Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students | Document Upload | Final Apply

PART 2

तो friends हमने अपने PART 1 आर्टिकल में इस scholarship के बारे में पूरा details बताया था की यह क्या है, कौन apply कर सकते हैं, eligibility क्या है , आप कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे , कैसे वेरिफिकेशन तक के प्रोसेस को आप कर सकते हैं | यदि आपने अभी तक इस scholarship में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है या वेरिफिकेशन प्रोसेस तक नहीं पहुंचे हैं तो नीचे दिए गए लिंक के द्वारा PART 1 आर्टिकल पर जाए और पढ़कर अच्छे से अपना वेरिफिकेशन प्रोसेस तक काम ख़त्म कर लें |

Read :-- Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students| Registration | Verification | PART 1
 
अब इस PART 2 आर्टिकल में हम आपको वेरिफिकेशन होने के बाद के आगे का प्रोसेस बताने वाले हैं ताकि आप अपने आवेदन को सही रूप से Final submit कर पाए तो आइये जानते हैं 👇👇

bihar pms 2022-23 scst final apply,Bihar PMS 2022-23 For SC/ST Students,bihar post matric scholarship online,bihar post matric scholarship 2022-23


    Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students

    Post Name Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students | Document Upload | Final Apply
    Category Bihar Board
    Name of the Authority Bihar Government
    Eligible Students Click here
    Online Apply Click here
    Student's Login Click here
    Check Your Application Status Click here
    List of Finalize Students Click here
    Online Start Date Already Started For SC/ST
    Online Last Date 17 January 2023 (For SC/ST) Infoshashikant
    Official Website PMS (Post Matric Scholarship)


    How to do Final Submit PMS 2022-23 SC/ST Application ?

    1. सबसे पहले Login पर क्लिक करें |

    2. अब आपको ऊपर में Apply for Scholarship बटन मिलेगा , उस पर क्लिक करें |

    अब आइये ध्यान से पढ़िए की हमें कहाँ क्या भरना है --------
    ---------------------------------
    Fresh /Renewal

    अगर आप ऐसे students हैं जो किसी 2, 3, 4 साल वाले course में है और आपने अगर इसमें से किसी भी year का scholarship का पैसा आपने पिछले Post Matric Scholarship 2019-20, 2020-21, 2021-22 में लिया है तो आपको यहाँ Renewal को सेलेक्ट करना है |

    अगर आपने पिछले में नहीं भरा है तो आप Fresh को सेलेक्ट करें |

    अब बाकी का details अपने अनुसार भरे जो की आप आसानी से भर सकते हैं |

    ---------------------------------

    👉Course Session :- इसमें अपने course का सेशन भरे जैसे की 2021-24 |

    👉Date of Admission in This Course :- जो भी आपका course हो , उसमें आपने जब एडमिशन लिया होगा उस का तारीख डालें |

    👉Registration No :- यहाँ अपना Registration No डालें |

    👉Roll No :- यहाँ अपना Roll No डालें |

    👉Select Present Year :- आप अपने course में जिस year में होंगे उसको सेलेक्ट कर लें , जैसे 1,2,3, इत्यादि |

    👉Date of Admission in This Academic Year(2022-23) :- आप जो course कर रहे हैं उस course में आप इस 2022-23 सेशन में कब गए , उसका तारीख जो आपके receipt पर होगा |

    👉Mode of Study :- इसमें Regular को सेलेक्ट करें |

    👉College Compulsory Fee :- आपके receipt पर जितना पैसा लिखा है , उसको डाले , जिस receipt का तारीख आपने ऊपर 2022-23 सेशन में डाला |

    👉Stay in Institution Hostel :- अगर आप हॉस्टल में है तो yes अन्यथा no चुने |

    👉Qualified Last Year Exam as per Exam Norms(Credit System) :- इसमें no चुने |

    ---------------------------------

    अब नीचे अपना पिछला course का ब्योरा डालें जो आपसे माँगा जा रहा है यानी की जो course आप अभी कर रहे हैं उससे पहले आप जो course complete किये उसका details डालें बॉक्स में जो मांग रहा है |

    ---------------------------------

    अब नीचे तीनो बॉक्स में टिक लगाकर SAVE वाले बटन पर क्लिक कर दें |

    अब वापस home page पर आ जाए |

    अब आपको नीचे में एक बॉक्स बना हुआ दिखाई देगा |

    --------------
    3. अब उस बॉक्स में आप Upload Institution document पर क्लिक करें |

    bihar pms 2022-23 scst final apply,Bihar PMS 2022-23 For SC/ST Students,bihar post matric scholarship online,bihar post matric scholarship 2022-23

    अब यहाँ आपको अपना 10th marksheet, Last Exam Passing marksheet, Bonafide Certificate, Fee receipt from institution अपलोड करना है और Save पर क्लिक करते जाना है |
    नोट :-- ध्यान रहे की सारा डॉक्यूमेंट PDF फॉर्मेट में 400KB से कम साइज़ का और black & white होना चाहिए |

    अब आप फिर से home page पर आ जाए |

    4. अब आप नीचे दिए गए बॉक्स में Finalize Application पर क्लिक करें |

    और अपना Application final submit कर दे |

    5. अंतिम में अपने application का print out निकलवाकर उसके साथ जो डाक्यूमेंट्स आपने अपलोड किये वो सारे का to copy को आप एक पिन मारकर एक साथ कर ले और इसे अपने college में जाकर जमा कर दे |

    इस तरह से आपका काम ख़त्म हो चूका है अब आप अपना status डेली check करते रहे |


    How to Check Application Status of PMS 2022-23 SC/ST Application ?


    1. सबसे पहले आप Check Application status पर क्लिक करें |

    2. उसके बाद Filter by में Aadhar no को सेलेक्ट करें |

    3. अब अपना Aadhar no. डालें , फिर जन्म तिथि डालें और captcha को डालें |

    4. अब Search बटन पर क्लिक करें |

    इस तरह से आपका application final submit हो गया होगा तो वहां आपका दिखाई देगा की प्रोसेस में है या क्या है |

    Some Important Links PMS Scholarship 2022-23 SC/ST

    Online Apply Click here
    Student's Login Click here
    Eligible Students Click here
    Check Your Application Status Click here
    List of Finalize Student Click here
    Official Website PMS (Post Matric Scholarship)


    निष्कर्ष

    इस तरह से आपका PMS Scholarship 2022-23 SC/ST final submit हो चूका है | अगर आपको कोई भी प्रश्न है तो कमेंट के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं |

    इस post को शेयर जरुर करें ताकि other students को भी इसके माध्यम से हेल्प मिल सके |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad