Unparsable structured data report Issue in Google Console

यहाँ इस post में हम आपको Unparsable structured data report issue के बारे में विस्तार से बात करेंगे की ये क्या है, क्यों आता है और इसे कैसे हटाया जाय यानी solve कैसे किया जाए | आपको बताते चले की इस तरह का error जब आता है तो ये आपके Website के SEO को affect तो करता ही है साथ में आपका वो post/page गूगल के Rich search result में नहीं आ पाता है |

इसीलिए इस Unparsable structured data report issue को Google search console से fix करने की हमें आवश्यकता है, तो ये post अंत तक जरुर पढ़े क्युकी मैंने खुद नीचे दिए गए सारे स्टेप्स फॉलो करके ही अपने वेबसाइट से भी ये issue solve किया था तो आइये जानते हैं 👇👇


Unparsable structured data report,how to fix Unparsable structured data report error,Unparsable structured data report issue,Parsing error Missing or}

    What is an Unparsable structured data report Issue?

    आपको बताते चले की Unparsable structured data report एक प्रकार का issue है जिसका नाम Google search console की team ने रखा है | इस issue / error के द्वारा गूगल हमें अलर्ट करता है की आपके वेबसाइट के इस post/page पर Unparsable structured data report का issue है जिसे आपको ठीक करने की जरुरत है | इसी issue के कारन आप जब उस post/page को index करने जाते हो और Live test करते हो तो आपका ऐसा लिखा हुआ मिलता है URL is available to Google, but has an issue जो की वार्निंग का संकेत है |

    इस Unparsable structured data report issue का कारण होता है की आपके उस post/page जो Google search console में इस error के अंतर्गत है उसमें कुछ HTML issue है / Data Parsing issue है जिसे आप ठीक करें नहीं तो ये रैंकिंग में रुकावट बनेगा |

    इस Unparsable structured data report issue के अंतर्गत बहुत सारे error आते हैं जो की नीचे टेबल में हमने मेंशन किया हुआ है जो की Google search console ने खुद अपने ब्लॉग में लिखा हुआ है तो आपको इन्ही में से कोई एक या एक से अधिक Error आया होगा -------------


    Error type Description
    Invalid JSON document The JSON had a top-level syntax error.
    Incorrect value type The value specified for a field was of the wrong type. For example, you specified a string when a number or array was expected. See the structured data documentation to learn the required value type for that specific field.
    Parsing error: Missing ':' Missing a ':' mark between a field and value.
    Parsing error: Missing ',' or '}' Missing a comma or closing brace.
    Parsing error: Missing '}' or object member name Missing a closing brace or object member name.
    Parsing error: Missing ',' or ']' in an array declaration Error parsing an array value: missing a comma or closing bracket in an array declaration.
    Unable to parse token length For some reason, the start and end of a property or value could not be found.
    Invalid number Property value is expected to be a number, but another value type was used.
    Empty escape sequence in string A string value includes an empty escape sequence character: for example:
    "description": "Call me \ John"
     rather than
    "description": "Call me \"John\"".
    Bad escape sequence in string An invalid escape sequence is used in a string value. For example:
    "description": "Some \q unknown sequence"
    Truncated Unicode character Missing the last 6 characters in a Unicode surrogate pair.
    Invalid Unicode character Missing a \u token at the start of the second half of a Unicode surrogate pair.
    Invalid Unicode escape sequence: four digits expected A Unicode escape sequence has a syntax error: it should contain four digits.
    Invalid Unicode escape sequence: hexadecimal digit expected A Unicode escape sequence has a syntax error: a hexadecimal digit was expected but not provided.
    Duplicate unique property You provided two definitions for a unique property in your structured data object. For example, two @context values.
    Invalid top-level element A top-level item in your JSON-LD is invalid.
    Reference to the nonexistent item An itemref attribute points to a non-existent identifier.


    Why does Unparsable structured data report Issue Come in Google Search Console?

    आपको जैसा मैंने ऊपर दिए गए टेबल में सारे error मेंशन किये हुए हैं जो की Unparsable structured data report issue के अंतर्गत आते हैं तो ये क्यों आते हैं इसका एक ही कारण है जो की लगभग सभी error पर apply होता है और वो है HTML error या Post title में double quote का उपयोग करना जो की ये है " " |

    अगर आप एक coder है या थोडा knowledge है HTML और JavaScript के बारे में तो आप इसे नीचे दिए गए check करने के माध्यम से check कर सकते हैं की ये गलती कहाँ आपने की है, अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें HTML और JavaScript का थोडा सा भी ज्ञान नहीं है तो भी आप नीचे दिए गए स्टेप्स से कम से कम इतना देख सकते हैं / पता कर सकते हैं की ये error कहाँ है आपके उस post/page में |

    आपको बताते चले की ये error गलती से आपसे हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता और आप उसे Publish भी कर देते हैं और जब Google bot आपके वेबसाइट के post/page को crawl करने आता है और इस तरह का error पाता है तो उस error के हिसाब से ऊपर दिए गए टेबल में मेंशन कोई एक error उस आर्टिकल पर दे देता है जो की Unparsable structured data report issue के अंतर्गत आता है और यही सबसे बड़ा कारण है |




    How to Check/See Error or Mistake in our Post/Page?

    आपके पास कोडिंग का ज्ञान हो या ना हो लेकिन आप कम से कम इतना check जरुर करें या देखे की आपके उस post / page में कहाँ पर गलती है जिसके कारन Google search console ने ये error आपको दिया और इसे आप कुछ इस तरह से check कर सकते हैं -------------

    1. सबसे पहले Error check पर क्लिक करें |

    2. अब आप यहाँ उस post/page का URL paste करें जो Unparsable structured data report issue के अंतर्गत है |

    3. अब RUN TEST के बटन पर क्लिक करें |

    4. इसके बाद आपको रिजल्ट में वो error एक लाल रंग में लिखे text के रूप  में दिखेगा और इस पर क्लिक करने पर आपके URL के post/page का HTML में जहाँ भी दिक्कत है वहां आपको automatic दिखा देगा की यहाँ ऐसा error है |

    तो इस तरह से आप इस error को देख सकते हैं |

    Unparsable structured data report,how to fix Unparsable structured data report error,Unparsable structured data report issue,Parsing error Missing or}



    इसका एक दूसरा रास्ता भी है देखने का जो की Google का ही website है जिसमें आप check कर सकते हो की आपका वो post/page गूगल के Rich search result में आ सकता है या नहीं ---------

    1. सबसे पहले Rich search result test पर क्लिक करें |

    2. अब यहाँ अपना उस post/page का URL paste करें |

    3. अब TEST URL पर क्लिक करें |

    इतना करने से ही वो आपको पीले रंग में Title दिखा देगा की URL is available to Google, but has an issue जो की Unparsable structured data report issue का संकेत है, साथ में आप वहां उस error पर क्लिक कर ये भी देख सकते हैं कोड में कहाँ गलत है अगर आप देखना चाहे तो |

    Unparsable structured data report,how to fix Unparsable structured data report error,Unparsable structured data report issue,Parsing error Missing or}



    How To Fix Unparsable Structured Data Report Issue in Google Search Console?

    यहाँ आपको अब हम बताने जा रहे की आप कैसे इस issue को ठीक कर सकते हैं तो आइये इसके बारे में जानते हैं --------

    1. अगर आपके उस URL के post/page के Title में यानी जो आर्टिकल का Main heading होता है सबसे ऊपर वाला Title उसमें आपने " " इसका उपयोग किया है तो आप इसे हटा दें क्युकी ये issue देता है आपके JavaScript कोड में |

      इसलिए कभी भी गलती से भी इस double quote जो की "" , " " ऐसे हम उपयोग कर लेते हैं, इसको हटा दें |

      अगर आपने Title में " " इसका उपयोग नहीं किया है तो नीचे 2nd स्टेप को पढ़े और अगर किया है तो इसे पहले " " हटा दें उसके बाद 2nd स्टेप को पढ़े |



    2. इसमें आपने गलती से कोई code / कुछ लगाने के चक्कर में post के HTML view में कुछ आगे पीछे का कोड मिट गया होगा और कोडिंग में थोडा सा भी अगर / या </> का missing हुआ तो ये error बन जाता है तो आपको क्या करना है -----------

      अपने उस post / page में जाकर पूरा article copy करके Notepad में रख लें या एक नए Post create कर उसमें डाल कर draft के रूप में सेव कर लें |

      इसके बाद उस Original post/page में Content को बारी-बारी से डिलीट कर फिर से copy paste करते जाए और इसे अपने लेवल से जितना हो सके उतना सुधार लें |



    3. इतना करने के बाद अपने post/page को Update कर दें |

    4. अब Google search console में उस updated post/page के URL को ऊपर दिए गए search bar में paste कर enter करें |

    5. अब Live Test पर क्लिक करें |

      इतना करने के बाद आप देखेंगे की पहले जो आपको लिखा हुआ दिखा रहा था URL is available to Google, but has an issue इसके जगह अब URL is available to Google दिखा रहा है |

      अगर ऐसा नहीं तो आप फिर से अपने post/page में जाकर उसे अच्छे से सुधार कर update करें और फिर से स्टेप 4 को अपनाये |

    6. अब Request indexing पर क्लिक कर दें |

    ⚫इस तरह से आपको Unparsable structured data report issue के अंतर्गत जितने भी URL हैं उन सब के post/page को open कर सुधार करें मतलब ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें |

    ⚫इतना करने के बाद आपको Unparsable structured data report issue में जब आप नीचे देखेंगे तो जो error के नाम दीखते है जैसे Parsing error: Missing ',' or '}' ऐसा करके इस पर क्लिक कर इसके अन्दर जाए |

    ⚫आपको ऊपर में VALIDATE FIX का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें |

    इस तरह से आपका issue जल्द ही solve हो जाएगा |


    Does Unparsable structured data report Issue Affects Our Website?

    जी हाँ बिलकुल, अगर आप इस पर ध्यान नहीं देते, आप इसे solve नहीं करते तो ये आपके वेबसाइट को बहुत कुछ तरीके से affect करता है आइये जानते हैं कैसे -------------

    1. पहला है Traffic Loss क्युकी इस error के कारन Google आपके उस post/page को index तो कर देता है लेकिन Rich search result में नहीं लाता यानी की इसका रैंकिंग नहीं करता |

      तो इससे आप समझ सकते हैं की अगर आपका post/page रैंक नहीं करेगा कभी तो आपका बहुत ज्यादा ट्रैफिक का हानि होगा |

    2. दूसरे में आपके Website SEO ख़राब हो जाता है या डाउन होने लगता है इस तरह के error के कारन |

    तो ये कुछ मुख्य चीजें थी जो की आपके वेबसाइट को affect कर सकता है, इसके अलावा और छोटे-छोटे कुछ चीजें हो सकती है लेकिन वो ज्यादा ख़ास नहीं है |


    One Tip You Must Know 😃

    आपको जो ऊपर मैंने solution बताया इस Unparsable structured data report issue को ख़त्म करने का, उसमें एक चीज जरुर जाने की Google search console में इस Unparsable structured data report issue के अंतर्गत error में जो भी URL दिखेंगे तो सभी URL के लिए आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स फॉलो करना है जो की हमने How to fix Unparsable structured data report में बताया है,

    तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को अपने सारे URL(Only post/page) के लिए apply करोऐसा नही की सिर्फ एक का सही करने के बाद ही VALIDATE FIX कर दिया, ऐसा बिलकुल नहीं करना है | सभी URL के समस्या को ख़त्म करने के बाद ही यानी ऊपर दिए गए स्टेप्स को finish करने के बाद ही VALIDATE FIX पर क्लिक करना है |



    Conclusion

    आपको हमारा ये post कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर आपको इस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं |

    इस post को नीचे दिए गए सोशल बटन द्वारा शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी हेल्प मिल सके |

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad