Objective Question Button Script For Blogger | INFOSHASHIKANT

यहाँ आपलोगों को हम यह बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने blogger के post में Objective Question With Button लगा सकते हैं | जी हाँ friends , आपने सही सुना अगर आप भी चाहते हैं की हम अपने ब्लॉग post में Objective Question दें लेकिन बटन के द्वारा तो यह post आपके लिए ही है |

आपको एक और बात बताते चले की हमारे द्वारा दिए गए Objective Question लगायेंगे बटन वाला तो आपके post का engagement time भी बढेगा जिससे Google के नजर में आपके साईट के प्रति एक अच्छा response जाएगा और आपको बताते चले की इसका demo के साथ हम आपको नीचे explain करेंगे तो आइये जानते हैं 👇👇

Objective Question Button Script For Blogger,how to create quiz in blogger,Create your Own quiz for your website,how to create quiz in blogger

    What is Objective Question Script For Blogger & Demo ?

    आपको बताते चले की अगर आपके पास कोई script नहीं है Objective Question के लिए तो आप अपने post में डायरेक्ट 1,2, 3 करके question और answer लिखे चले जाते हैं लेकिन इससे होता क्या है की जो user आपके post पर आते हैं वो डायरेक्ट answer देखकर तुरंत चले जाते हैं तो इससे आपके post का engagement तो घटता ही है साथ में revenue भी घटता है यदि आपके साईट पट AdSense का ad लगा हुआ है |

    तो हमारे इस Objective Question Script को use करने के बाद आप अपने साईट में Objective Question तो लगायेंगे ही लेकिन इसका तरीका बदल जाएगा ताकि user ज्यादा समय आपके post पर बिताये जिससे की आपका revenue और engagement time दोनों बढ़ जाएगा |

    इसका आप DEMO नीचे देख सकते हैं 👇👇


    Objective Question Script Download

    यहाँ नीचे दिया गया script आप copy कर लें और फिर नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार आप इसका use करे |

    How to Use Objective Question Script in Blog Post ?


    आपको बताते चले की यहाँ शायद आपको ये विधि आर्टिकल के माध्यम से समझ में नहीं आएगा इसलिए आप नीचे दिए गए YouTube Video को ध्यान से पूरा देखे , आपको इसका use करना अच्छी तरह से आ जायेगा |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये एवं कोई भी प्रॉब्लम होने पर आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं , हम आपकी पूरी सहायता करेंगे |

    इस post को शेयर जरुर करे ताकि दूसरों को भी इस post की माध्यम से हेल्प मिल सके | 
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad