My site is approved for Google Search Console but it is not Crawling any URL of my site

यहाँ आपलोगों के हम इस समस्या को दूर करने वाले हैं की आप कैसे अपने साईट के प्रत्येक URL को Google Search Console में crawl करवा सकते हैं | बहुत सारे नए blogger को यह समस्या हमेशा आती है की उनके साईट के post/page को Google Search Console index यानी की crawl नहीं करता है और जब आपका साईट का post index ही नहीं होगा तो आपके साईट पर ट्रैफिक भी नहीं आ पायेगा |

ऐसा तभी होता है जब आप कुछ गलती अपने blogger और Google Search Console में करते हैं | यहाँ आपलोगों के सारी गलती को हम बताएँगे साथ ही साथ उनको आप कैसे ठीक कर सकते हैं , ये सारी जानकारी आपको यहाँ हम देने वाले हैं तो पूरा post जरुर पढ़े 👇👇

My site is approved for Google Search Console but it is not Crawling any URL of my site,Google Search Console me post index nahi ho raha hai kyu

    Google Search Console हमारे साईट के URL को Crawl क्यों नहीं करता है ?

    ऐसा 04 कारणों से होता है , जिसके कारन हमारा साईट के URL को Google Search Console Crawl नहीं कर पाता है , इन चारों कारणों को जब आप जान जायेंगे और समझ जायेंगे तो आप अपने आप इस समस्या से मुक्त हो सकते हैं , आइये जानते हैं ऐसे कौन-कौन से कारण है -------

    1. आपने अपना साईट Google Search Console में सही तरीके से add नहीं किया होगा |
    2. आपने अपने साईट को Google Search Console में verified नहीं किया होगा |
    3. आपने अपने blogger के setting में robots.txt फाइल सही तरीके से add नहीं किया होगा |
    4. कुछ जरुरी बाते
    इन्ही कारणों से आपका URL Google Search Console में Crawl नहीं हो पाता है | आइये नीचे हम इन सभी कारणों को विस्तार से जानते हैं और उनका हल भी जानते हैं 👇

    आपने अपना साईट Google Search Console में सही तरीके से add नहीं किया होगा

    बहुत सारे नए blogger जो अपना ब्लॉग जैसे तैसे बना लेते हैं और उसको फिर Search Console में भी जैसे तैसे add कर देते हैं , जिसके कारन Google सही तरीके से आपका साईट का URL crawl नहीं कर पाता है |

    अगर आपने Google Search Console में सही तरीके से अपना साईट add किया है तो आप नीचे दिए गए बाकी तीन कारणों को पढ़े |

    इस पर मैं पहले से आर्टिकल लिख चूका हूँ , उसे पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | इस लिंक में आपको विस्तार से बताया गया है की आप कैसे अपना साईट को Google Search Console में सही तरीके से add कर सकते हैं |

    आपने अपना साईट को Google Search Console में verified नहीं किया होगा

    याद रखे हमें जितना जरुरी Google Search Console में अपना साईट add करना होता है , उतना ही जरुरी हमें अपने साईट को Google Search Console में verified भी करना होता है |

    Google Search Console में आप अपना साईट कैसे verify कर सकते हैं , आइये हम नीचे जानते हैं -------

    1. सबसे पहले आप Google Search Console में जाए |

    2. अब आपको sidebar में दिए गए Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

    3. अब यहाँ आपको Ownership Verification लिखा हुआ मिलेगा , उस पर क्लिक करें |
    अब यहाँ आपको अपना साईट verify करने के लिए 05 ऑप्शन मिलते हैं ---------

    1. HTML tag
    2. Google Analytics
    3. HTML file
    4. Google Tag Manager
    5. Domain name provider
    इन्ही 5 तरीकों से आप अपने साईट को Google Search Console में verify कर सकते हैं | इनमें से अगर आप एक भी तरीके से आप अपना साईट verify कर लेते हैं , तो आपका साईट verify हो जाएगा |

    जरुरी नहीं है की आप पाँचों तरीकों से अपना साईट verify करें |

    कैसे आपको अपना साईट verify करना है , उस पर मैं आर्टिकल लिख चूका हूँ , उसे पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |


    आपने अपने blogger के setting में robots.txt फाइल सही तरीके से add नहीं किया होगा

    ऊपर दिए गए दो कारणों को हल करने के बाद तीसरा कारन आता है की blogger में आप सही तरीके से robots.txt फाइल add किये हुए नहीं रहते हैं |

    आपको हम बता दे की Google Search Console का bot ही हमारे साईट के post/page को crawl करता है और उसे क्या crawl करना है , इसका आदेश हम अपने robots.txt फाइल के द्वारा देते हैं | लेकिन जब आप गलत तरीका से robots.txt फाइल लगाते हैं तो उससे Google Search Console का bot हमारे साईट के URL को crawl नहीं कर पाता है |
    मैंने इस पर आर्टिकल लिखा हुआ है , उसे पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | इस लिंक में आपको पूरा विस्तार से बताया गया है की आप कैसे अपने blogger पर सही तरीके से robots.txt फाइल लगा सकते हैं |


    कुछ जरुरी बातें

    • आपको हम बता दे की यदि आप नया blogger हैं तो आप जिस दिन से post लिखना शुरू किये है तो उस post को Google Search Console में जरुर index करें |

    • साथ में लगातार 90 दिनों यानी की 3 महिना तक आपको post लिखना है और उसको Google Search Console में index करना है |

      तभी आपका post Google Search Console index करता है और उसके बाद से हमेशा Google Search Console आपकी प्रत्येक post crawl करता है |

    • यदि आप 90 दिनों तक लगातार post ना लिख पाने के कारन आपने Google Search Console में लगातार index नहीं किया तो उसी के बाद से Google Search Console आपके साईट के post को index नहीं कर पाता है |

      इसका एक ही हल है की आपको परेशान नहीं होना है और आप फिर से लगातार post लिखना शुरू कर दे और उसको Google Search Console में index करे |
    ऐसे करते करते धीरे-धीरे Google Search Console आपके साईट के URL को crawl करना शुरू कर देगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ दिया गया post आपको कैसा लगा , हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और कोई भी यदि आपको परेशानी आ रही है तो आप कमेंट के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं |

    इस जानकारी को आप शेयर जरुर करें ताकि दुसरो को भी कुछ नया सिखने को मिल सके |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad