Bihar Post Matric Scholarship Online 2022-23 For SC/ST Students | Registration | Login | Apply

PART 1

यहाँ आपलोगों को हम Bihar Post Matric Scholarship के बारे में बतलाने वाले हैं की यह scholarship क्या है ,Eligibility क्या-क्या है , इसमें क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए , इस scholarship को हम कैसे सही तरीके से भर सकते हैं etc. | जैसा की आपने इस post के title को पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा की यह अभी सिर्फ SC/ST students के लिए ही open हुआ है |

लेकिन घबराये नहीं अगर आप BC/EBC students है तो आपके लिए भी यह scholarship जल्द ही open वाला है क्युकी वेबसाइट पर इसके बारे में मेंशन किया हुआ है तो आइये इस scholarship के बारे में जानते हैं 👇👇


Bihar Post Matric Scholarship SCST 2022-23,bihar scholarship online,bihar post matric scholarship 2022-23,bihar post matric scholarship 2022 apply

    Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students

    Post Name Bihar Post Matric Scholarship Online 2022-23 For SC/ST Students | Registration | Login | Apply
    Category Bihar Board
    Name of the Authority Bihar Government
    Eligible Students Click here
    Online Apply Click here
    Student's Login Click here
    Check Your Application Status Click here
    List of Finalize Students Click here
    Online Start Date Already Started For SC/ST
    Online Last Date 31 January 2023 (For SC/ST) Infoshashikant
    Official Website PMS (Post Matric Scholarship)


    What is Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students ?

    आपको बताते चले की ये उन students के लिए है जो इस 2022-23 सेशन में या तो कहीं पर किसी भी course में एडमिशन लिए हो या पहले से किसी Course में हो लेकिन इस 2022-23 सेशन में आप 2nd year/3rd year/4th year में हो जैसा आपका course हो |

    जैसे की मान लीजिये की आप 2021 में Inter में एडमिशन लिए हो या Diploma / ITI तो अभी आप इस 2022-23 सेशन में आप 2nd year में गए तो आप इस 2nd year के बेसिस पर आप इसे भर सकते हैं |

    यह scholarship अभी सिर्फ SC/ST students के लिए ही open हुआ है , BC/EBC students के लिए भी जल्द open होने वाला है , अधिक जानकारी के लिए नीचे अधिक पढ़े |

    What's Eligibility of Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students ?

    1. आपकी जाती SC/ST होनी चाहिए |
    2. आप बिहार के नागरिक होने चाहिए |
    3. आप बिहार के ही किसी प्राइवेट / सरकारी संस्था में किसी भी course में एडमिशन लिए हो या अभी इस सेशन के अनुसार आप 2nd year/3rd year / 4th year में हो ताकि उसके बेसिस पर आप इस scholarship को भर सके |

    बस ये अगर आपके पास में है तो आप इस scholarship को भरने के लिए बिलकुल योग्य हैं |

    Which Documents Required to Apply this Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students ?

    1. Active Mobile Number
    2. Active Email id
    3. Your Aadhar Card
    4. Your Bank Passbook
    5. Income Certificate (Your document must be in PDF format and from 2022)
    6. Residential Certificate (Your document must be in PDF format and from 2022)
    7. Caste Certificate (Your document must be in PDF format and from 2022)
    8. Admission Receipt (Original Documents in PDF format)
    9. Back Year/Course Result (Original Documents in PDF format)

    How to Apply Bihar PMS Online 2022-23 For SC/ST Students ?

    Note :- एक बात ध्यान वैसे SC/ST students जो पिछले साल के 2019-20 या 2020-21 या 2021-22 में से तीनो या किसी एक में आपने Post Matric Scholarship को भरा था तो आपको इस scholarship के भरने के लिए आपको फिर से Registration करने की जरुरत नहीं है आपका पिछले साल का ही User id और Password इस वाले में काम आएगा | आप नीचे दिए हुए Login प्रोसेस से पढ़े |

    तो नए user जो अभी तक Post Matric Scholarship को रजिस्ट्रेशन किये हैं ना ही इस वाले में और ना ही पिछले साल वाले scholarship में तो आप पहले रजिस्ट्रेशन करें 

    1. सबसे पहले आप Apply Now पर क्लिक करे |

    2. अब आप तीनो बॉक्स में टीक लगाकर  Continue...  वाले बटन पर क्लिक करे |

    3. अब आप दिए गए सारे बॉक्स में अपने अनुसार भरकर सबसे नीचे  Next  वाले बटन पर क्लिक करना है |

    Bihar Post Matric Scholarship SCST 2022-23,bihar scholarship online,bihar post matric scholarship 2022-23,bihar post matric scholarship 2022 apply

    अब सही है तो आगे बढे जाए तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर और email id पर मैसेज में user id और password मिल जाएगा |

    अब आये लॉग इन कर आगे के प्रोसेस को जानते हैं |

    1. सबसे पहले Login पर क्लिक करें |

    2. अब अपना User id और Password डालकर लॉग इन करें |

    3. अब सबसे ऊपर दिख रहे  Update Personal Details  के बॉक्स पर क्लिक करें |

    यहां आपसे आपका नाम , पता, पेशा इत्यादि पूछा जाएगा जिसे आप भरकर नीचे दिए गए Update वाले बटन पर क्लिक कर Go to home वाले बटन से वापस आ जाए |

    4. अब आप ऊपर दिए गए  Bank details  वाले बॉक्स पर क्लिक करें |

    इसमें अपना नाम का बैंक खाता का ब्यौरा डाल दें जो मांग रहा है और फिर Update वाले बटन पर क्लिक कर Go to home वाले बटन से वापस आ जाए |

    5. अब आपको  Certificate details  वाले बॉक्स पर क्लिक करना है |

    यहाँ आपको एक-एक करके अपना Caste, Income और Residential certificate अपलोड करना है PDF रूप में और सभी का details भरना जो माँगा जा रहा है |

    नोट :- याद रखे की एक बार में एक सेक्शन को भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद उसके नीचे दिए गए  Update and Save details  वाले बटन पर क्लिक कर दें उसके बाद ही दूसरा सेक्शन में जाए |

    इस तरह से जाती , आय और आवासीय को डालने के बाद आपको नीचे दिए गए  Go to home  वाले बटन के द्वारा home पेज पर आ जाना है |

    Bihar Post Matric Scholarship SCST 2022-23,bihar scholarship online,bihar post matric scholarship 2022-23,bihar post matric scholarship 2022 apply

    इस तरह से आपका काम ख़त्म हो गया , अब आपको wait करना है आप वही स्क्रीन पर नीचे में सारे ऑप्शन में verified हो जाएगा तभी आप scholarship के लिए apply कर सकते हैं | इसलिए आपको रोज लॉग इन कर देखते रहना है की सारा verified हुआ या नहीं |

    जब आपका application verify हो जाएगा तो आप लॉग इन करेंगे तो आपको नीचे कुछ इस तरह लिखा हुआ मिलेगा Certificate & Bank A/C Verification Dashboard जिस पर आपको क्लिक करना है तो आपको दिख जाएगा की मेरा सारा verify हो गया या नहीं जैसा नीचे फोटो में देख सकते हैं 👇



    इस तरह से आपका 75% काम scholarship apply का हो चूका है , अब आगे की जानकारी के लिए Part 2 आर्टिकल को पढ़े |


    Some Important Links for PMS Online 2022-23 Students

    Online Apply Click here
    Student's Login Click here
    Eligible Students Click here
    Check Your Application Status Click here
    List of Finalize Student Click here
    Official Website PMS (Post Matric Scholarship)


    निष्कर्ष

    Friends, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |

    और हाँ , इस post को शेयर करना ना भूले ताकि other students को भी इस post के माध्यम से हेल्प मिल सके |

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad