Blogger Post के बीच में AdSense ad कैसे लगाते हैं || सभी post के बीच में AdSense ad लगाना सीखे || 100% work

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने blogger Post के बीच में AdSense ad लगा सकते हैं | बहुत सारे नए blogger को यह दिक्कत आती है की उनको AdSense का approval जैसे भी मिल गया हो लेकिन उनको अपने ब्लॉग के post के बीच में ad लगानी नहीं आती है जिस कारन उनकी कमाई नहीं हो पाती है | एक blog बनाने का कारन यह जरुर होता है की हम उससे कुछ पैसे कमाए |

जो भी लोग आपके ब्लॉग पर आते हैं वो आपके post को ही पढने के लिए आते हैं लेकिन अगर आपके post के बीच में ad ही नहीं रहेगा तो आपकी कमाई भी नहीं होगी , तो इसी समस्या को हम दूर करने के लिए यह post आपके लिए लाये हैं जिससे आप भी 100% सही तरीके से ad लगा सको 👇👇


blogger post ke beech me adsense ad kaise lagate hai,blogger post ke bich adsense ads kaise lagaye,blogger ke sabhi post me adsense ad kaise lagaye

    Blogger post में AdSense ad लगाना क्यों जरुरी होता है ?

    देखिये कोई ऐसी बात नहीं है की blogger post में AdSense ad लगाना है तो लगाना ही है , इसमें कोई जबरदस्ती नहीं है लेकिन आप ही सोचिये की आपको AdSense का approval मिला तो कही न कही तो आपके मन में यह बात होगी की हम ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए और ये बात आप भी जानते हैं की AdSense का approval कितना देर से मिलता है |

    ऐसे में जिसको भी AdSense का approval मिलेगा तो वो उससे कमाई करने के लिए अपने साईट पर और अपने साईट के post पर जरुर ad लगाएगा क्युकी ad के द्वारा ही हमारी कमाई होती है इसीलिए हमें अपने blogger post में AdSense ad लगाना होता है |

    Blogger post के बीच में AdSense ad लगाने से पहले कुछ जरुरी बातें

    आपको हम बताते चले की यहाँ हम आपको blogger post के बीच में AdSense ad लगाना सिखाने वाले हैं और यह प्रक्रिया थोड़ी लम्बी होती है लेकिन हाँ एक बार आप इस नीचे दिए गए नियम को करने के बाद आपके लिए यह बहुत ही आसान हो जाएगा , ऐसा इसलिए होता है क्युकी blogger में कोई हमें plugin नहीं मिलता है जबकि WordPress में आपको plugin मिल जाता है जिससे आप एक बार में अपने सारे post में AdSense ad लगा पाते हैं |

    वैसे एक विधि blogger में भी होती है जिसके द्वारा आप एक बार में अपने blogger के सभी post में AdSense ad लगा पाते हैं लेकिन इस विधि द्वारा आप अपने post में सबसे ऊपर और सबसे नीचे वाले जगह में ही सिफ AdSense ad लगा पाते हैं बीच में नहीं लगा पाते हैं , इस विधि को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |

    Blogger Post के बीच में AdSense ad कैसे लगाते हैं ?

    इसमें ध्यान देनें योग्य बात यह है की अपने post में कम मात्रा में ही AdSense ad लगाये , जैसे अगर आपका post 1000 word का है तो आप इसमें 3-4 AdSense ad लगा सकते हैं और ये 3-4 AdSense ad को कुछ दुरी पर यानी की प्रत्येक 200 word के बाद लगाये |
    इसी तरह आपका post जितने word का है , उससे आप अंदाजा लगा ले |
    • सबसे पहले आप अपने AdSense account में जाए |

    • अब आप sidebar में दिए गए ads वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

    • अब आप by ad unit पर क्लिक करें |

    • अब आप In-article ads पर क्लिक करें |

      blogger post ke beech me adsense ad kaise lagate hai,blogger post ke bich adsense ads kaise lagaye,blogger ke sabhi post me adsense ad kaise lagaye

    • अब यहाँ आप ad unit name में कोई भी नाम देकर नीचे Save and get code पर क्लिक करें |

      blogger post ke beech me adsense ad kaise lagate hai,blogger post ke bich adsense ads kaise lagaye,blogger ke sabhi post me adsense ad kaise lagaye

    • अब आपको एक कोड मिलेगा , उसको आप copy कर notepad में रख ले |

    • इसके बाद done पर क्लीक कर दे |
    इसी तरह आप अपने अनुसार उतने AdSense ad कोड नया बना ले जितना की आपका post का शब्द संख्या है जैसा की मैंने ऊपर में बताया है और अब अपने notepad में सुरक्षित रख ले |

    • अब अपने post को open करें |

    • अब उसमें जहाँ-जहाँ AdSense ad लगाना है , वहां पर 1234 लिख दे |

      जैसे माना की आपने 5 AdSense ad कोड बनाया है तो आप पांच जगह थोड़ी दुरी बनाकर 1234 लिख दे |

    • अब ऊपर में दिए गए पेंसिल के चिन्ह पर क्लिक करें एवं उसमें HTML View को चुने |

      blogger post ke beech me adsense ad kaise lagate hai,blogger post ke bich adsense ads kaise lagaye,blogger ke sabhi post me adsense ad kaise lagaye

    • अब ऊपर में दिया गया search करने वाली जगह में 1234 लिखकर search करें |

      blogger post ke beech me adsense ad kaise lagate hai,blogger post ke bich adsense ads kaise lagaye,blogger ke sabhi post me adsense ad kaise lagaye

      आप देखेंगे की जहाँ जहाँ 1234 लिखा हुआ था वो सभी हाईलाइट हो चुके हैं |

    • अब आप 1234 से अपने पहले AdSense ad कोड से replace कर दे यानी की 1234 की जगह पर अपना AdSense ad कोड लगा दे |

      इसी तरह आप पांचो AdSense ad कोड को 1234 की जगह लगा दे , ये मैंने माना है जैसा की मैंने ऊपर बताया है | आपके अनुसार कुछ भी संख्या और शब्द हो सकते हैं |

    • अब आप वापस पेंसिल के चिन्ह पर क्लिक कर , Compose view पर क्लिक करें |

      blogger post ke beech me adsense ad kaise lagate hai,blogger post ke bich adsense ads kaise lagaye,blogger ke sabhi post me adsense ad kaise lagaye

    इस तरह आपके post के बीच में AdSense ad लग चूका है , यह आपको post में ही आपको नहीं दिखेगा , जब आप ऊपर में दाई तरफ  publish  या  update  बटन के बगल वाला preview बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका post कैसा दिख रहा है दिख जाएगा साथ ही जहाँ जहाँ AdSense ad होगा वहां वहां आपको आयताकार भाग में खाली दिखेगा |

    जब आप अपने post को  publish  करेंगे या अगर आपका post पुराना है तो आप  update  करेंगे तो उसके बाद आप उस post को जैसे ही किसी दुसरे के मोबाइल में open करेंगे तो वहां आपको post के बीचे में AdSense ad दिखने लगेगा |

    अगर आपका AdSense account नया है तो आपके AdSense ad कोड लगाने के 24 घंटे बाद आपके साईट पर वो ad दिखना चालू होगा |

    इसी तरह आपको अपनी सारी post में AdSense ad लगाना है , इसमें मेहनत तो है लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है क्युकी WordPress में आपको एक बार में सभी post में ad लगाने की सुविधा मिलती है blogger में नहीं |



    Blogger post के बीच में AdSense ad लगाने के बाद कुछ महतवपूर्ण बातें

    1. इसी तरह आपको अपनी सारी post में AdSense ad लगाना है , इसमें मेहनत तो है लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है क्युकी WordPress में आपको एक बार में सभी post में ad लगाने की सुविधा मिलती है blogger में नहीं |

    2. अगर AdSense ad कोड लगाने के बाद आपके साईट के post के बीचे में AdSense ad नहीं दिख रहा है तो घबराने की जरुरत नहीं है क्युकी नया नया AdSense account में ad लगाने के 24 घंटे बाद आपके वेबसाइट पर या आपके वेबसाइट के post के अन्दर दीखता है |

    3. अपने post के अन्दर अनगिनत AdSense ad नहीं लगाये बल्कि अच्छे ढंग से कुछ दुरी हट के लगाए , जैसा की मैंने ऊपर में बताया की आपकी अगर post 1000 word का है तो आप इसमें 3-4 AdSense ad लगा सकते हैं , उसी तरह आप अपने post का आकलन कर ले |

    4. अपने post में AdSense ad लगाने के बाद अपने ही email के browser पर अपना post open कर मत देखे बल्कि दुसरे के या अपने घर के अन्य सदस्य के मोबाइल से देखे |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकरी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं आपको कोई भी समस्या हो रही है ad लगाने से संबंधित तो हमें कमेंट कर हमसे आप मदद ले सकते हैं |

    इस जानकरी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि उनको भी मदद मिल जाए |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad