Blogger website में New Template इनस्टॉल कैसे करे || Install Template on Blogger Website || Blogger

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने Blogger में New template इनस्टॉल कर सकते हैं ? जब कोई नया नया ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में आता है तो वह अपना ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले वह यही देखता है की मेरा साईट का design कैसा लग रहा है , और जब आप अपने साईट के design बदलने के लिए कोई blogger template डाउनलोड करते हैं तो उसके बाद उस टेम्पलेट को सही तरीके से लगाना भी होता है |

नए blogger को इस चीज में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है वह कैसे अपने Blogger में टेम्पलेट को इनस्टॉल करे और साथ ही साथ टेम्पलेट इनस्टॉल करते वक़्त हमें किन चीजो की सावधानियां बरतनी चाहिए तो आइये जानते हैं 👇👇

Must Read : Top 05 Fast AdSense Approval Blogger Templates

blogger website me new template install kaise kare,install blogger template,blogger me template kaise upload kare,theme template upload in blogger

    Blogger में new template कब इनस्टॉल करना चाहिए ?

    जब आप नया नया ब्लॉग बनाते हैं तो आपका ब्लॉग बनने के बाद आपके साईट पर जो टेम्पलेट इनस्टॉल हुआ रहता है वो स्वयं गूगल का यानी की blogger में कुछ simple template मिलते हैं , वही वाला इंस्टाल हुआ  रहता है जो उतना प्रोफेशनल तरीका का नहीं लगता है तो उसी समय आपको ब्लॉग बनाने के बाद आपको एक अच्छा AdSense friendly , SEO ready तथा fast loading वाला टेम्पलेट इनस्टॉल करना चाहिए |

    यहाँ मैं कुछ टेम्पलेट के बारे में बताया हूँ जो की AdSense friendly , SEO ready तथा fast loading वाला है उसे देखने के लिए साथ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
    ऐसे अगर बात की जाए तो आपको जब तक AdSense का approval नहीं मिला हो , उससे पहले भी एक अच्छा टेम्पलेट अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल कर लेना चाहिए क्युकी AdSense का approval मिलने के बाद अगर आप बाद में बार बार टेम्पलेट बदलते हैं तो इससे आपके साईट के user पर और गूगल के पास बहुत ही bad effect जाता है |


    Blogger में new template क्यों इनस्टॉल करना चाहिए ?

    अगर बात की जाए की हमें blogger में नया टेम्पलेट इनस्टॉल करने की क्या जरुरत होती है जबकि हमारे पास तो पहले से blogger का टेम्पलेट free में साईट पर इनस्टॉल मिलता है तो हम बताते चले की जो हमें blogger के तरफ से टेम्पलेट मिलता है वो बहुत ही simple style का होता है जो की किसी को attractive नहीं करता है |

    इसीलिए हमें एक प्रोफेशनल तरीके का AdSense friendly , SEO ready तथा fast loading वाला टेम्पलेट अपने ब्लॉग पर इंस्टाल करना होता है जिससे की user हमारे साईट पर आकर्षित भी हो साथ ही हमारा साईट 100% SEO भी रहे |

    Blogger में template इनस्टॉल करते समय कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ?

    • आपको blogger टेम्पलेट इनस्टॉल करने से पहले आपको अपने पहले टेम्पलेट का backup लेना जरुरी है |
    इससे यह होता है की अगर आपको नया टेम्पलेट इनस्टॉल करते समय कोई गड़बड़ी हो जाती है तो आप अपने पहले वाले टेम्पलेट को फिर से इनस्टॉल कर सके |

    साथ में backup इसलिए भी लेना जरुरी है की अगर आपके पहले वाले टेम्पलेट में कोई कोड जोड़ा हुआ रहता है तो आप नए टेम्पलेट को इनस्टॉल करने के बाद अपने पहले वाले टेम्पलेट को notepad या notepad++ में open कर उसमें से उस कोड को copy कर आप अपने नए टेम्पलेट में add कर सको |


    Blogger website में New Template इनस्टॉल कैसे करे

    अब यहाँ हम बात करने वाले हैं की आप कैसे अपने blogger में टेम्पलेट को इनस्टॉल कर सकते हैं , ये तरीका उन दोनों पर लागू होता है जो नए blogger हो और साथ में जो अपने blogger पर एक दो बार टेम्पलेट इनस्टॉल कर चुके हैं और फिर से कोई नया करना चाहते हैं तो यह दोनों के लिए है -----------
    • सबसे पहले आप blogger.com को open करे |

    • अब sidebar में आपको theme का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें |

    • अब customise पर क्लिक कर Restore पर क्लिक करें |

      customise पर क्लिक करने के बाद backup पर क्लिक कर अपने साईट का backup जरुर ले |

      blogger website me new template install kaise kare,install blogger template,blogger me template kaise upload kare,theme template upload in blogger
    • restore पर क्लिक करने के बाद आप अपने स्टोरेज में चले जाइएगा जहाँ पर आप अपना टेम्पलेट को सेलेक्ट करें |

      आपका टेम्पलेट जहाँ पर डाउनलोड होगा उसमें एक xml file होता है उसी को सेलेक्ट करें , वही टेम्पलेट होता है |
    इस तरह आपके साईट पर टेम्पलेट इनस्टॉल हो चूका है , अब आप अपने साईट को open कर देख सकते हैं की आपका साईट कैसा दिख रहा है |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकरी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और इस जानकारी को अपने सभी मित्रों के पास शेयर जरुर करें |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad