूआरएल यही है , जो की गलत बात बैठ जाता है और आप जानते हैं की भारत या कोई भी देश में मोबाइल user की ही संख्या सबसे अधिक है जिससे हमें ट्रैफिक आता है , इसलिए हमें इसे हटाना पड़ता है |

    Blogger साईट के URL से ?m=1 को कैसे remove करें ?

    1. सबसे पहले अपने blogger.com को open करे |

    2. अब theme में जाए |

    3. अब Customize पर क्लिक कर Edit HTML को चुने |

      blogger site ke url se ?m=1 ko kaise remove kare,how to remove ?m=1 from url in blogger,fix ?m=1 problem from url in blogger,remove ?m=1 from blogger

      याद रखे अपने theme में कुछ भी करने से पहले उसका बैकअप जरुर ले ले ताकि कोई गड़बड़ होने पर उसे ठीक किया जा सके |

    4. अब अपने HTML में सबसे अंतिम में जाए , यहाँ आपको </body> अवश्य मिलेगा |

    5. अब आप नीचे दिया कोड डाउनलोड कर , उसे open करे और पूरा कोड copy कर ले |


      Download File


    6. अब आप </body> के जस्ट ऊपर कोड को paste कर दे , जो हमने पांचवा विधि में आपको copy करवाया था |

      blogger site ke url se ?m=1 ko kaise remove kare,how to remove ?m=1 from url in blogger,fix ?m=1 problem from url in blogger,remove ?m=1 from blogger

    7. अब आप theme को सेव कर दे |

    इस तरह से आपका काम ख़त्म हो चूका है , अब आप अपने साईट को मोबाइल में open कर देखेंगे तो पायेंगे की आपके साईट यूआरएल के अंतिम में ?m=1 URL नहीं है |

    How to remove ?m=1 from URL in Blogger , See Video


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और कोई भी समस्या होने पर हमसे तुरंत संपर्क करे |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करे |

    Tags

    Post a Comment

    2 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
    1. Baai ji देखना मेरी साइट कैसी बनी है https://studykaboxblogspot.com

      ReplyDelete
      Replies
      1. bro, तुम्हे अपने वेबसाइट में blogger template use करना चाहिए साथ में post को और अच्छे ढंग से लिखो | इन सब पर तुम्हे हमारा आर्टिकल मिल जाएगा उसको पढ़कर तुम अपने वेबसाइट को अच्छा बना सकते हो |Blogger Article,Blogger Templates

        Delete

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad