I Want to Remove Facebook Popup Widget From Custom Blogger Template , Whatever I do it still appears , Please tell me how can I remove it ?

यहाँ हम आपको इस post में बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने Custom Blogger Template से Facebook Popup widget को हटा सकते हैं ? इस post में हमने Custom Blogger Template से Facebook widget को हटाने के साथ-साथ और अभी अन्य widget को हटाने का तरीका बतलाया है | एक बात और हम इस post में आपको widget हटाने के साथ-साथ इसके बारे में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बतलाने वाले हैं |

इसलिए इस post को पूरा अंत तक जरुर पढ़े , क्युकी अगर आपने इसे छोड़ा तो हो सकता है की आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी इस post से छुट जाए तो आइये जानते हैं 👇👇


Remove Facebook Popup Widget From Custom Blogger Template,how to remove Facebook Popup Widget from blogger,blog se Facebook popup widget kaise hataye

    What is Facebook Popup Widget in Blogger ?

    आपको हम बताते चले की यह Facebook Popup Widget एक तरह से आपके Facebook का Page लिए हुए रहता है , जो अपने आप निर्धारित समय पर आपके वेबसाइट पर अपने आप आता है , जिससे की user आपके Facebook Page को like करे , follow करे |

    इसके लिए आपको अपने blogger में एक कोड लगाना होता है , जिसमें कुछ settings की हुई रहती है , जब इस कोड को blogger अपने ब्लॉग में लगा देता है तो उसके बाद जब भी कोई user आपका वेबसाइट open करता है , तो निर्धारित समय होने के बाद अपने आप यह Facebook Popup Widget स्क्रीन पर आता है |

    How to Remove Facebook Popup Widget From Custom Blogger Template ?

    सबसे पहले तो हम आपको बता दे की यह Facebook Popup Widget आपने अपने ब्लॉग पर दो माध्यम से लगाया होगा |

    1. Layout में widget जोड़कर
    2. Blogger Theme में code paste करके
    यहाँ हमने इसके बारे में इसलिए बतलाया क्युकी लोगों का अपने blogger में Facebook Popup Widget लगाने का ये दो माध्यम है और दोनों माध्यम से इस widget को हटाने का भी दो रास्ता है |

    इसलिए आपने इन दोनों में से जो भी माध्यम अपनाया होगा , उससे आप कैसे हटा सकते हैं , आइये हम नीचे जानते हैं |


    Layout से Facebook Popup Widget को कैसे हटाये 

    1. सबसे पहले आप अपने blogger में जाए |

    2. इसके बाद आप sidebar में दिए गए Layout वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
    3. अब आपने जहाँ भी इस Facebook Popup Widget का कोड paste किया था , वहां जाकर उस widget पर क्लिक करें |

    नोट :-- अगर आपको यह याद नहीं है / पता नहीं है की इसका कोड कहाँ paste किया था / कहाँ इसका कोड है , तो इसके लिए आप प्रत्येक widget पर क्लिक कर open कर देखे की किसमें Facebook से संबंधित कोड है |

    4. अब उस widget को open करने के बाद आपको नीचे Remove का बटन दिखेगा , उस पर क्लिक करें |

    Remove Facebook Popup Widget From Custom Blogger Template,how to remove Facebook Popup Widget from blogger,blog se Facebook popup widget kaise hataye

    5. इसके बाद OK पर क्लिक करें |

    इतना करते ही आपके blogger layout से यह Facebook Popup Widget का कोड हट जाएगा , अब आप जब भी अपना ब्लॉग open करेंगे तो अब आपको यह Facebook Popup Widget नहीं दिखेगा |

    अन्य widget अपने blogger custom template से कैसे हटाये |

    जैसे हमने ऊपर में बताया की आप कैसे blogger layout से Facebook Popup Widget को हटा सकते हैं ठीक उसी तरह आप अन्य widget को भी हटा सकते हैं |

    blogger में अधिकांश widget layout से ही जोड़ा जाता है , इसलिए यह पोपुलर है |

    Blogger Theme से Facebook Popup Widget को कैसे हटाये

    1. सबसे पहले आप अपने blogger में जाए |

    2. अब sidebar में दिए गए Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

    3. अब Customize के arrow पर क्लिक कर Edit HTML पर क्लिक करें |

    नोट :-- अपना theme का backup जरुर ले ले क्युकी अगर कोई गलती आपसे हो तो आप पुनः अपने theme को restore कर पाए |

    4. अब आप याद करे की आपने इस theme code में अपना Facebook Popup Widget का code कहाँ paste किया था |

    नोट :-- अगर आपको याद नहीं है तो आपके पास अगर वो कोड रखा हुआ है , तो आप उसमें से कुछ शब्द को copy कर यहाँ theme में search करें , आप वहां चले जाइएगा |
    5. अब आप अपना उस Facebook Popup Widget का सारा का सारा कोड सेलेक्ट कर डिलीट कर दे |

    6. उसके बाद theme को सेव कर दे |

    Remove Facebook Popup Widget From Custom Blogger Template,how to remove Facebook Popup Widget from blogger,blog se Facebook popup widget kaise hataye

    इतना करने के बाद आपके blogger theme से Facebook Popup Widget का कोड हट चूका है , अब आप वेबसाइट को open कर देखेंगे तो आपको Facebook Popup Widget बिलकुल नहीं दिखेगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी , हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं |

    इस जानकारी को अपने सभी सोशल प्लेटफार्म पर शेयर जरुर करें |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad