My Website is Not Found on Google Without WWW || 100% Fix This Problem in Your Blog

इस post में हम आपकी यह समस्या दूर करने वाले हैं की कैसे आप अपने वेबसाइट को बिना WWW के भी Google में open करने पर open हो जाए , यानी कहने का मतलब है की बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जिनमें हम अगर www न लगाकर ऐसे ही सिर्फ https के साथ अपने वेबसाइट का URL लगाकर open करते हैं तो हमारा वेबसाइट open ही नहीं होता है |

ऐसा ही समस्या मैंने बहुत सारे वेबसाइट में देखा की उनके URL में अगर www न लगाया जाए और फिर उसे Google में open कर देखे तो हमारा वेबसाइट open नहीं होता है , तो इस समस्या को हटाने के लिए आप इस post को पूरा अंत तक जरुर पढ़े तभी आपकी यह समस्या दूर हो पाएगी 👇👇


My Website is Not Found on Google Without WWW,google search console,how to open website without www,fix problem to website without www,without www website is not found problem

    बिना WWW के वेबसाइट Google में open नहीं हो पाना , समस्या क्या है ?

    आप इसको इस तरह से समझिये जैसे मेरा वेबसाइट का URL जो है infoshashikant.com है तो इसको लोग Google पर कितनी तरह से direct हमारे वेबसाइट के लिंक को open कर सकते हैं , नीचे समझे ---


    यानी की हमारे वेबसाइट को इन चार तरीके के URL से आप डायरेक्ट अपने browser में open कर सकते हैं , जिसे आप खुद भी इन links पर क्लिक कर देख सकते हैं , ये चारों URL से आप हमारे वेबसाइट पर पहुँच जाइएगा |

    लेकिन इसी में अगर आप 2 नंबर वाला URL को देखेंगे तो यही सबको दिक्कत होता है की जब वो अपना वेबसाइट का URL में https के बाद www न लगाकर ऐसे ही मोबाइल में open करने की कोशिश करते हैं तो लिखा आता है की This site can't be reached तो यही अधिकांश blogger की समस्या होती है , जिसके कारन उनका बहुत सारा ट्रैफिक का नुकसान भी होता है |

    My Website is Not Found on Google Without WWW,google search console,how to open website without www,fix problem to website without www,without www website is not found problem

    आइये नीचे हम जानते हैं की इसको हम कैसे ठीक कर सकते हैं --------------

    How to Solve Without WWW Website Not Found Problem on Google ?

    सबसे पहला तो की यह समस्या उन्ही को आता है जो अपने ब्लॉग का सही तरीके से full SEO नहीं किये हुए रहते हैं , लेकिन फिर भी हम आपको बताते हैं इसका समाधान जिससे की आपकी यह समस्या दूर हो जाए |


    1. सबसे पहले आप अपने Blogger के Settings में जाए |

    2. वहां आपको Publishing का हेडिंग मिलेगा , उसमें Custom Domain में देख ले की आपका वेबसाइट www के साथ जुड़ा हुआ हो |

    साथ ही साथ आपने जहाँ से भी domain ख़रीदा हो , वहां login कर देख ले की आपने सही तरीके से वहां CName और AA Records जोड़ा हुआ हो |


    3. अब फिर से Publishing का हेडिंग में आकर , उसमें देख ले की अगर Redirect Domain के सामने बटन off है तो आप उसे on कर दे |

    जिससे की आपकी वेबसाइट without www से redirect होकर with www हो जाए |

    My Website is Not Found on Google Without WWW,google search console,how to open website without www,fix problem to website without www,without www website is not found problem

    4. अब आप फिर से अपने blogger के settings में आकर HTTPS हेडिंग में आ जाये , एवं अगर यहाँ आपका HTTPS Availability ऑफ है तो इसे आप on कर ले |

    इसे on होने में हो सकता है की कुछ समय लगे जैसे 1 या 2 दिन , लेकिन कुछ समय बाद आपको यहाँ Status-Available लिखा हुआ दिखाई देने लगेगा |
    5. अब आप फिर से HTTPS हेडिंग में ही देखेंगे तो वहां आपको HTTPS redirect का ऑप्शन दिखाई देगा , अगर इसके सामने वाला बटन off है तो इसे आप on कर ले |

    My Website is Not Found on Google Without WWW,google search console,how to open website without www,fix problem to website without www,without www website is not found problem

    6. एक अंतिम बात की आपका वेबसाइट Google Search Console में https:// और www के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए , जैसे की मैंने इस तरह से https://www.infoshashikant.com जोड़ा है |


    My Website is Not Found on Google Without WWW,google search console,how to open website without www,fix problem to website without www,without www website is not found problem

    इन सभी नियमों को आप अपनाये और फिर देखिये जिस तरह से मेरी वेबसाइट बिना www के भी open हो जा रहा है , उसी तरह आपका वेबसाइट भी www के बिना ही open होने लगेगा |



    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी समस्या होने पर आप हमसे कमेंट के माध्यम से सवाल पूछ सकते हैं |

    इस जानकारी को सभी जगह शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad