हँसते हुए मेरा अकेलापन - मलयज || VVI Total Objective Question & Answers

यहाँ आपलोगों को हम class 12th के हँसते हुए मेरा अकेलापन डायरी का पूरा ऑब्जेक्टिव question और answers बतलाने वाले हैं जिससे की आपको बोर्ड एग्जाम की तयारी करने में मदद मिल जाए और आप ज्यादा से ज्यादा मार्क्स अंग्रेजी में ला सके

आपलोग भी यह बात जानते हैं की बोर्ड एग्जाम में कोरोना काल में 100 ऑब्जेक्टिव पूछे जा रहे थे और इस बार भी आपसे 2024 वार्षिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से आपको सिर्फ 50 ऑब्जेक्टिव का जवाब देना है , अगर आपने 44-45 भी सही मार दिया तो आपका अच्छा मार्क्स score हो जाएगा |

इसलिए ऑब्जेक्टिव बहुत जरुरी है , इस पर आप फोकस अवश्य करे साथ में सब्जेक्टिव पर भी ध्यान देते रहे | तो आइये जानते हैं हँसते हुए मेरा अकेलापन डायरी का सारा ऑब्जेक्टिव question & answers के बारे में 👇👇


BSEB Exam Preparation 2024
Bihar Board Class 12th Lesson wise All Objectives
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For Hindi Story
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For Hindi Poem
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For English Story
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For English Poem

haste hue mera akelapan vvi total objective question answer,bihar board class 12th hindi 100 marks objective,12th hindi chapter 11 objective question

    हँसते हुए मेरा अकेलापन (Objective Question Answer)

    1. हंसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक कौन हैं ?
    उत्तर :--- मलयज
    2. मलयज का जन्म कब हुआ था ?
    उत्तर :--- 1935 ई० में
    3. मलयज का निधन कब हुआ ?
    उत्तर :--- 26 अप्रैल, 1982 ई० में
    4. मलयज का जन्म-स्थान कहां हैं ?
    उत्तर :--- आजमगढ़, उत्तरप्रदेश
    5. मलयज का मूल नाम क्या था ?
    उत्तर :--- भरतजी श्रीवास्तव
    6. मलयज के माता-पिता का नाम क्या हैं ?
    उत्तर :--- प्रभावती एवं त्रिलोकी नाथ वर्मा
    7. मलयज ने एम० ए० कहा से किया ?
    उत्तर :--- इलाहाबाद विश्वविद्यालय
    8. मलयज ने एम० ए० किस विषय से किया ?
    उत्तर :--- अंग्रेजी
    9. मलयज छात्र जीवन में किस रोग से पीड़ित थे ?
    उत्तर :--- क्षयरोग
    10. मलयज के शरीर से किस अंग को निकालना पड़ा ?
    उत्तर :--- एक फेफड़ा
    11. मलयज को किस में रूचि थी ?
    उत्तर :--- ड्राइंग और स्केचिंग
    12. 'लहर' कविता किसकी है ?
    उत्तर :--- मलयज
    13. मलयज ने जख्म पर धूल कविता कब लिखा ?
    उत्तर :--- 1971 ई० में
    14. मलयज की कृति ' कविता से साक्षात्कार' क्या है ?
    उत्तर :--- आलोचना
    15. मलयज ने कविता से साक्षात्कार कब लिखा ?
    उत्तर :--- 1979 ई० में
    16. हंसते हुए मेरा अकेलापन कब लिखा ?
    उत्तर :--- 1982 ई० में
    17. हंसते हुए मेरा अकेलापन क्या हैं ?
    उत्तर :--- डायरी
    18. मलयज ने डायरी लिखना कब शुरू किया ?
    उत्तर :--- 15 जनवरी, 1951
    19. मलयज ने डायरी लिखना कितने वर्षो में शुरू किया ?
    उत्तर :--- 16 वर्ष
    20. मलयज ने डायरी कितने सालो तक लिखा ?
    उत्तर :--- 32 सालों तक
    21. ' आदमी यथार्थ को जीता ही नहीं, यथार्थ को रचता भी है- यह किस कहानी की पंक्ति हैं ?
    उत्तर :--- हंसते हुए मेरा अकेलापन
    22. यथार्थ को रचना एक ______ कर्म है।
    उत्तर :--- नैतिकी
    23. 'हरीताभा' का अर्थ क्या है ?
    उत्तर :--- हरी चमक
    24. ' जर्द ' का अर्थ क्या है ?
    उत्तर :--- पीला
    25. 'बारजे ' का अर्थ क्या हैं ?
    उत्तर :--- गैलरी
    26. 'ताब' का अर्थ क्या हैं ?
    उत्तर :--- उत्साह
    27. मलयज ने ____ साल तक की उम्र में 32 साल तक डायरी लिखी है ?
    उत्तर :--- 47
    28. डायरी लिखने का सिलसिला मलयज द्वारा _______ तक चलता रहा ?
    उत्तर :--- 9 अप्रैल 1982


    मलयज के बारे में

    मलयज का जन्म 1935 में महुई आजमगढ़ उतरप्रदेश में हुआ था | इनका मूलनाम भरतजी श्रीवास्तव था | इनके माता का नाम प्रभावती एवं पिता का नाम त्रिलोकी नाथ वर्मा था | इनका निधन 26 अप्रैल 1982 को हुआ | इन्होने एम० ए० अंग्रेजी विषय से इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया | छात्र जीवन में क्षयरोग से ग्रसित थे | ऑपरेशन में एक फेफड़ा काटकर निकालना पडा , इसी तरह शेष जीवन दुर्लभ स्वास्थ्य के कारन दवाओ के सहारे जीना पडा | इन्होने डायरी लिखना 15 जनवरी 1951 से शुरू किया और 9 अप्रैल 1982 तक यह सिलसिला चलता रहा यानि की इन्होने 47 साल के जीवन में 32 साल तक डायरी लिखी है |


    Class 12th Hindi All Story Objective Chapter wise

    1. बातचीत - बालकृष्ण भट्ट || VVI Total Objective
    2. उसने कहा था - चंद्रधर शर्मा गुलेरी || VVI Total Objective
    3. सम्पूर्ण क्रांति - जयप्रकाश नारायण || VVI Total Objective
    4. अर्धनारीश्वर - रामधारी सिंह दिनकर || VVI Total Objective
    5. रोज - सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय || VVI Total Objective
    6. एक लेख और एक पत्र - भगत सिंह || VVI Total Objective
    7. ओ सदानीरा - जगदीशचंद्र माथुर || VVI Total Objective
    8. सिपाही की माँ - मोहन राकेश || VVI Total Objective
    9. प्रगीत और समाज - नामवर सिंह || VVI Total Objective
    10. जूठन - ओप्रकाश वाल्मीकि || VVI Total Objective
    11. हँसते हुए मेरा अकेलापन - मलयज || VVI Total Objective
    12. तिरिक्ष - उदय प्रकाश || VVI Total Objective
    13. शिक्षा - जिद्दू कृष्णमूर्ति || VVI Total Objective

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी से आपलोग याद करेंगे तो आपको पक्का इस चैप्टर ( हँसते हुए मेरा अकेलापन डायरी से कोई भी ऑब्जेक्टिव नहीं छूटेगा बस आपको इन ओब्जेक्टिवेस को याद करने की आवश्यकता है |

    अगर आपलोगों को यह जानकारी अच्छी लगी तो इस post को अपने सभी दोस्तों के पास नीचे दिए गए शेयर बटन से शेयर जरुर करें ताकि उनलोगों को भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad