Track Your NSP Payment | PFMS Know Your Payment Status 2021-22 Session

यहाँ आपलोगों को हम यह बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपना NSP(National Scholarship Portal) का Payment ट्रैक कर सकते हैं की हमारा पेमेंट आया है या नहीं क्युकी Friends 2021-22 सेशन वालों का पेमेंट्स ₹10000 आना चालू हो गया है | जिन-जिन Students ने इस 2021-22 वाले सेशन में NSP में अपना Registration किया था , उनका payment अब आना चालू हो गया है |

इसलिए अगर आपने भी यह आवेदन किया था / आपके संपर्क में किसी ने किया होगा तो यह post आप जरुर पढ़े , इस post में हमने पूरा details से बताया है एवं शेयर जरुर करें ताकि दुसरे students को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके , तो आइये जानते हैं 👇👇


Track Your NSP Payment,PFMS Know Your Payment Status 2021-22 Session,check nsp scholarship payment status,nsp scholarship status pfms,pfms scholarship

    Bihar Board 12th Passed 2021 Students NSP Scholarship

    Post Name Track Your NSP Payment | PFMS Know Your Payment Status 2021-22 Session
    Category Bihar Board
    Scholarship amount ₹10000/Year
    Track Payment Status Click here
    NSP 2021-22 Login Click here
    Forgot Application id in NSP Click Here
    Forgot Password in NSP Click Here
    12th Passed 2021 Students NSP Scholarship Full Details Click Here
    Official Website NSP(National Scholarship Portal)

    Bihar Board 12th Passed 2021 Students NSP Scholarship Payment क्या है ?

    आपको हम बताते चले की जिन-जिन students ने 2021 में 12th पास किया था और उसके बाद जब Graduation 1st Year में अपना एडमिशन करवाया था , उन्ही Students के लिए यह  Scholarship आया था जो की NSP पर था , जिसमें आपको 3 साल तक ₹10000 मिलने वाले हैं यानी की ₹10000/Year यानी की 3 साल में आपको कुल ₹30000 की राशि प्राप्त होगी |

    तो इसी में आपका Session 2021-22 , 2022-23 , 2023-24 चलेगा यानी की 3 साल तक चलेगा , तो इसी में से 2021-22 वाला session का ₹10000 पैसा आना चालू हो गया |

    इसमें आप कैसे देख सकते हैं की हमारा payment आया है या नहीं , अगर नहीं आया है तो क्या समस्या है और कैसे ठीक होगा etc. सभी के बारे में जानकारी आपको नीचे दिया जा रहा है |

    How To Track NSP Payment/Know Your NSP Payment Status 2021-22 Session

    1. सबसे पहले आपको Payment Status पर क्लिक करना है |

    2. अब आप PFMS के वेबसाइट पर चले जायेंगे , जहाँ आपसे कुछ information मांगी जायेगी , जिसमें क्या भरना है आइये जानते हैं ------

    • Bank - अपना बैंक का नाम चुने , जिस बैंक को आपने आवेदन करते समय डाला था |
    • Bank Account Number - इसमें अपना उस बैंक का खाता संख्या डालें , जिस बैंक को आपने चुना है |
    • Enter NSP Application id - इसमें अपना NSP का application id डालें , जो आपके registered mobile number पर message में आवेदन करवाते समय आया होगा |
    • Word Verification - इसमें सामने दिए गए captcha को देखकर same भर दें |
    ⚠️याद रखे सभी details ध्यानपूर्वक सही-सही भरे |

    3. अब Search के बटन पर क्लिक करें |
    Track Your NSP Payment,PFMS Know Your Payment Status 2021-22 Session,check nsp scholarship payment status,nsp scholarship status pfms,pfms scholarship

    इतना करते ही आपका बायोडाटा नीचे दिखने लगेगा , जिसमें आपको Amount में 10000.00 और Status में  Payment Success लिखा हुआ दिखाई देगा , साथ ही UTR No. भी लिखा हुआ मिलेगा |

    Track Your NSP Payment,PFMS Know Your Payment Status 2021-22 Session,check nsp scholarship payment status,nsp scholarship status pfms,pfms scholarship

    अगर आपका Status में Payment Success दिख रहा है और अभी तक आपके बैंक खाते में पैसा नहीं आया है तो आप 2-3 दिन wait कर ले , अगर फिर भी नहीं आया तो आप UTR No. जो की आपके बायोडाटा में दिख रहा होगा , उसको ले और अपने बैंक मैनेजर को इसे दिखाए और बातचीत करें की आखिर आपका payment कहाँ पर फसा हुआ है |

    यदि आपके बायोडाटा के बॉक्स में Amount में 10000.00 और Status में Pending for sanction generation under ministry लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है , आपका बैंक खाता payment के लिए PFMS पर आ चूका है , लेकिन कुछ verify ना होने के कारन अभी आपका payment success नहीं हुआ है , कुछ दिन wait करें और daily यहाँ आकर अपना status check करते रहें , जल्द ही आपका भी payment success हो जाएगा |

    Track Your NSP Payment,PFMS Know Your Payment Status 2021-22 Session,check nsp scholarship payment status,nsp scholarship status pfms,pfms scholarship

    PFMS में अपना Status देखने पर No Record Found दिख रहा है , क्या करें ?

    सबसे पहली बात की ऊपर बताये गए नियमानुसार अपना पूरा विवरण ध्यानपूर्वक सही-सही भरे एवं Search पर क्लिक करें , अगर फिर भी No Record Found दिख रहा है तो इसका मतलब है की आप अभी इस scholarship के payment के लिए सेलेक्ट नहीं हुए है / आपका application अभी किसी स्तर पर verify नहीं हुआ होगा |

    आइये जानते हैं की आप इसके बारे में कैसे जान सकते हैं |

    1. सबसे पहले अप NSP Login पर क्लिक करें |

    2. अपना Application id और Password की मदद से लॉग इन करें |
    Track Your NSP Payment,PFMS Know Your Payment Status 2021-22 Session,check nsp scholarship payment status,nsp scholarship status pfms,pfms scholarship

    अगर आपको इनमें से पहला / दूसरा / दोनों याद नहीं है तो आप उसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Forgot मार सकते हैं |

    🔴Forgot Application id - Click Here
    🔴Forgot Password - Click Here

    जैसा की हम आपको नीचे में एक फोटो दिखा रहे हैं NSP पर लॉग इन करने के बाद , इसमें दिखाए गए फोटो के अनुसार आपका भी same to same है या नहीं आप check करें -------------

    Application Verified By School/Institute/college - Yes
    Application Verified By State/Board Officer - Yes
    Applicant Aadhaar Verified - Yes
    Application Found Duplicate By System - No
    Selected For Scholarship/Merit List - Yes

    Track Your NSP Payment,PFMS Know Your Payment Status 2021-22 Session,check nsp scholarship payment status,nsp scholarship status pfms,pfms scholarship

    अगर आपका इनमें से किसी भी जगह पर Yes के जगह No या No के जगह Yes है तो wait करें / अपने College से संपर्क करें |

    इसमें दिखाए गए अनुसार ही जब आपका भी application हो जाएगा तो आपका भी बैंक पेमेंट के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी सवाल अगर आपके मन में है तो हमसे कमेंट कर अवश्य पूछे |

    इस post को शेयर जरुर करें ताकि दुसरे Students को भी इस जानकारी से हेल्प मिल सके |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad