How To Add Facebook Like Button on Blog Post || Add Facebook Like Button on Blog Post || Blogger

यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने blogger post में Facebook Like Button का गैजेट जोड़ सकते हैं | बहुत सारे आप अगर और कोई साईट के post को open करते होंगे तो आपको उनके post के ऊपर या नीचे या बीच में आपको Facebook Like Button देखने को जरुर मिलता होगा , जिस पर क्लिक करते ही आपका Facebook page का Like बढ़ जाता है |

आप इस post को अंत तक जरुर पढ़े क्युकी यह Facebook Like Button का गैजेट ब्लॉग पोस्ट में कोडिंग द्वारा लगाया जाता है , अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा नहीं पढेंगे तो शायद आपके ब्लॉग post पर Facebook Like Button का गैजेट अच्छा से काम नहीं भी कर सकता है तो आइये जानते हैं 👇👇

How To Add Facebook Like Button on Blog Post,add facebook like to blogger,how to add facebook like button to blogger posts,add facebook like blog post

    ब्लॉग पोस्ट में Facebook Like Button गैजेट क्यों जोड़े ?

    इससे आपका ब्लॉग post थोडा सुन्दर भी दिखने लगता है |

    ऐसे सभी साईट अपने सोशल लिंक चाहे वो Facebook का हो या Instagram का हो या कोई और other का वो सभी अपने साईट पर Social icon button में जोड़े हुए रहते हैं , आप भी अपने साईट पर इस तरह जरुर जोड़े हुए होंगे

    लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर अपने Facebook Like Button का गैजेट जोड़ देते हैं तो इससे आपका Facebook Page के बारे में लोग जानते हैं जिससे आपके साईट के user आपके Facebook Page पर जाते भी है और like भी करते हैं |

    Blog post में Facebook Like Button गैजेट जोड़ने के क्या फायदे हैं ?

    1. अपने ब्लॉग पोस्ट में Facebook Like Button गैजेट जोड़ने से यही होता है की आपके साईट के user  आपके Facebook Page के बारे में अच्छे से जान पाते हैं |

    2. साथ ही साथ आपके Facebook Page का likes भी बढ़ने लगता है |

    3. अगर आप अपने ब्लॉग के post को Facebook Page पर भी शेयर करते हैं तो जब भी कोई user आपके Facebook Page पर जाता है तो वहां से redirect होकर आपके वेबसाइट पर जरुर आता है |

    4. Facebook Like Button गैजेट जोड़ने से आपका ब्लॉग पोस्ट का design भी थोडा सुन्दर लगने लगता है |

    How to Add Facebook Like Button on Blogger Post

    • सबसे पहले आप Make Facebook Page code पर क्लिक करें |

    • अब आप थोडा नीचे जाए , यहाँ आपको एक form जैसा मिलेगा , जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है |

      How To Add Facebook Like Button on Blog Post,add facebook like to blogger,how to add facebook like button to blogger posts,add facebook like blog post

    • अब इसमें आपको कहाँ क्या भरना है , किसको टिक लगाना है और किसको नहीं , ये सभी बात की जानकारी आप नीचे पढ़े |

      URL to Like इसमें अपना facebook page का लिंक डाले
      Width इसमें कुछ न करे
      Layout इसमें आपको चार ऑप्शन मिलेगा , उसमें से कोई भी चुने यह सिर्फ design के लिए है
      Action Type इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेगा , उसमें से कोई भी चुने यह सिर्फ design के लिए है
      Button Size इसमें आप large को चुने जिससे facebook like button थोडा बड़ा दिखेगा , अब आपकी मर्जी
      Include Share Button इस पर टिक लगा दे क्युकी like button के साथ share button भी आ जाएगा |

    • अब form भरने के बाद आप Get Code पर क्लिक करें |

    • अब आपके सामने एक box खुल जाएगा , उसमें ऊपर में IFrame लिखा होगा , उस पर क्लिक करें |

    • अब नीचे दिया गया सारा कोड को copy कर ले |

      How To Add Facebook Like Button on Blog Post,add facebook like to blogger,how to add facebook like button to blogger posts,add facebook like blog post
    • अब आप blogger.com को open कर कोई भी एक अपनी post open करें |

    • अब आपको जहाँ पर Facebook Like Button लगाना है वहां पर कुछ शब्द लिखे ताकि ढूंढने में कोई दिक्कत न हो |

    • अब ऊपर में दिए गए पेंसिल के चिन्ह पर क्लिक करें एवं उसमें HTML View को चुने |

      How To Add Facebook Like Button on Blog Post,add facebook like to blogger,how to add facebook like button to blogger posts,add facebook like blog post

    • अब ऊपर में दिया गया search करने वाली जगह में उस शब्द को search करें , जो आपने ऊपर स्टेप में लिखा है |

      How To Add Facebook Like Button on Blog Post,add facebook like to blogger,how to add facebook like button to blogger posts,add facebook like blog post

    • अब उस शब्द से आप अपना Facebook Like Button वाला कोड से replace कर दे , जो आपने ऊपर में copy किया था |

    • अब आप वापस पेंसिल के चिन्ह पर क्लिक कर , Compose view पर क्लिक करें |

      How To Add Facebook Like Button on Blog Post,add facebook like to blogger,how to add facebook like button to blogger posts,add facebook like blog post

    इस तरह आपके post में Facebook Like Button लग चूका है , इसी तरह आप अपने साईट के सारे post में Facebook Like Button लगा सकते हैं |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको Facebook Like Button जोड़ने में कोई दिक्कत आ रही है तो भी हमें कमेंट बॉक्स में बताये , हम आपकी मदद जरुर करेंगे |

    इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि वो भी इस Facebook Like Button को लगाना सिख सके और इस जानकारी का लाभ उठा सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad