😇 WELCOME USERS ON INFOSHASHIKANT PLATFORM (Founder & Writer MANIKANT KUMAR) Mspaint में Drawing कैसे बनाते हैं || विस्तार से जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Translate

Mspaint में Drawing कैसे बनाते हैं || विस्तार से जाने पूरी जानकारी हिंदी में

आज यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की mspaint में आप कोई drawing कैसे बना सकते हैं | बहुत सारे लोग mspaint को open करना तो जान जाते है लेकिन उसमे कैसे किसी drawing को बनाये , ये समझ नहीं पाते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरा विस्तार से हम बतलायेंगे की mspaint में drawing कैसे बनाये | अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को पूरा शुरू से अंत तक पढ़ा तो मेरा विश्वास है की आपलोगों को mspaint में आपलोगों को drawing बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी तो चलिए जानते हैं अपने सवालो के जवाब👇👇

हमारे YouTube Channel पर subscribe कर प्लीज 1000 subscriber का सपोर्ट दें
mspaint me drawing kaise banaye,ms paint drawing,simple ms paint drawings,ms paint drawing easy,how to draw computer in ms paint,mspaint drawing hindi

    Mspaint क्या है ?

    mspaint एक drawing सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा आप इसमें कोई भी कुछ भी drawing बना सकते हैं | इसके द्वारा आप अपने फोटो पर थोडा मोड़ा छोटा इफ़ेक्ट दे सकते हैं , text लिख सकते हैं | mspaint में और भी कई सारे कार्य कर सकते हैं |

    ये सॉफ्टवेयर इसलिए भी खास है क्युकी अगर आप लैपटॉप में नए हो और फोटो एडिटिंग या drawing बनाना चाहते हो तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए पहली सीढी की तरह है क्युकी कोई भी बड़ा काम करने से पहले उसकी शुरुआत एक छोटी सीढी से ही होती है | अगर आप mspaint को चलाना अच्छी तरह से जान गए तो आप फिर कोई भी बड़े फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को आसानी से आप चलाना समझ सकते हैं |

    Mspaint में drawing के लिए कुछ basic जानकारी

    • तीसरी बात आप mspaint के बारे में पूरा जान जायेंगे तो आपको इसमें drawing बनाने के लिए मुख्यतः mspaint के home menu के Clipboard , Image , Tools , Shapes और colors menu ही काफी है | इसलिए आप mspaint के home menu को अच्छी तरह से जान ले | इस पर मैं पहले से आर्टिकल लिख चूका हूँ इसे पढ़ने के लिए Mspaint का Home menu हिंदी में पर क्लिक करे |

    Mspaint में shape drawing बनाना सीखे

    यहाँ आपको इस टॉपिक में तीन जानकारी दी जाएगी
    1. shape drawing बनाना सीखे और इससे संबंधित कुछ बाते
    2. Shape drawing को एक जगह से दुसरे जगह move करना सीखे
    3. Shape drawing में रंग भरना सीखे
    • सबसे पहले आप mspaint को open कर उसमे एक new page को open करे
    • अब आप home menu के shapes menu में देखेंगे तो आपको कुछ shape दिखेंगे उनमे से अपने मन अनुसार कोई भी shape पर क्लिक करे 
    अब आपको shape चुनने के बाद निचे कुछ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उसमे कुछ changes करे
    • अब उसके बाद home menu के colors menu में आपको size सेक्शन दिखेगा उसमे जाकर मोटाई को चुने
    • अब आप home menu के colors menu में कोई भी रंग चुने क्युकी अगर आप रंग नहीं चुनेंगे तो आपका वह शेप काला रंग का बनेगा
    • इतना करने के बाद अब drawing area में आकर अपने माउस से left click को दबाये रखे और माउस को ऊपर निचे हिलाए 
    • इतना करते ही वह shape , drawing area में बनने लगेगा , अब जितना बड़ा आपको उस शेप को बनाना है उतना माउस को ऊपर या निचे खीचे
    • जब आपको लगे की मुझे इतना ही बड़ा शेप बनाना है तो उतना खीचने के बाद अपने माउस के left click को छोड़ दे 
    • इस तरह से आपका चुना हुआ शेप drawing area में बन जायेगा

    mspaint me drawing kaise banaye,ms paint drawing,simple ms paint drawings,ms paint drawing easy,how to draw computer in ms paint,mspaint drawing hindi

    2. Shape drawing को एक जगह से दुसरे जगह move करना सीखे

    अब आप सोच रहे होंगे की अपने बनाये गए shape को एक जगह से दुसरे जगह कैसे उठाकर रखे इसके लिए आपको निचे मैं दो विधि बतलाने वाला हूँ 👇

    पहली विधि

    • याद करे जब आप shape को खीच कर बनायेंगे तो उसके तुरंत बाद आपको उस शेप के चारो ओर वर्गाकार घेरा आ जायेगा 
    • इस घेरे के अन्दर आप अपने cursor को ले जायेंगे तो आपका cursor का चिन्ह बदल जायेगा
    • आपको बस वर्गाकार घेरे के अन्दर अपने cursor को ले जाकर माउस से left click करते हुए अपने माउस को हिलाये इतना करते ही आपका shape भी हिलने लगेगा
    • अब आपको जहाँ भी उस शेप को रखना है वहां पर माउस से हिलाते हुए ले जाये और फिर left click को छोड़ दे

    ध्यान दे ये पहला विधि तभी काम करेगा जब आप कोई shape खीचने के बाद कही भी क्लिक नहीं किये हुए रहेंगे तभी शेप के चारो ओर वर्गाकार घेरा आता है , अगर आपने शेप खीचने के बाद कही क्लिक कर दिया तो वर्गाकार घेरा हट जाता है अब इस समय में आप हमारे द्वारा निचे दी गयी दूसरी वधी का प्रयोग करे

    दूसरा विधि

    • सबसे पहले बनाया गया shape को home menu के image menu में उपस्थित  select ऑप्शन से उस शेप को सेलेक्ट करे
    • अब आपको उस shape के चारो ओर वर्गाकार घेरा आ जायेगा 
    • इस घेरे के अन्दर आप अपने cursor को ले जायेंगे तो आपका cursor का चिन्ह बदल जायेगा
    • आपको बस वर्गाकार घेरे के अन्दर अपने cursor को ले जाकर माउस से left click करते हुए अपने माउस को हिलाये इतना करते ही आपका shape भी हिलने लगेगा
    • अब आपको जहाँ भी उस शेप को रखना है वहां पर माउस से हिलाते हुए ले जाये और फिर left click को छोड़ दे

    3. Shape drawing में रंग भरना सीखे

    अब आप सोच रहे होंगे की मेरे द्वारा बांये गए shape में रंग कैसे भरे तो इसके लिए आप निचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करे
    • सबसे पहले कोई shape बना ले , अगर पहले से बनाया है तो कुछ न करे
    • अब आप home menu के tools menu में उपस्थित fill with color 
      को चुने , आप देखेंगे की आपका cursor का चिन्ह बदल गया अब इसके बाद home menu के colors menu में उपस्थित कोई भी रंग चुने यानि किसी भी रंग पर क्लिक करे जो आपको उस shape में भरना है
    • अब आप cursor को उस shape के अन्दर ले जाये और वहां पर left click करे
    • इतना करते ही वो रंग उस shape में आ जायेगा

    mspaint me drawing kaise banaye,ms paint drawing,simple ms paint drawings,ms paint drawing easy,how to draw computer in ms paint,mspaint drawing hindi


    Mspaint में Text लिखना सीखे

    इस टॉपिक में आपको बताया जायेगा की कैसे आप किसी फोटो पर या shape drawing पर text लिखेंगे तो आइये उनके बारे में 👇
    • सबसे पहले आप home menu के tools menu में उपस्थित text ऑप्शन पर सेलेक्ट करे 
    • इसके बाद निचे drawing area में आये और अपने माउस पर left click को दबाये हुए थोडा माउस को ऊपर या निचे खिचे
    • अब आपको एक छोटा सा वर्गाकार घेरा जैसा box आ जायेगा 
    • अब आप अपने keyboard से कुछ भी text को लिखे
    • अगर आपको उस text का साइज़ छोटा या बड़ा करना है या रंग बदलना है तो आप सबसे पहले उस text को all सेलेक्ट करे या इसका shortcut keys Ctrl+A को प्रेस करे 
    • अब आप ऊपर menu bar में देखेंगे तो आपको text menu दिखेगा उसमे आपको font menu दिखेगा , अब यहाँ आपको box में 14,15,16 ऐसा ही कुछ संख्या दिखेगा उसी पर क्लिक करे | उसमे आपको बहुत सारे संख्या दिखेंगे उनमे से कोई भी संख्या चुने जितना आपको text का साइज़ रखना है
    • इतना करते ही आपके text का साइज़ बड़ा या छोटा हो जायेगा 
    mspaint me drawing kaise banaye,ms paint drawing,simple ms paint drawings,ms paint drawing easy,how to draw computer in ms paint,mspaint drawing hindi

    Text के रंग को बदलना सीखे

    • सबसे पहले आप home menu के tools menu में उपस्थित text ऑप्शन पर सेलेक्ट करे 
    • इसके बाद निचे drawing area में आये और अपने माउस पर left click को दबाये हुए थोडा माउस को ऊपर या निचे खिचे
    • अब आपको एक छोटा सा वर्गाकार घेरा जैसा box आ जायेगा 
    • अब आप अपने keyboard से कुछ भी text को लिखे
    • अब आप उस text को all सेलेक्ट करे या इसका shortcut keys Ctrl+A को प्रेस करे 
    • अब आप ऊपर menu bar में देखेंगे तो आपको text menu दिखेगा उसमे आपको colors menu दिखेगा उसमे से किसी भी कलर को चुने जो आपको पसंद हो
    • अब आप देखेंगे की आपने जो रंग चुना था उसी रंग का वो text हो गया

    mspaint me drawing kaise banaye,ms paint drawing,simple ms paint drawings,ms paint drawing easy,how to draw computer in ms paint,mspaint drawing hindi

    Mspaint में कोई भी drawing को कैसे erase करे

    • सबसे पहले आप home menu के tools menu में उपस्थित eraser कमांड पर क्लिक करे
    • अब आप देखेंगे की आपका cursor का चिन्ह बदल गया 
    • अब आपको जहाँ भी कुछ भी मिटाना है वहां पर cursor को ले जाये और माउस पर left click को दबाये हुए माउस को मूव करे जहाँ आपको मिटाना है 
    • आप देखेंगे की जहा जहा पर आपने माउस को मूव किया उतना जगह मिट जायेगा 
    mspaint me drawing kaise banaye,ms paint drawing,simple ms paint drawings,ms paint drawing easy,how to draw computer in ms paint,mspaint drawing hindi


    नोट :--- अगर आपको इरेज़र का साइज़ बढ़ाना है तो अपने keyboard में Ctrl के साथ (+) बटन को दबाये रखे इससे आपके इरेज़र का साइज़ बड़ा हो जायेगा | अगर आपको इरेज़र का साइज़ घटाना है तो अपने keyboard में Ctrl के साथ (-) बटन को दबाये रखे इससे आपके इरेज़र का साइज़ छोटा हो जायेगा |

    How to draw computer in mspaint

    Mspaint में आप कंप्यूटर को ऊपर दिए गए विधि द्वारा आप बना सकते हैं | अगर आपने ऊपर दिए गए 👆👆आर्टिकल को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप mspaint में कंप्यूटर के साथ और भी बहुत कुछ बना सकते हैं |

    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की mspaint क्या है , इसमें किसी drawing को कैसे बनाये , text कैसे लेखे , erase कैसे करेअगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपलोगों को इन सभी प्रश्नों से संबंधित जवाब के उत्तर में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी | I hope ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Below Post Ad