WhatsApp में Bold, Italic , Strikethrough & Monospace Text कैसे लिखें जाने हिंदी में

आज यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की कैसे आप WhatsApp पर bold , italic , strikethrough और Monospace text लिख सकते हैं | यहाँ आपको ये सारी जानकारी विस्तारपूर्वक फोटो के साथ सरल भाषा में बतलाने वाले हैं | साथ ही साथ आपको ये सारे text लिखने का दो तरीका बताएँगे जिससे की आपको जो भी तरीका आसान लगे उस तरीका को आप अपना सकते हैं , तो चलिए जानते हैं नीचे अपने सवालो के जवाब👇👇

WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp



    WhatsApp Message में Bold, Italic , Monospace and Strikethrough Text के बारे में जानकारी

    आज के समय में हर किसी के हाथ में मोबाइल है और आप उस मोबाइल की सहायता से अपने रिश्तेदारों के साथ बात करते हैं और इस चीज के लिए आप सबसे ज्यादा WhatsApp का उपयोग करते होंगे , और आप ही नहीं पूरी दुनिया में अरबो लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं |

    लेकिन Bold , Italic , Strikethrough और ```Monospace``` WhatsApp में ऐसे features हैं जो आपके मैसेज को और भी सुन्दर और attractive बना देते हैं | बहुत सारे लोगो को इन सभी features के बारे में पता नहीं होता है और जिनको पता होता है उनको इन features को use करना नहीं आता है |
    तो आज आपको इन्ही सारे सवालो के जवाब मैं यहाँ देने वाला हूँ जिससे की आप अपने मैसेज को WhatsApp पर और भी सुन्दर तरीके से किसी के पास भेज सके , आइये जानते हैं ---------------

    WhatsApp पर Bold Text कैसे लिखे - How to make Bold in WhatsApp

    यहाँ आपको WhatsApp पर Bold text लिखने का दो-दो तरीका बतलाने वाला हूँ , आपको जो भी तरीका आसान लगे उसका उपयोग करे

    पहला तरीका :---

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp app को open कर ले

    • अब आपको जिसे भी कुछ लिख कर भेजना है , उसका chat open कर ले

    • अब जो मैसेज लिख कर भेजना है , वो मैसेज लिख ले

    • अब आप उन सभी text को सेलेक्ट करे जो आपको Bold करना है

    • अब सेलेक्ट करते ही आपको ऊपर bold का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
    WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp


    इतना करते ही आपके द्वारा सिलेक्टेड text bold हो जायेगा

    दूसरा तरीका :---

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp app को open कर ले

    • अब आपको जिसे भी कुछ लिख कर भेजना है , उसका chat open कर ले

    • अब जो मैसेज लिख कर भेजना है , वो मैसेज लिख ले

    • अब आपको जहाँ से जहाँ ता text को बोल्ड करना है , उसमें सबसे पहले text के पहले * लगाये और text के अंतिम में * लगाये

    WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp


    इतना करते ही वो text bold हो जायेगा

    नोट :--- याद रखे *और text के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए | Example -  *infoshashikant*


    WhatsApp पर Italic Text कैसे लिखे - How to make Italic in WhatsApp

    यहाँ आपको WhatsApp पर Italic मैसेज लिखने का दो-दो तरीका बतलाने वाला हूँ , आपको जो भी तरीका आसान लगे उसका उपयोग करे

    पहला तरीका :---

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp app को open कर ले

    • अब आपको जिसे भी कुछ लिख कर भेजना है , उसका chat open कर ले

    • अब जो मैसेज लिख कर भेजना है , वो मैसेज लिख ले

    • अब आप उन सभी text को सेलेक्ट करे जो आपको Italic करना है

    • अब सेलेक्ट करते ही आपको ऊपर Italic का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे

    WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp


    इतना करते ही आपके द्वारा सिलेक्टेड text Italic हो जायेगा

    दूसरा तरीका :---

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp app को open कर ले

    • अब आपको जिसे भी कुछ लिख कर भेजना है , उसका chat open कर ले

    • अब जो मैसेज लिख कर भेजना है , वो मैसेज लिख ले

    • अब आपको जहाँ से जहाँ ता text को Italic करना है , उसमें सबसे पहले text के पहले _ लगाये और text के अंतिम में _ लगाये
    WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp


    इतना करते ही वो text Italic हो जायेगा

    नोट :--- याद रखे _और text के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए | Example -  _Infoshashikant_



    WhatsApp पर Strikethrough Text कैसे लिखे - How to make Strikethrough in WhatsApp

    यहाँ आपको WhatsApp पर Strikethrough मैसेज लिखने का दो-दो तरीका बतलाने वाला हूँ , आपको जो भी तरीका आसान लगे उसका उपयोग करे

    पहला तरीका :---

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp app को open कर ले

    • अब आपको जिसे भी कुछ लिख कर भेजना है , उसका chat open कर ले

    • अब जो मैसेज लिख कर भेजना है , वो मैसेज लिख ले

    • अब आप उन सभी text को सेलेक्ट करे जो आपको Strikethrough करना है

    • अब सेलेक्ट करते ही आपको ऊपर Strikethrough का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
    WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp

    इतना करते ही आपके द्वारा सिलेक्टेड text Strikethrough हो जायेगा |



    दूसरा तरीका :---

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp app को open कर ले

    • अब आपको जिसे भी कुछ लिख कर भेजना है , उसका chat open कर ले

    • अब जो मैसेज लिख कर भेजना है , वो मैसेज लिख ले

    • अब आपको जहाँ से जहाँ ता text को Strikethrough करना है , उसमें सबसे पहले text के पहले ~ लगाये और text के अंतिम में ~ लगाये
    WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp


    इतना करते ही वो text Strikethrough हो जायेगा

    नोट :--- याद रखे ~और text के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए | Example -  ~Infoshashikant~



    WhatsApp पर Monospace Text कैसे लिखे - How to make Monospace in WhatsApp

    यहाँ आपको WhatsApp पर Monospace मैसेज लिखने का दो-दो तरीका बतलाने वाला हूँ , आपको जो भी तरीका आसान लगे उसका उपयोग करे

    पहला तरीका :---

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp app को open कर ले

    • अब आपको जिसे भी कुछ लिख कर भेजना है , उसका chat open कर ले

    • अब जो मैसेज लिख कर भेजना है , वो मैसेज लिख ले

    • अब आप उन सभी text को सेलेक्ट करे जो आपको Monospace करना है

    • अब सेलेक्ट करते ही आपको ऊपर Monospace का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे

    WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp


    इतना करते ही आपके द्वारा सिलेक्टेड text Monospace हो जायेगा |



    दूसरा तरीका :---

    • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp app को open कर ले

    • अब आपको जिसे भी कुछ लिख कर भेजना है , उसका chat open कर ले

    • अब जो मैसेज लिख कर भेजना है , वो मैसेज लिख ले

    • अब आपको जहाँ से जहाँ ता text को Monospace करना है , उसमें सबसे पहले text के पहले  ```  लगाये और text के अंतिम में  ```  लगाये
    WhatsApp par Bold Italic Strikethrough Monospace Text kaise likhe,how to make bold in whatsapp,italics in whatsapp,whatsapp text formatting,whatsapp


    इतना करते ही वो text Monospace हो जायेगा

    नोट :--- याद रखे  ```और text के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए | Example -  ```Infoshashikant```



    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की आप कैसे WhatsApp पर bold , italic , strikethrough और Monospace text लिख सकते हैं | अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad