Add Payment Method in Google AdSense Not Showing || How To Fix 100%

यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की आप कैसे इस issue को फिक्स कर सकते हैं , जब आपके Google AdSense account में payment method जोड़ने के लिए ऑप्शन नहीं दिख रहा हो | यह समस्या बहुत लोगों को आती भी है और बहुत लोगों को नहीं भी आती है तो यहाँ हम इसके बारे में विस्तार से बतलाने वाले हैं |

इस post को अंत तक जरुर पढ़े क्युकी अगर आप इस जानकारी को पूरा नहीं पढेंगे तो आप इस समस्या को कभी भी फिक्स नहीं कर पायेंगे तो आइये जानते हैं 👇👇


add payment method in google adsense not showing,Add payment method Adsense not showing,how to fix add payment method not showing in google adsense

    Google AdSense में Payment method जोड़ने के लिए कब आता है ?

    जब आपके Google AdSense account में 10 डॉलर income हो जाता है तो उसके बाद Google AdSense आपको identity verify करने को कहता है और जब आपका identity verify successful हो जाता है , उसके बाद Google AdSense आपके address पर PIN भेजता है और PIN भेजने के दो - तीन दिन बाद ही आपके Google AdSense account में Payment method जोड़ने का ऑप्शन आ जाता है |

    यानि की एक निष्कर्ष के तौर पर कहे तो जिस दिन Google AdSense आपके address पर PIN sent कर देता है , उसके अगले दो - तीन दिन बाद आपके Google AdSense account में Payment method जोड़ने का ऑप्शन आ जाता है |


    Google AdSense में payment method जोड़ने का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो क्या करें ?

    जैसा की मैंने ऊपर बताया की जब आपके Google AdSense account में 10 डॉलर आय बन जाता है तब उसके बाद Identity verify होता है और इसके बाद address verify PIN द्वारा होता है और इसी बीच आपके Google AdSense account में payment tab में payment method जोड़ने का ऑप्शन आ जाता है |

    लेकिन अगर आपके Google AdSense account में यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो घबराने की जरुरत नहीं है आप अपना काम करते रहिये जैसे ही आपके Google AdSense account में balance में 100 डॉलर या इससे अधिक आय बन जाता है तब उसके बाद आपको खुद ये ऑप्शन आपके Google AdSense account में आ जाएगा |

    इसमें एक और शर्त यह भी है की हो सकता है की आपने पहले से payment method में अपना बैंक जोड़ा हो लेकिन गलती से आपने उसे अपने Google AdSense account से remove कर दिया हो तो उस स्थिति में भी आप घबराइए नहीं जैसे ही आपके Google AdSense account में 100 डॉलर या इससे अधिक आय बन जाता है तब उसके बाद आपको खुद ये ऑप्शन आपके Google AdSense account में आ जाएगा |
    add payment method in google adsense not showing,Add payment method Adsense not showing,how to fix add payment method not showing in google adsense

    add payment method in google adsense not showing,Add payment method Adsense not showing,how to fix add payment method not showing in google adsense

    SWIFT BIC क्या है और AdSense में इसमें हम क्या भरे

    AdSense में जब payment method जोड़ने के लिए ऑप्शन आ जाता है और जब आप उसे भरते होंगे तो उसमें आपसे SWIFT BIC मांगता है , लेकिन आप सोच रहे होंगे की यह क्या है और इसमें हम क्या भरे 

    तो आपको हम बताते चले की जो बैंक इंटरनेशनल लेन-देन करता है तो उस बैंक का अपना एक SWIFT BIC कोड होता है और इसी कोड को हमें यहाँ भरना होता है , आइये जानते हैं कैसे 
    जैसे माना की आपका बैंक अकाउंट State bank of India का है तो आप अपने बैंक पासबुक में देखे की उसमें SWIFT BIC कोड दिया हुआ है या नहीं , अगर नहीं दिया हुआ है तो आप अपने बैंक के मैनेजर से मिलिए और उससे बैंक का SWIFT BIC कोड मांगे |

    अगर आपका बैंक आपको SWIFT BIC कोड दे देता है तो वह आप अपने AdSense में भरे , अगर नहीं देता है , आपको बोलता है की यह बैंक इंटरनेशनल लेन-देन नहीं करता है इसलिए वह आपको SWIFT BIC कोड नहीं दे सकता तो आप मैनेजर से पूछिए की अपने क्षेत्र के नजदीकी में और कौन सा बैंक हमें यह SWIFT BIC कोड दे सकता है तो वह आपको State bank of India का ही आपके गाँव स्तर या जिला स्तर या फिर उससे भी आगे जहाँ का SBI bank यह काम करता होगा उस जगह का नाम बता देगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको फिर भी कुछ समस्या आ रही है तो आप हमसे संपर्क करे |

    इस जानकरी को अपने सभी सोशल प्लेटफार्म पर शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad