Mobile में Voice Typing कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

आज यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की कैसे आप मोबाइल में voice typing कर घंटो का काम मिनटों में कर सकते हैं | जी हाँ voice typing से आप अपने मोबाइल में बहुत सारा आर्टिकल लिखने का काम कर सकते हैं | यहाँ आपको ये सारी जानकरी बहुत ही सरल भाषा में फोटो के साथ बतलाने वाला हूँ जिससे की आपको समझने में कोई दिक्कत न हो और आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सके तो चलिए जानते है अपने सवालो के जवाब 👇👇

mobile me voice typing kaise kare,google voice typing,voice typing app for android,whatsapp voice typing setting,google voice typing keyboard,G Board

    Voice Typing क्या होता है

    voice typing से हम अपने मोबाइल में बिना keyboard की सहायता से लिखे , सिर्फ बोलकर हम अपनी बातो को लिख सकते हैं | इसके द्वारा आप अपने मोबाइल में किसी से WhatsApp पर chat करते वक़्त या किसी को मैसेज करते वक़्त आप बिना लिखे सिर्फ बोलकर अपनी बातो को लिख सकते हैं |

    आपलोग भी जानते हैं की मोबाइल में कुछ भी अगर ज्यादा keywords लिखना होता है तो हमें कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है और हम थक जाते हैं तब पर भी हम ज्यादा शब्द लिख नहीं पाते | तो ऐसे में अगर आपको ये तरीका मिल जाए की सिर्फ बोलकर ही मेरा सारा शब्द मोबाइल में लिखा जाए तो हमें कितनी राहत मिलेगी इसीलिए आपलोग ये post पूरा अंत तक जरुर पढ़े

    ये भी पढ़े

    यहाँ आपको हम voice typing करने के लिए विश्वसनीय app के बारे में बतलाने वाले है साथ में ये कैसे इनस्टॉल होगा , कैसे डाउनलोड होगा और इसका उपयोग हम कैसे करेंगे इन सभी की जाब्नकारी हम आपको नीचे देने वाले हैं |



    मोबाइल में Voice Typing के लिए कौन सा एप्लीकेशन सही है

    आप यही सोच रहे होंगे की आखिर मोबाइल में voice typing करने के लिए कौन सा एप्लीकेशन सही रहेगा जो हमारे मोबाइल को बिना प्रभावित किये सही रूप से काम करे और हमारे मोबाइल को slow भी न करे

    तो इसका जवाब है आप अपने मोबाइल में Google Play store से G Board - (the Google Keyboard) को डाउनलोड करना होगा | यह स्वयं गूगल का app है इसलिए इसपर सभी को भरोषा भी होता है |

    इस app को अब तक पूरी दुनिया में अरबो लोगो ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग भी अच्छी है इसलिए आप बिना संकोच किये आप इस app को डाउनलोड कर सकते हैं |



    अपने मोबाइल में G Board App को कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करे

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store को open करे

    • अब search करने वाली जगह में G Board लिख कर search करे

    • अब आपके search करते ही G Board - (the Google Keyboard) नाम का app सबसे ऊपर दिखेगा , उस पर क्लिक करे
    mobile me voice typing kaise kare,google voice typing,voice typing app for android,whatsapp voice typing setting,google voice typing keyboard,G Board

    • अब आपको इस app के बगल में Install का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे

    • इतना करते ही वो app आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगा और डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल भी स्वयं ही हो जायेगा |
    इतना करते ही यह app आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जायेगा |

    नोट : -------  याद रखे यह app चुकी keyboard का काम करता है इसलिए ये डाउनलोड और इनस्टॉल होने पर मोबाइल के स्क्रीन पर app की तरह नजर ही नहीं आता बल्कि यह आपके मोबाइल के keyboard में add हो जाता है , इसलिए घबराये नहीं |



    मोबाइल में G Board App का उपयोग के लिए कुछ settings करे

    अगर आपके मोबाइल में पहले से और अन्य keyboard वाला app डाउनलोड है तो आपको कुछ settings करनी पड़ेगी जिसकी विधि यहाँ दी गयी है --------

    याद रखे इस settings को करने से पहले अपने मोबाइल में G Board app को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर ले
    1. सबसे पहले अपने मोबाइल के settings में जाये

    2. अब Additional settings में जाये

    3. अब Keyboard & input method में जाये

    4. अब Current Keyboard में क्लिक कर G Board को सेलेक्ट करे

    mobile me voice typing kaise kare,google voice typing,voice typing app for android,whatsapp voice typing setting,google voice typing keyboard,G Board

    mobile me voice typing kaise kare,google voice typing,voice typing app for android,whatsapp voice typing setting,google voice typing keyboard,G Board


    G Board App की सहायता से voice typing कैसे करे

    • सबसे पहले आपको जहाँ भी लिखना है वहां चले जाये अपने मोबाइल में

    • अब लिखने के लिए जैसे ही क्लिक करेंगे , तो आपके मोबाइल में keyboard open हो जायेगा

    • अब आपको सबसे ऊपर दाई ओर कोने में keyboard में आपको voice typing का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे
    mobile me voice typing kaise kare,google voice typing,voice typing app for android,whatsapp voice typing setting,google voice typing keyboard,G Board

    • अब voice typing open होते ही आप बोलना शुरू करे

    • अब आप जितना बोलेंगे , उतना लिखा जायेगा

    आपको जब जब जितना लिखना है , तब तब आप voice typing पर क्लिक कर आप लिख सकते हैं |



    WhatsApp voice typing setting

    • सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को open कर ले

    • अब लिखने के लिए जैसे ही क्लिक करेंगे , तो आपके मोबाइल में keyboard open हो जायेगा



    • अब आपको सबसे ऊपर दाई ओर कोने में keyboard में आपको voice typing का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे

    • अब voice typing open होते ही आप बोलना शुरू करे

    • अब आप जितना बोलेंगे , उतना लिखा जायेगा
    आपको जब जब जितना लिखना है , तब तब आप voice typing पर क्लिक कर आप लिख सकते हैं |



    Voice Typing (G Board - the Google Keyboard) के फायदे

    1. voice typing से आप अपने मोबाइल में कंप्यूटर या लैपटॉप जितना लिख सकते हैं , same टाइम में

    2. आप अगर अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आप इस app की सहायता से मिनटों में 1000 words typing कर सकते हैं |

    3. कभी कभी आपको बहुत ज्यादा words अपने WhatsApp या message app से किसी को भेजना होता है , जो की मोबाइल में बहुत ही असंभव जैसा प्रतीत होता है लकिन आप इस app की मदद से अपने मोबाइल में असंभव कार्य को संभव कर सकते हैं

    4. इससे आपको बहुत सारा समय बच जाता है , जो की आप typing के समय अपने मोबाइल में गुजारते

    5. इस keyboard में आपको बहुत सारी सुविधा भी मिलती है जो आप typing करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं |


    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकरी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की अपने मोबाइल में voice typing कैसे करे , इसे डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे और मोबाइल में इसका इस्तेमाल कैसे करे | अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad