सिपाही की माँ - मोहन राकेश || VVI Total Objective Question & Answers

यहाँ आपलोगों को हम class 12th के सिपाही की माँ एकांकी का पूरा ऑब्जेक्टिव question और answers बतलाने वाले हैं जिससे की आपको बोर्ड एग्जाम की तयारी करने में मदद मिल जाए और आप ज्यादा से ज्यादा मार्क्स अंग्रेजी में ला सके

आपलोग भी यह बात जानते हैं की बोर्ड एग्जाम में कोरोना काल में 100 ऑब्जेक्टिव पूछे जा रहे थे और इस बार भी आपसे 2024 वार्षिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से आपको सिर्फ 50 ऑब्जेक्टिव का जवाब देना है , अगर आपने 44-45 भी सही मार दिया तो आपका अच्छा मार्क्स score हो जाएगा |

इसलिए ऑब्जेक्टिव बहुत जरुरी है , इस पर आप फोकस अवश्य करे साथ में सब्जेक्टिव पर भी ध्यान देते रहे | तो आइये जानते हैं सिपाही की माँ एकांकी का सारा ऑब्जेक्टिव question & answers के बारे में 👇👇


BSEB Exam Preparation 2024
Bihar Board Class 12th Lesson wise All Objectives
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For Hindi Story
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For Hindi Poem
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For English Story
Bihar Board, Class 12th Total Objective Question For English Poem

sipahi ki maa vvi total objective question answer,class 12th hindi 100 marks objective question answer,sipahi ki maa vvi objective class 12th

    सिपाही की माँ (Objective Question Answer)

    1. सिपाही की माॅ कहानी के लेखक कौन हैं ?
    उत्तर :--- मोहन राकेश
    2. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ ?
    उत्तर :--- 8 जनवरी 1925
    3. मोहन राकेश का निधन कब हुआ ?
    उत्तर :--- 3 दिसंबर 1972
    4. मोहन राकेश का जन्म-स्थान कहां हैं ?
    उत्तर :--- अमृतसर ,पंजाब
    5. मोहन राकेश का बचपन का नाम क्या था ?
    उत्तर :--- मदन मोहन गुगलानी
    6. मोहन राकेश के माता-पिता का नाम क्या था ?
    उत्तर :--- बच्चन कौर एवं करमचंद गुगलानी
    7. मोहन राकेश के पिता किस व्यवसाय से संबंधित थे ?
    उत्तर :--- वकील
    8. मोहन राकेश ने एम० ए० किस विषय से किया ?
    उत्तर :--- संस्कृति
    9. मोहन राकेश ने एम० ए० कहा से किये थे ?
    उत्तर :--- लाहौर
    10. मोहन राकेश ने ओरिएंटल काॅलेज से एम० ए० किस विषय से किये थे ?
    उत्तर :--- हिंदी
    11. मोहन राकेश किस विश्वविद्यालय के अध्यापक रहे ?
    उत्तर :--- दिल्ली विश्वविद्यालय
    12. मोहन राकेश किस वर्ष सारिका के संपादक रहे ?
    उत्तर :--- 1962 ई० में
    13. मोहन राकेश की कहानियां :------
    उत्तर :--- इंसान के खंडहर, नए बादल, जानवर और जानवर, एक और जिंदगी, वारिस
    14. मोहन राकेश की उपन्यास इस प्रकार हैं :------
    उत्तर :--- अंधेरे बंद कमरे , न आनेवाला कल, अंतराल
    15. मोहन राकेश कि नाटक इस प्रकार हैं:-
    उत्तर :--- आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस, आधे अधूरे
    16. मोहन राकेश द्वारा अनुवाद किये गए लेख:-
    उत्तर :--- मृच्छकटिकम्, अभिज्ञान शाकुन्तलम् एक औरत का चेहरा
    17. सिपाही की माॅ क्या है ?
    उत्तर :--- एकांकी
    18. सिपाही की माॅ एकांकी किस पुस्तक से लिया गया हैं ?
    उत्तर :--- अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
    19. एकांकी का अर्थ क्या है ?
    उत्तर :--- एक अंक की बहुत छोटी रचना
    20. सिपाही की माॅ कहानी में किस विश्वयुद्ध के बारे में चर्चा हैं ?
    उत्तर :--- द्वितीय विश्वयुद्ध
    21. सिपाही की माॅ कहानी में किस देश के लडाई के बारे में हैं ?
    उत्तर :--- बर्मा
    22. सिपाही की माॅ में कुल कितने पात्र हैं ?
    उत्तर :--- आठ पात्र
    23. मानक की माॅ का नाम क्या था ?
    उत्तर :--- बिशनी
    24. मानक की बहन का नाम क्या था ?
    उत्तर :--- मुनी
    25. बर्मा से कितने लडकियां गावं में आए थे ?
    उत्तर :--- दो
    26. 'हरफ' का अर्थ क्या हैं ?
    उत्तर :--- अक्षर
    27. 'क्रिस्टान' का अर्थ क्या हैं ?
    उत्तर :--- ईसाई
    28. 'मुटियार' का अर्थ क्या हैं ?
    उत्तर :--- जवान
    29. सिपाही को मारने कौन उसके घर तक गया ?
    उत्तर :--- मानक
    30. बिशनी और मुनी को किसका इंतज़ार था ?
    उत्तर :--- मानक के चिट्ठी का
    31. मानक बर्मा किस मार्ग से जाता था ?
    उत्तर :--- जलमार्ग से
    32. किस पाठ से उद्धृत है- 'यह भी हमारी तरह गरीब है' |
    उत्तर :--- सिपाही की माॅ


    मोहन राकेश के बारे में

    मोहन राकेश का जन्म 8 जनवरी 1925 को जंडीवाली गली , अमृतसर पंजाब में हुआ था | इनके बचपन का नाम मदन मोहन गुगलानी था | इनके माता का नाम बच्चन कौर एवं पिता का नाम करमचंद गुगलानी था जो की पेशा से वकील थे | इनका निधन 3 दिसम्बर 1972 को हुआ | इन्होने लाहौर से संस्कृत में एम ए किया | सारिका के कार्यालय में नौकरी | इन्होने यहाँ जो सिपाही की माँ एकांकी दिया है ये अंडे के छिलके और अन्य एकांकी से लिया गया है जो की 1973 में प्रकाशित किया गया है | मोहन राकेश बीसवी शती के उतरवर्ती युग के प्रमुख कथाकार एवं नाटककार थे | इस एकांकी में 8 पात्र हैं जिसमें से बिशनी , मुन्नी , कुंती , दीनू  , 1 लड़की , 2 लड़की , मानक , सिपाही थे |


    Class 12th Hindi All Story Objective Chapter wise

    1. बातचीत - बालकृष्ण भट्ट || VVI Total Objective
    2. उसने कहा था - चंद्रधर शर्मा गुलेरी || VVI Total Objective
    3. सम्पूर्ण क्रांति - जयप्रकाश नारायण || VVI Total Objective
    4. अर्धनारीश्वर - रामधारी सिंह दिनकर || VVI Total Objective
    5. रोज - सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय || VVI Total Objective
    6. एक लेख और एक पत्र - भगत सिंह || VVI Total Objective
    7. ओ सदानीरा - जगदीशचंद्र माथुर || VVI Total Objective
    8. सिपाही की माँ - मोहन राकेश || VVI Total Objective
    9. प्रगीत और समाज - नामवर सिंह || VVI Total Objective
    10. जूठन - ओप्रकाश वाल्मीकि || VVI Total Objective
    11. हँसते हुए मेरा अकेलापन - मलयज || VVI Total Objective
    12. तिरिक्ष - उदय प्रकाश || VVI Total Objective
    13. शिक्षा - जिद्दू कृष्णमूर्ति || VVI Total Objective

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी से आपलोग याद करेंगे तो आपको पक्का इस चैप्टर ( सिपाही की माँ एकांकी से कोई भी ऑब्जेक्टिव नहीं छूटेगा बस आपको इन ओब्जेक्टिवेस को याद करने की आवश्यकता है |

    अगर आपलोगों को यह जानकारी अच्छी लगी तो इस post को अपने सभी दोस्तों के पास नीचे दिए गए शेयर बटन से शेयर जरुर करें ताकि उनलोगों को भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad