Blog में कितने पोस्ट Publish करने के बाद Google AdSense के लिए Apply करें || Blogger & WordPress

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप अपने ब्लॉग में कितने पोस्ट Publish करने के बाद इसे Google AdSense के लिए Apply कर सकते हैं ? बहुत सारे नए blogger को यह बात बहुत ही कंफ्यूज करती है की आखिर हम अपने ब्लॉग में कितने post publish करने के बाद इसे AdSense के लिए apply करे , ऐसा इसलिए क्युकी जब एक blogger को Google AdSense का approval नहीं मिलता है तो उसके बाद यह सवाल जरुर आता है |

जब आप इस सवाल को और थोडा गंभीरता से लेते हैं तो आपको पता चलता है की किसी को 5-10 post लिखने के बाद ही Google AdSense का approval मिल जाता है तो किसी को 300-400 post लिखने के बाद भी Google AdSense का approval नहीं मिल पाता है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जाने 👇👇

Must Read :--
blog me kitne post publish karne ke baad adsense ke liye apply kare,adsense ke liye apply kab kare,kitne post publish karne ke bad adsense apply kare

    Blog में कितने पोस्ट Publish करने के बाद Google AdSense के लिए Apply करें

    जब बात आई है की आखिर हम कितने post publish करने के बाद Google AdSense के लिए apply करे जिससे हमें Google AdSense का approval मिल जाये तो इसका जवाब ये है की इसका कोई लिमिट नहीं है , जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा की इसकी कोई लिमिट नहीं है |

    जब आप अपने ब्लॉग पर 5-10 post high quality वाला लिखते हैं तो इसके बाद आप Google AdSense के लिए apply कर सकते हैं , इससे आपको Google AdSense का approval भी मिल जाता है | आप सोच रहे होंगे की high quality मतलब क्या तो इसका मतलब यह हुआ की ऐसा post आप लिखे जो गूगल पर ज्यादा मात्रा में नहीं है साथ ही साथ आप थोडा हटकर लिखे |
    जब आप high quality वाला post नहीं लिख सकते हैं तो आप मतलब की जो लिख रहे हैं उसे ही लिखे लेकिन उसमें कुछ नया लिखते रहे और उसके बाद आप अपने ब्लॉग में कम से कम 40-50 post अवश्य publish करे इसके बाद ही आप Google AdSense के लिए apply करे |

    अगर आप सोच रहे है की यह सिर्फ आपके साथ ही ऐसा कुछ हो रहा है तो नहीं आप गलत है क्युकी आज के समय में Google AdSense का approval लेना बहुत ही कठिन काम है , अगर बात करू मैं खुद की तो मुझे भी Google AdSense की तरफ से 5 बार रिजेक्शन मिल चूका था उसके बाद छठा बार में मुझे Google AdSense का approval मिला क्युकी मैं अपने ब्लॉग पोस्ट में improve करता रहता था , जिसकी सारी टिप्स मैंने नीचे दी है |

    Blog Post में कितने शब्दों का content लिखे , AdSense approval लेने के लिए

    अगर बात की जाए की आखिर हम अपने post में कितने शब्दों का content लिखे जिससे हमें Google AdSense का approval मिल जाए तो इसमें भी वही बात है की इसकी कोई लिमिट नहीं है , जी हाँ , अगर कोई आपको कहता है की आप 2000 word या 1500 word का post लिखो तभी आपको Google AdSense का approval मिलेगा तो ऐसी बात नहीं है |

    इससे थोडा सा यही होता है की जब आप लम्बे लम्बे शब्दों में अपना post लिखते हैं तो आपको बहुत ही कम post में ही Google AdSense का approval मिलता है और जब आप कम शब्द के post लिखते हो तो आपको थोडा ज्यादा post लिखना पड़ता है Google AdSense का approval लेने के लिए |
    आप खुद सोचिये की जब हम कोई ऐसी post लिख रहे हैं जिसके बारे में हम सम्पूर्ण विवरण अच्छे से 700-800 word में कर दिया है तो फिर हम उसमें और क्या लिखेंगे और जब आप उसमें कोई विभिन्न बाते बनाने लगते हैं जिससे की आपका post का लम्बाई बढ़ जाए तो इससे आपके साईट के प्रति गूगल को और user को गलत अंदेशा जाता है |

    इसलिए मेरा यही मानना है की आप जिस टॉपिक पर लिख रहे है उसके बारे में अच्छे से समझाकर और सम्पूर्ण विवरण के साथ लिखिए इसके बाद क्यों न आपके post के content की संख्या 700-800 रहे या 1500-2000 रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है |

    और जब आप इसी तरह लिखेंगे तो आपको Google AdSense का approval जरुर मिलेगा , Google AdSense approval में शब्दों की संख्या को लेकर कोई नियम नहीं है |

    सिर्फ एक ही niche पर काम करे

    जब तक आपको Google AdSense का approval नहीं मिला है तब तक आप किसी एक ही टॉपिक पर post लिखे , ऐसा नहीं की आज मन में ये आया तो उसके बारे में लिख दिया तो कल मन में कुछ आया तो उसके बारे में लिख दिए |

    नहीं ऐसा आपको बिलकुल भी नहीं करना है , आप सिर्फ एक ही टॉपिक पर post लिखे जिससे Google AdSense team को लगे की आपका साईट वाकई अच्छा और यूनिक है |

    एक बार जब Google AdSense का approval मिल जाए तो उसके बाद आप जितना भी केटेगरी पर post लिखना चाहते हैं , उन सभी पर आप post लिख सकते हैं , हाँ लेकिन इसका मतलब ये नहीं की Google AdSense का approval मिलने के बाद आप अनगिनत केटेगरी बना लो बस एक टॉपिक से मिलता जुलता 4-5 केटेगरी बनाकर उस पर आप post लिखे |

    Google AdSense का approval के लिए और कुछ जरुरी नियम

    यहाँ हम आपको Google AdSense का approval के लिए और भी कुछ तथ्य बतलाने वाले हैं जिसे पालन करना बहुत ही आवश्यक है , आइये जानते हैं ---------

    1. जैसा हमने ऊपर बताया की Google AdSense का approval लेने के लिए आपको post कितना publish करना है इसकी कोई सीमा नहीं है , बस आपका post यूनिक होना चाहिए |

    2. फिर हमने बताया की post कितने शब्दों का लिखे इसकी भी कोई सीमा नहीं है लेकिन हाँ जो भी और जितना शब्द का आप post लिख रहे हैं वह SEO friendly और समझ में आना चाहिए |

    3. आपके साईट पर about us , contact us , disclaimer , privacy policy का पेज होना चाहिए |

    4. आपका साईट का टेम्पलेट SEO Friendly , AdSense ready और fast loading वाला होना चाहिए |

    5. आपका साईट का प्रत्येक post Google Search Console में index हुआ होना चाहिए |
    इसी तरह और भी जानकारी के लिए आप हमारे साईट के menu bar में उपस्थित blogger और AdSense का menu में जाकर इसके बारे में और भी जानकारी पा सकते हैं |

    Blog मे Post से संबंधित सवाल जवाब

    1. मैंने बहुतों का देखा है की उनके वेबसाइट पर मात्र 3-4 post हैं और उनको Google AdSense का approval मिला हुआ है , कैसे ?

    उत्तर :--  जैसा मैंने ऊपर बताया उसी से जुड़ा हुआ यह सवाल है तो इसका जवाब है की उस वेबसाइट पर जो भी 3-4 post है वो high quality वाले हैं तभी Google AdSense उसको approval दिया |

    2. मैंने देखा है की बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं जिसमें कम मात्रा में post भी है साथ ही साथ वो custom domain भी नहीं ख़रीदे हैं और उनको Google AdSense का approval मिला हुआ है , कैसे ?
    उत्तर :-- पहले तो मैं आपको बता दूँ की Google AdSense का approval लेने में custom domain का कोई महत्व नहीं है , ऐसा नहीं है की हम अगर custom domain अपने ब्लॉग पर न लगाये तो हमने Google AdSense का approval नहीं मिलेगा |

    बस ऐसा देखा गया है की जो custom domain वाले होते हैं उनको बिना custom domain वाले से थोड़ी जल्दी Google AdSense का approval मिलता है और कोई बात नहीं है |

    और साथ ही साथ अगर आप बिना custom domain के ही हो लेकिन अगर उसमें high quality का post कम ही डाल हुआ है तो आपको Google AdSense का approval जरुर मिलेगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट box में अवश्य बताये और अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट कर मदद ले सकते हैं |

    इस जानकारी को अपने सभी सोशल मंच पर शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी लाभ मिल सके |

    Tags

    Post a Comment

    2 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
    1. Sir I have no idea about blogging that is why I am confused so much. एक ही ब्लॉग मे पोस्ट करते रहना है या नया ब्लॉग भी उसी टॉपिक पर बना सकते हैं कृपया बताएं । एक ही वेबसाइट पर न्यू ब्लॉग का ऑप्शन दिखता है उसका क्या मतलब है ?

      ReplyDelete

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad