Fire Crackers Diwali Widget For Blogger & WordPress

जैसा की दिवाली जल्द ही 12 November 2023 को आने वाला है तो friends, आपलोगों के लिए यहाँ हम Fire Crackers Diwali Widget script लाये हुए हैं जिसकी सहायता से आप दिवाली पर अपने डिजिटल वेबसाइट जिसे हम छू नहीं सकते लेकिन इस पर भी हम धमाका कर सकते हैं |

इस Sidebar Balloon Widget को लगाने के बाद आपके वेबसाइट में नीचे से रंगीन fire आयेंगे और ऊपर आपके वेबसाइट के सभी जगहों पर फट कर चम चमायेंगे , इसे आप दिवाली के मौके पर अपने वेबसाइट में लगाकर आप अपने वेबसाइट को सुन्दर बना सकते हैं और ख़ास बात यह है की यह script आप दोनों Blogger & WordPress User के लिए है तो आइये लगाना सीखते हैं 👇👇


Fire Crackers Widget,Fire Crackers Diwali Widget,Fire Crackers Widget Script,Diwali Script,Fire Crackers Widget script for blogger,Fire Cracker script

    What is Fire Crackers Diwali Widget ?

    तो friends, जैसा की आप सभी जानते हैं की दिवाली 24 अक्टूबर को है तो हमने सोचा की क्यों ना अपने user's को इस दिवाली पर digitally धमाका करने के लिए कुछ दिया जाए तो हमने इसी लिए यह script आप सभी के लिए लाया है |

    इस script को लगाने के बाद आपके वेबसाइट में नीचे से रंगीन fire आयेंगे और ऊपर आकर फटेंगे जैसा की आप यहाँ हमारे post पर देख पा रहे होंगे  , इसको लगाने पर users को आपके वेबसाइट में रुची आती है मतलब की अच्छा लगता है इसलिए वो ज्यादा देर तक रुकते है | अब आइये ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए इसे लगाना सीखते हैं |


    How to Put Fire Crackers Diwali Widget in Blogger/WordPress Website ?

    1. सबसे पहले अपने वेबसाइट(Blogger user/WordPress user) के theme के edit section में जाए |

    2. अब आपको </body> वहां ढूँढना है |

    नोट :-- आप Blogger use कर रहे हो या WordPress आप CTRL+F क्लिक कर डायरेक्ट तुरंत search कर सकते हैं |

    3. अब आपको नीचे दिया गया कोड copy कर आपको </body> के जस्ट ऊपर आपको paste कर देना है |


    4. अब अपने Theme को सेव कर दें |

    इस तरह से आपके वेबसाइट में Fire Crackers Diwali Widget लग चूका है , अब अपने वेबसाइट को open करें / refresh करें तो आप पाइयेगा की आपके वेबसाइट में भी fire crackers आ चुके है और वो इधर उधर फट रहे है जिससे की देखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगने लगता है |

    Understand This Topic by Video :--


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई दिक्कत हो तो कमेंट में हमें जरुर बताये |

    इस post को शेयर जरुर करें ताकि other users को भी इसका लाभ मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad