Blogger के सभी Post में AdSense ad कैसे लगाये || सभी पोस्ट में ad लगाना सीखे || 100% Work

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने blogger के सभी post में AdSense का ad लगा सकते हैं | बहुत सारे नए blogger को यह दिक्कत आती है की उनको AdSense का approval जैसे भी मिल गया हो लेकिन उनको अपने ब्लॉग के post में ad लगानी नहीं आती है जिस कारन उनकी कमाई नहीं हो पाती है | एक blog बनाने का कारन कही न कही यह जरुर होता है की हम उससे पैसे कमाए |

लेकिन अगर आपको ad लगानी ही नहीं आएगी तो आपकी कमाई होगी ही नहीं जिस कारन आप भी निराशा का कारन सहते हैं , तो इसी समस्या को हम दूर करने के लिए यह post आपके लिए लाये हैं जिससे आप भी 100% सही तरीके से ad लगा सको 👇👇

Must Read :-- Blogger Post के बीच में AdSense ad कैसे लगाते हैं

blogger post me adsense ad kaise lagaye,adsense ke ad blog me kaise lagate hai,blog ki har post me adsense ads kaise lagaye,add adsense ad in blogpost

    Blogger Post में AdSense ad क्यों लगाये ?

    जब एक blogger को उसकी साईट पर AdSense का approval मिल जाता है तो वहां से उसकी कमाई चालू हो जाती है लेकिन कमाई करने के लिए आपके साईट के प्रत्येक post पर AdSense ad होना चाहिए , तभी तो user जब आपका साईट का post open करेगा तो आपकी AdSense ad पर क्लिक करेगा और आपकी कमाई होगी |

    लेकिन blogger में कोई plugin नहीं होने के कारन आपके साईट के post पर आटोमेटिक AdSense ad नहीं आता है बल्कि उसे लगाना पड़ता है , इसीलिए हमें अपने blogger post में AdSense ad लगाना पड़ता है |
    अगर WordPress की बात की जाए तो इस पर plugin मिल जाते हैं जिससे एक बार सेटिंग कर देने पर उसके साईट के प्रत्येक post पर ad आनी चालू हो जाती है |

    Blogger Post में AdSense ad कब लगाये ?

    जब आपको AdSense का approval मिल जाए उसके ठीक 1-2 दिन बाद से आप अपने साईट पर AdSense ad लगा सकते हो और अपनी कमाई चालू कर सकते हो |

    ऐसे कोई यह नियम नहीं है की मैं बोल रहा हूँ की 1-2 दिन बाद लगाये तो यह कोई नियम है , बल्कि मैं स्वयं से एक experience के लिए कह रहा हूँ की जैसे ही AdSense का approval मिलता है तो 1 दिन रुक जाए ताकि AdSense team आपकी साईट पर अच्छे से ad लगाना चालू कर दे , उसके बाद आप अपने अनुसार manual ad लगाना शुरू कर दे |


    Blogger के सभी Post में AdSense ad कैसे लगाये ?

    देखिये अगर बात WordPress की रहती तो इस पर आप कोई plugin इनस्टॉल करके आप एक बार में अपने सभी post में AdSense ad लगा सकते थे लेकिन यहाँ बात blogger की है और blogger पर ऐसा कोई भी plugin हमें नहीं मिलता है |
    लेकिन blogger में एक चीज जरुर मिलती है जिसके द्वारा हम एक बार में अपने सभी post मे सबसे ऊपर और सबसे नीचे वाले जगह पर AdSense ad लगा सकते हैं , आइये जानते हैं कैसे ---------

    • सबसे पहले आप अपने AdSense account में जाए |

    • अब आप sidebar में दिए गए ads वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

    • अब आप by ad unit पर क्लिक करें |

    • अब आप In-article ads पर क्लिक करें |

      blogger post me adsense ad kaise lagaye,adsense ke ad blog me kaise lagate hai,blog ki har post me adsense ads kaise lagaye,add adsense ad in blogpost
    • अब यहाँ आप ad unit name में कोई भी नाम देकर नीचे Save and get code पर क्लिक करें |

      blogger post me adsense ad kaise lagaye,adsense ke ad blog me kaise lagate hai,blog ki har post me adsense ads kaise lagaye,add adsense ad in blogpost

    • अब आपको एक कोड मिलेगा , उसको आप copy कर notepad में रख ले |

    • इसी तरह आप एक और article ad create कर उसका कोड भी notepad में रख ले |
    ये दोनों कोड नीचे के स्टेप में काम आयेंगे इसलिए इन्हें ध्यान से अलग अलग रखे |


    • अब आप अपने blogger के layout में जाए |

    • यहाँ आप Inside Post Ads लिखा हुआ गैजेट ढूंढे , ऐसा आपको दो गैजेट मिलेगा जिसमें एक top ads का और दूसरा bottom ads का गैजेट होता है | ये दोनों एक ही जगह सभी blogger के layout में पाया जाता है इसलिए नीचे का फोटो देखकर ढूंढे इससे आपको आसानी मिलेगी |

      blogger post me adsense ad kaise lagaye,adsense ke ad blog me kaise lagate hai,blog ki har post me adsense ads kaise lagaye,add adsense ad in blogpost

    • आप सर्वप्रथम पहले Inside Post Ads वाले गैजेट पर क्लिक करें |

    • अब उसमें content में अपना पहला AdSense का कोड paste करें जो आपने ऊपर वाले विधि में copy कर notepad में रखा था | साथ ही ऊपर दिए गए show this widget के सामने वाले बटन को on करना न भूले |
    • अब save पर क्लिक करें |

      blogger post me adsense ad kaise lagaye,adsense ke ad blog me kaise lagate hai,blog ki har post me adsense ads kaise lagaye,add adsense ad in blogpost
    • इसी तरह आप दुसरे Inside Post Ads वाले गैजेट पर क्लिक करें |

    • इसमें  content में अपना दूसरा AdSense का कोड paste करें जो आपने ऊपर वाले विधि में copy कर notepad में रखा था | साथ ही ऊपर दिए गए show this widget के सामने वाले बटन को on करना न भूले |

    • अब save पर क्लिक करें |
    इस तरह आपके blogger के सभी post में सबसे ऊपर वाले जगह और सबसे नीचे वाले जगह पर AdSense ad लग चूका है |

    अगर आपको blogger post के बीच में भी AdSense ad लगाना सीखना है तो आप हमारे AdSense एवं Blog केटेगरी में जाकर उसके बारे में पढ़ सकते हैं जो की हमारे menu bar में उपस्थित है |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको ब्लॉग्गिंग या AdSense से कोई समस्या है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad